Top 10 Richest Actors 2023 : कौन हैं बॉलीवुड के दस सबसे अमीर एक्टर्स?

IMG 20230707 WA0000
Who is the most wealthy?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:53 AM
bookmark
By: Anuradha Audichya, 7 July, Bollywood Top 10 Richest Actors 2023 : Bollywood के सुपरस्टार्स की फ़िल्में न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जाती हैं और उन films के एक्टर्स को उनके काम के जरिये ही एक ख़ास पहचान भी मिल पाती है। फिलहाल आज हम उन एक्टर्स की बात करेंगें जिन्हें हाल ही में दस Bollywood Richest Actors की लिस्ट में शामिल किया गया है।  

10. Ranveer Singh -

फिल्मों में अपने सशक्त रोल और अतरंगी फैशन सेंस के लिए पहचाने जाने वाले Ranveer Singh की इस समय नेट वर्थ 245 करोड़ है। वे सिर्फ फिल्मों को साइन करके ही नहीं बल्कि कई सारे Brands के साथ collaboration करके और अपने बिज़नेस के जरिये भी मोटी कमाई करते हैं।  

9. Ajay Devgan -

Bollywood फिल्मों में अक्सर एक गंभीर किरदार निभाने वाले अजय देवगन 534 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं। फिल्मों में एक्टर होने के साथ वे खुद एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं। इसके अलावा बड़े ब्रांड्स का प्रचार करना और रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट भी उनकी अच्छी कमाई का जरिया है।  

8. Ranbir Kapoor -

फिल्मों में मशहूर कपूर खानदान से आने वाले रणबीर कपूर ने अपने गुड लुक्स और कपूर फैमिली की पहचान के चलते काफी फिल्मों में जगह बनाई है। वर्तमान समय में वे एक फ़िल्म के लिए औसतन 70 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेते हैं। उनकी नेट वर्थ पर नज़र डालें तो यह 598 करोड़ है।  

7. Saif Ali Khan -

कुल 1180 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक और पटौदी खानदान से आने वाले सैफ ने Bollywood में एक लम्बा समय बिताया है। न केवल फ़िल्में बल्कि एक प्रोडक्शन हाउस में साझेदारी, रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट और ब्रांड्स का प्रचार आदि सैफ अली खान की कमाई का जरिया हैं।  

6. Aamir Khan -

Bollywood में Mr. Perfectionist के नाम से मशहूर आमिर खान ने कई ऐसी बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं जिन्हें दशकों बाद भी आज याद किया जाता है। वैसे तो वे साल में एक या दो से ज्यादा फ़िल्में नहीं साइन करते हैं लेकिन उनके कामर्शियल ब्रांड्स एडवरटाइजिंग और प्रोडक्शन वेंचर से उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। इस समय उनकी कुल संपत्ति 1862 करोड़ है।  

5. Akshay Kumar -

Bollywood में खिलाड़ी के नाम से पहचान हासिल करने वाले अक्की अपनी फिटनेस, अनुशासन और हर तरह की फ़िल्मों में बेहतेरीन किरदार निभाने वाले हीरो के तौर पर जाने जाते हैं। इसके अलावा वे कई नामी ब्रांड्स के एम्बैसेडर भी हैं।

Top 10 Richest Actors 2023

2591 करोड़ की नेट वर्थ के मालिक अक्षय बॉलीवुड के highest paid actors की लिस्ट में भी शामिल हैं। उन्होंने एक प्रोडक्शन बिजनेस में भी हिस्सेदारी ले रखी है।  

4. Salman Khan -

देश में हर किसी के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान की फैन फॉलोइंग लाखों -करोड़ों में हैं और उन्हें यह शोहरत मिली है उनकी हिट मूवीज से। अगर उनकी नेट वर्थ की बात की जाए तो वे 2910 करोड़ के मालिक हैं। फिल्मों, टीवी शो, ब्रांड के प्रचार के साथ -साथ सलमान एक सफल प्रोडक्शन हाउस SKF (Salman Khan Films) भी चलाते हैं।  

3. Hrithik Roshan -

हिंदी फिल्मों में अपनी डांसिंग स्किल्स और गुड लुक्स के जरिये बेहद जल्द पहचान और सफलता पाने वाले ऋतिक रोशन आज 3101 करोड़ के मालिक हैं। वे कई स्पोर्ट्स ब्रांड्स (कपड़े और शूज आदि ) के एम्बैसेडर हैं। उनका खुद के भी स्पोर्ट ब्रांड का बिज़नेस हैं।  

2. Amitabh Bachhan -

सदी के महानायक और बिग बी जैसे नाम से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले बच्चन परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन इस लिस्ट (Top 10 Richest Actors 2023) में नंबर दो पर आते हैं। Firstcry, Bikaji, Navratan जैसे बड़े ब्रांड्स का हिस्सा रहे अमित जी ने टेलीवीज़न के पसंदीदा शो कौन बनेगा करोड़पति से भी अच्छी फीस लेते हैं। इसके अलावा वे टेक्नोलॉजी जैसे फील्ड में भी इन्वेस्टमेंट करते हैं। एक फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी के सहभागी अमिताभ बच्चन इस समय 3201 करोड़ की नेट वर्थ के मालिक हैं।  

1. Shahrukh Khan -

Bollywood के king कहे जाने वाले शाहरुख़ यहाँ (Top 10 Richest Actors 2023)भी एक king की तरह नंबर one पर मौजूद हैं। वे इस समय के सबसे अमीर बॉलीवुड एक्टर हैं जिसकी नेट वर्थ 6142 करोड़ है। वे red chilli films प्रोडक्शन के मालिक हैं और कई ब्रांड्स का प्रचार करके मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट में भी king khan काफी तगड़ा इन्वेस्टमेंट करते हैं।   इन सभी बॉलीवुड एक्टर्स में आपका पसंदीदा एक्टर कौन है? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

Bollywood : अमिताभ ने अनजान व्यक्ति को कहा, सवारी के लिए शुक्रिया दोस्त

#bollywood #bollywoodnews #salmankhan #shahrukhkhan #amitabhbachhan #chetnamanch #bignews
अगली खबर पढ़ें

Don 3- अमिताभ, शाहरूख के बाद अब ये अभिनेता बनेगा डॉन

Picsart 23 07 06 15 55 36 963
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:56 PM
bookmark
By: Supriya Srivastava, 6 July, Bollywood
Don 3 Announcement: डॉन (1978) में अमिताभ बच्चन और डॉन 2 (2006) में शाहरुख खान को कास्ट करने के बाद अब डॉन 3 के लिए नई पीढ़ी से एक नए चेहरे का नाम डिसाइड कर लिया गया है। बॉलीवुड की ताजा खबरों के अनुसार डॉन 3 की स्क्रिप्ट स्टोरी लिखी जा चुकी है और इसके लिए स्टारकास्ट भी लगभग डिसाइड किए जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऑन स्क्रीन भाई-बहन का किरदार निभा चुके रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा, डॉन 3 में बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे।

डॉन 3 (Don 3) के लिए शाहरुख, अमिताभ को भी किया गया था अप्रोच

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म निर्माता डॉन 3 (Don 3) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ एक नए स्टार को एक साथ पर्दे पर लाने के बारे में सोच रहे थे। लेकिन बाद में शाहरुख खान इसके लिए तैयार नहीं हुए। हालांकि डॉन 2 में शाहरुख खान के साथ नजर आई अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra in Don3) ने डॉन 3 के लिए भी हामी भर दी है।

रणवीर सिंह के बर्थडे (Ranveer Singh Birthday) पर होना था फिल्म का अनाउंसमेंट -

आज यानी 6 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh Birthday) का बर्थडे है। 6 जुलाई 1985 को जन्मे अभिनेता आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। खबरों के अनुसार आज अभिनेता रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर ही फिल्म डॉन 3 का अनाउंसमेंट किया जाना था। इसके लिए एक वीडियो भी तैयार कर लिया गया था। लेकिन अब इसे अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि डॉन 3 की अनाउंसमेंट डेट को आगे बढ़ाने की एक वजह यह भी है कि आज साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार का टीजर (South Superstar Prabhash Movie Salaar Teaser) रिलीज किया गया है। ऐसे में एक ही दिन पर फिल्म की अनाउंसमेंट करना एक अच्छा आइडिया नही साबित होता, शायद यही वजह है कि अब फिल्म की अनाउंसमेंट अगस्त महीने में की जाएगी। फिलहाल अभी अभिनेता रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani kii Prem Kahaani) के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह को बड़े पर्दे पर डॉन के रूप में देखने के लिए आप कितना उत्साहित है, हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं। 

Shahrukh Khan Accident – शाहरूख खान का हुआ एक्सीडेंट, अमेरिका के अस्पताल में भर्ती

#ranveersingh #ranveersinghbirthday #rockyaurranikiipremkahaani #don3 #don3announcement
अगली खबर पढ़ें

8 साल बाद 'दो पत्ती' में साथ आएंगी काजोल और कृति सेनन, थ्रिलर में होगा दोनो का लीड रोल

Picsart 23 07 05 12 19 11 984
Kriti Senon and Kajol upcoming movie
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:00 AM
bookmark
By:Supriya Srivastava, 5 July, Bollywood
बॉलीवुड इंडस्ट्री में 9 साल बिताने के बाद अब कृति सेनन निर्माता के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं। इन्होंने सोशल मीडिया पर बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म की घोषणा भी कर दी है। 'दो पत्ती (Do Patti)' नामक इस थ्रिलर फिल्म में 8 साल बाद कृति सेनन और काजोल (Kriti Sanon and Kajol) की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।

कृति सेनन की बतौर निर्माता पहली फिल्म होगी दो पत्ती (Do Patti)-

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरूष ' से सुर्खियों में छाई बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Bollywood Actress Kriti Senon) अब अपने एक नए ऐलान की वजह से चर्चा में है। दरअसल कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बतौर निर्माता अपने प्रोडक्शन हाउस के नाम की घोषणा की है। इसके साथ ही कृति सेनन ने निर्माता के तौर पर अपनी पहली फिल्म का भी ऐलान किया है। कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस का नाम 'ब्लू बटरफ्लाई' (Blue Butterfly) है। इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म होगी 'दो पत्ती'। यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें कृति सेनन और काजोल लीड रोल में नजर आएंगी। गौरतलब है इससे पहले फिल्म दिलवाले (Dilwale) में काजोल और कृति सेनन को एक साथ देखा गया था, जिसमें इन दोनों के अलावा शाहरुख खान (Shahrukh Khan), वरुण धवन (Varun Dhawan), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और जॉनी लीवर (Johney Lever) जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए थे।

कृति सेनन ने पोस्ट शेयर कर दी फैंस को खुशखबरी-

सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई के लोगो (Kriti Senon production house blue Butterfly logo) से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की।।वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा कि -
"मैंने नन्हे कदम उठाए और इस सफर में बहुत कुछ सीखा। मैं इसमें पूरी तरह से घुल गई और आगे बढ़ती गई। आज में एक अभिनेत्री बन चुकी हूं। मुझे फिल्म से जुड़ी हर चीज पसंद है। ऐसे में अब वक्त कुछ और भी कुछ करने का और भी कुछ सीखने का। ज्यादा स्टोरी दिखाने समझाने का वक्त। इसने मेरे दिल को छू लिया है। आशा है आपको भी इतना ही पसंद आएगा। एक्साइटमेंट से भी आगे आकर फाइनली ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की शुरूआत हो गई है। पूरे दिल के साथ और बड़े सपने के साथ।"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

पोस्ट के जरिए अनाउंस की बतौर निर्माता पहली फिल्म -

कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काजोल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए, बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म की घोषणा की। कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा कि -
"दो पत्ती (Do Patti) की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं। 3 बेहद मजबूत इरादों वाली प्रेरक और बेहद प्रतिभाशाली महिलाओं मोनिका के साथ ये फिल्म और भी ज्यादा मनोरंजक रहेगी।।हमें इस कहानी को बताने के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) से बेहतर मंच नहीं मिल सकता था मोनिका। 8 साल बाद काजोल मैम के साथ फिर से काम करने के लिए सुपर डुपर उत्साहित हूं। कनिका मुझे आपका लेखन हमेशा पसंद आया, और मैं आपके साथ अपनी पहली फिल्म की सह निर्माता बनकर बहुत खुश हूं। यह तो खास है। यह भरपूर दिल से खेला जाने वाला एक रोमांचकारी खेल होगा। ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की पहली फिल्म"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

अभिनेत्री के पोस्ट से ही यह साफ है कि उनकी और काजोल की आने वाली फिल्म फिल्म 'दो पत्ती (Do Patti) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लो ने लिखी है। और कृति सेनन की बतौर निर्माता यह पहली फिल्म होगी। कृति सेनन को बतौर निर्माता देखने के लिए और काजोल और कृति सेनन की जोड़ी को पूरे 8 साल बाद देखने के लिए आप कितना उत्साहित है ? हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।

Huma Qureshi की फिल्म ‘तरला’ से इंस्पायर्ड उनके पिता ने अपने नॉन वेजिटेरियन रेस्टोरेंट में ऐड की ये वेजिटेरियन डिश

#bollywoodnews #kritisenon #Kajol #kritikajol #bollywoodlatestnews #kritisenonproductionhouse #bluebutterfly