Noida News : नोएडा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के छलेरा गांव से अगवा हुई किशोरी को पुलिस ने ढूंढ लिया है। किशोरी को उसके रिश्ते में मामा लगने वाले युवक ने अगवा किया था। इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई है। पुलिस ने इस मामले में बलात्कार की धारा जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला? Noida News
थाना सेक्टर-39 के पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 30 जून को एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी (14 वर्षीय) नाबालिक बेटी घर से लापता है। महिला के अनुसार उसकी बेटी घर से कपड़े सिलवाने को कहकर निकली थी। लेकिन घर नहीं लौटी थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक सूचना के आधार पर किशोरी को सेक्टर-37 बस स्टैंड के पास से बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उसे अगवा करने वाले सौरव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी को हिरासत में भेजा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने किशोरी के साथ बलात्कार करने की बात स्वीकार की है। किशोरी का डाक्टरी परीक्षण करवाया गया तो पता चला कि वह गर्भवती है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। Noida News
नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के नागरिकों को होगा बड़ा फायदा, एक्वा मेट्रो में लगेगा नया सिस्टम
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।