Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 12 जनवरी को मिले एक युवक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए इस मामले में मृतक के जीजा और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पत्नी के अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या की गई थी।
Greater Noida News
आपको बता दें कि विगत 12 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 क्षेत्रांतर्गत ग्रीन बेल्ट ककराला पुस्ता से एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की शिनाख्त विपिन के रुप में हुई थी। इस मामले में परिजन शुरू से ही विपिन की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर कर रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरेापियों में एक का नाम जानी तथा दूसरे का नाम श्यामवीर है। जानी मूल रूप से बुलंदशहर के गांव नंगला जगत का रहने वाला है जबकि श्यामवीर कन्नौज के गांव हसनापुर का निवासी है। हत्याकांड को लेकर पुलिस द्वारा की गई जांच में बेहद चौंकाने वाली बात प्रकाश में आई है। युवक विपिन की हत्या उसके ही रिश्ते के जीजा ने अपने साथी के साथ मिलकर की।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि हत्यारोपी जानी को शक था कि विपिन के अपनी चचेरी बहन से संबंध है। इसी का बदला लेने के लिए जानी ने अपने दोस्त श्यामवीर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
घटना वाली रात हत्यारोपी जानी ने विपिन को यह कहकर बुलाया कि साथ में बैठकर पार्टी करेंगे। सभी ने साथ बैठकर शराब पी। नशा होने के बाद जब विपिन ने घर जाने में असमर्थता जताई तो जानी और श्यामवीर ने उसको यह कहकर बाइक पर बैठा लिया कि वह उसे घर छोड़ देंगे। कुछ दूर चलने के बाद दोनों ने बाइक पर ही रस्सी से गला दबाकर विपिन की हत्या कर दी और शव को ग्रीन बेल्ट में फेंक दिया। दाे दिन तक शव ग्रीन बेल्ट में पड़ा रहा।
दस जनवरी को हत्या हुई थी, जबकि शव 12 जनवरी को पुलिस को मिला। विपिन मूल रूप से अलीगढ़ के गांव खेड़िया सुजातपुर का रहने वाला था। उसकी एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। विपिन की हत्या करने के बाद आरोपित जानी व श्यामवीर ने उसके खाते से आठ हजार रुपये की रकम निकाल ली और रकम का बंटवारा कर लिया। विपिन का फोन भी आरोपितों ने अपने पास ही रख लिया था। रकम व मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।
फ्लैट बॉयर्स से धोखाधड़ी करने वाले सुपरटेक के मालिक को मिली जमानत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।