Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में अचानक चीख-पुकार मच गई। हर तरफ चीख-पुकार का शोर सुनाई दे रहा था। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना दनकौर (Dankaur) क्षेत्र में एक बड़े हादसे के बाद ग्रेटर नोएडा में चीख-पुकार मची। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था।
रजवाहे में गिरी स्कूल वैन
कासना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बागपुर एवं सलेमपुर बीच स्कूल जा रही एक वैन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बने नाले में गिर गई। उसमें सवार छह स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया और बिलासपुर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। स्कूल वैन थाना दनकौर क्षेत्र के एमबीए पब्लिक स्कूल ग्राम सलीमपुर की थी जिसमें दो अध्यापक और 9 बच्चे सवार थे। स्कूल वैन ग्राम बागपुर के पास अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वैन सीधे नाले में जा गिरी। नाले के किनारे कोई सुरक्षा दीवार या रेलिंग नहीं थी, जिस कारण यह हादसा हुआ। घायल बच्चों को चोटे आई है। उनके सिर, हाथ और पैर में चोट लगी है। सभी बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
Greater Noida News :
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में सडक़ किनारे सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं, जिससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं, घटना के अभिभावकों में भी हादसे के बाद रोष देखा गया। उन्होंने स्कूल प्रशासन और वाहन चालक की लापरवाही को लेकर सवाल उठाए। Greater Noida News :
नोएडा हिन्दी खबर, 24 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।