लालबागचा राजा में पहुंचे जाह्नवी-सिद्धार्थ, भीड़ में परेशान हुईं एक्ट्रेस, तो लोग बोले…

लालबागचा राजा में पहुंचे जाह्नवी-सिद्धार्थ, भीड़ में परेशान हुईं एक्ट्रेस, तो लोग बोले…
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:14 PM
bookmark
मुंबई का लालबागचा राजा गणेशोत्सव हर साल बॉलीवुड सितारों को अपनी ओर खींचता है। इस बार ‘परम सुंदरी’ फिल्म के लीड स्टार्स जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बप्पा के दरबार में पहुंचे। जैसे ही दोनों ने भीड़ के बीच प्रवेश किया, वहां मौजूद फैन्स का उत्साह देखते ही बन रहा था। हालांकि इस दौरान जाह्नवी थोड़ी अनकंफर्टेबल और परेशान दिखाई दीं।

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जाह्नवी कपूर भीड़ में आगे बढ़ रही हैं और उनके चेहरे के हावभाव साफ बताते हैं कि वह असहज महसूस कर रही थीं। उनके ठीक पीछे सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आए। वीडियो वायरल होते ही फैन्स ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए।

लोगों की प्रतिक्रिया

एक यूज़र ने कमेंट किया, “ऐसी भीड़ में क्यों भेजा, अगर वह अनकंफर्टेबल हैं तो?” वहीं दूसरे ने लिखा, “जाह्नवी को देख कर लग रहा है कि वह बहुत अजीब महसूस कर रही थीं।” कुछ लोगों ने यह भी सराहा कि दोनों सितारे वीआईपी एंट्री से नहीं गए बल्कि आम भक्तों की तरह लाइन में लगे।

फिल्म ‘परम सुंदरी’ पर भी चर्चा

गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी इस शुक्रवार रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान इसकी तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस से की जा रही है। इस पर जाह्नवी ने कहा था कि दीपिका ने उस फिल्म में तमिलियन किरदार निभाया था, जबकि वह परम सुंदरी में केरल से हैं। वहीं सिद्धार्थ ने कहा कि अगर कम्पैरिजन हो रहा है तो यह उनके लिए एक कॉम्प्लीमेंट है।

बप्पा से मांगा आशीर्वाद

फिल्म की रिलीज से पहले दोनों स्टार्स ने लालबागचा राजा के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। जाह्नवी और सिद्धार्थ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Snehkumar Zala (@sneyhzala)

रियल एस्टेट का बड़ा दांव: सोनू सूद ने 2012 में खरीदा फ्लैट बेचकर पाया तगड़ा मुनाफा, जानें कीमत!

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

रियल एस्टेट का बड़ा दांव: सोनू सूद ने 2012 में खरीदा फ्लैट बेचकर पाया तगड़ा मुनाफा, जानें कीमत!

रियल एस्टेट का बड़ा दांव: सोनू सूद ने 2012 में खरीदा फ्लैट बेचकर पाया तगड़ा मुनाफा, जानें कीमत!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Aug 2025 02:27 PM
bookmark
मुंबई के महालक्ष्मी में करोड़ों का सौदा: बॉलीवुड एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद ने मुंबई के पॉश इलाके महालक्ष्मी में अपनी लग्ज़री प्रॉपर्टी बेच दी है। यह डील कुल 8.10 करोड़ रुपये में हुई है। यह फ्लैट लोखंडवाला मिनर्वा (Lokhandwala Minerva) प्रोजेक्ट में स्थित है, जो नरीमन प्वाइंट, वर्ली और लोअर परेल जैसे बिज़नेस हब्स के करीब है।

1,247 sq.ft. कारपेट एरिया वाला फ्लैट

सोनू सूद का यह फ्लैट लगभग 1,247 स्क्वायर फीट (116 sq.m.) कारपेट एरिया और करीब 1,497 sq.ft. ल्ट-अप एरिया का है। इस डील में दो कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं। इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री अगस्त 2025 में हुई, और सरकारी दस्तावेज़ के मुताबिक इसके लिए 48.60 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई।

2012 की इन्वेस्टमेंट बनी जैकपॉट

सोनू सूद ने यह फ्लैट साल 2012 में 5.16 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब इसे बेचकर उन्होंने लगभग 3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यानी 12 साल पुरानी इन्वेस्टमेंट ने उन्हें शानदार रिटर्न दिया है।

फिल्मों से लेकर रियल एस्टेट तक

सोनू सूद ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में तमिल फिल्मों से की थी और 2002 में फिल्म शहीद-ए-आजम से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्हें पूरे देश में असली पहचान फिल्म दबंग (2010) और सिम्बा (2018) से मिली। सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि अब प्रॉपर्टी डील्स में भी वह चर्चा में रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने के बाद वे समाजसेवा के लिए भी जाने जाते हैं। सलमान खान के घर पधारे बप्पा, पूरे परिवार ने साथ में की आरती, फैंस बोले- यही है इंस्पिरेशन

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

सलमान खान के घर पधारे बप्पा, पूरे परिवार ने साथ में की आरती, फैंस बोले- यही है इंस्पिरेशन

सलमान खान के घर पधारे बप्पा, पूरे परिवार ने साथ में की आरती, फैंस बोले- यही है इंस्पिरेशन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Aug 2025 09:13 AM
bookmark
गणेश चतुर्थी पर सलमान खान के घर बप्पा का आगमन: 27 अगस्त 2025 को देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों के घरों में भी बप्पा का आगमन हुआ। इस बार सलमान खान ने भी अपने पूरे परिवार के साथ गणेश चतुर्थी का स्वागत किया। हर साल की तरह इस बार भी भाईजान के घर पर बप्पा की आरती और पूजा-अर्चना की गई, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।

सलमान खान ने माता-पिता संग की बप्पा की आरती

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सबसे पहले सलमान खान के माता-पिता—सलीम खान और सलमा खान—बप्पा की आरती करते नजर आए। इसके बाद सलमान खान ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बप्पा के चरणों में दीप जलाया और आरती गाई। इस मौके पर खान परिवार के करीबी मेहमान भी मौजूद रहे।

सेलिब्रेशन में पहुंचे बॉलीवुड सितारे

इस खास मौके पर अभिनेता रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और बच्चों के साथ सलमान खान के घर पहुंचे। सभी ने मिलकर बप्पा की आरती की और त्योहार की खुशियां बांटी। इस दौरान पूरे घर में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

फैंस ने जमकर की भाईजान की तारीफ

सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा—“यह शख्स हर धर्म का सम्मान करता है।” तो किसी ने उन्हें “सच्चा इंस्पिरेशन” बताया। वहीं कई फैंस ने उन्हें प्यार जताते हुए लिखा—“भाईजान हमेशा दिल जीत लेते हैं।”
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान पिछली बार फिल्म सिकंदर में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब वह अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में वह कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभाते दिखेंगे। यह फिल्म 2020 में हुई इंडो-चाइना वार की सच्ची घटना पर आधारित है। इसके अलावा सलमान खान फिलहाल अभी कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं। Bigg Boss 19: स्पेशल पावर ने खेला बड़ा गेम, इस कंटेस्टेंट का कप्तान बनने का सपना टूटा!

संबंधित खबरें