Site icon चेतना मंच

जेवर एयरपोर्ट के पास की कीमती जमीन पर ठगों की नजर, खुला बड़ा मामला

Jewar Airport

Jewar Airport

Jewar Airport:  ग्रेटर नोएडा के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट बनने से एयरपोर्ट के आसपास जमीन के रेट आसमान छू रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट के पास की जमीन के भाव पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र NCR के मुकाबले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। तेजी से रेट बढ़ने के कारण देश भर के बड़े-बड़े ठगों की नजर जेवर एयरपोर्ट के आसपास की जमीन पर टिकी हुई है। हाल ही में एक बड़े ठग की गिरफ्तारी से यह खुलासा हुआ है कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में ठग सक्रिय हैं।

इलाहाबाद के ठग का बड़ा खुलासा

इलाहाबाद (प्रयागराज) में करोड़ों रूपए की ठगी करने वाले एक ठग ने जेवर एयरपोर्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। प्रयागराज ने हाल ही में एक बड़े ठग गिरोह के मुखिया को पकड़ा है। इस चर्चित ठग को पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है। प्रयागराज पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रोपर्टी-शेयर में निवेश के नाम पर 400 करोड़ रुपये की ठगी के मुख्य आरोपी अभिषेक द्विवेदी ने पुलिस रिमांड पर कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह निवेशकों से पैसे लेकर जमीन और फ्लैट में निवेश करता था। तीन माह पहले उसने ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास करीब तीन बीघा जमीन को 100 करोड़ में खरीदने की डील की थी, इसके लिए उसने बीस करोड़ रुपये एडवांस के तौर पर दिए थे। रजिस्ट्री होने के बाद यहां पर फ्लैट बनाने थे।

बीते छह जून को शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे निहारिका वेंचर्स के एमडी अभिषेक को पुलिस ने 20 जुलाई को पानीपत से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूछताछ न होने के कारण पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगाकर 48 घंटे का पुलिस रिमांड मांगा था। इस पर कोर्ट ने आरोपी अभिषेक, को सात घंटे पुलिस कस्टडी में ले जाने की मंजूरी दी थी।

प्रोपर्टी डीलरों के नाम भी बताए

प्रयागराज के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में ठग सरगना अभिषेक द्विवेदी ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कुछ प्रोपर्टी डीलरों के नाम भी बताए हैं। इन्हीं प्रोपर्टी डीलरों ने ठगी के पैसों से जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन खरीदने में उसकी मदद की थी। प्रयागराज पुलिस ने प्रोपर्टी डीलरों की जानकारी ग्रेटर नोएडा पुलिस को दे दी है। सबको पता है कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास की सारी जमीन सरकारी जमीन है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) पूरी जमीन का अधिग्रहण कर चुका है। फिर भी ठग जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन खरीदकर अवैध रूप से बेचने का काला कारोबार चला रहे हैं। Jewar Airport

नोएडा में अगवा किशोरी हुई गर्भवती, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version