टॉप 25 लिस्ट में किंग खान तीसरे नंबर पर... तो आखिर किसने छीनी नंबर 1 की कुर्सी?

टॉप 25 लिस्ट में किंग खान तीसरे नंबर पर... तो आखिर किसने छीनी नंबर 1 की कुर्सी?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Sep 2025 11:55 AM
bookmark
भारत के सबसे पावरफुल सेलेब्रिटीज की ब्रांड वैल्यू रिपोर्ट 2024 जारी हो गई है और इस बार की लिस्ट ने हर किसी को चौंका दिया है। क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच कड़ी टक्कर के बावजूद नंबर वन पोज़िशन पर कब्ज़ा जमाने वाला नाम एक बार फिर वही निकला, जिसकी लोकप्रियता का जवाब नहीं—विराट कोहली।

विराट कोहली फिर नंबर 1

इस साल भी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी ब्रांड वैल्यू 231.1 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। यही वजह है कि विराट अब भी ब्रांड्स की पहली पसंद बने हुए हैं।

दूसरे स्थान पर रणवीर सिंह

विराट के बाद दूसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड के एनर्जी किंग रणवीर सिंह। उनकी ब्रांड वैल्यू 170.7 मिलियन डॉलर दर्ज की गई है। लगातार फिल्मों और बड़े-बड़े एंडोर्समेंट्स के चलते रणवीर ब्रांड वर्ल्ड में अपनी पकड़ मज़बूत बनाए हुए हैं।

शाहरुख खान तीसरे नंबर पर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान। उनकी ब्रांड वैल्यू 145.7 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है, जिसमें इस बार 21% का शानदार उछाल देखने को मिला है। ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सफलता और ग्लोबल फैन फॉलोइंग की वजह से शाहरुख एक बार फिर ब्रांड्स के सबसे बड़े चेहरों में शामिल हो गए हैं।

महिला स्टार्स में आलिया का जलवा

महिला सेलेब्रिटीज में आलिया भट्ट ने सबको पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया है। उनकी ब्रांड वैल्यू 116.4 मिलियन डॉलर पहुंच गई है। हॉलीवुड और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में काम करने की वजह से आलिया की ब्रांड डिमांड और भी ज्यादा बढ़ गई है।

सचिन तेंदुलकर और साउथ स्टार्स की एंट्री

पांचवें नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 112.2 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। वहीं इस बार टॉप 25 लिस्ट में साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े नाम भी शामिल हुए हैं। रश्मिका मंदाना 58.9 मिलियन डॉलर और अल्लू अर्जुन 35.5 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे।

बॉक्स ऑफिस पर भी साउथ का दबदबा

रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि 2024 में हिंदी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस हिस्सेदारी 39.5% रही, जबकि साउथ इंडियन सिनेमा की हिस्सेदारी 47.7% तक पहुंच गई। साफ है कि आने वाले वक्त में साउथ स्टार्स बॉलीवुड के लिए और भी बड़ी चुनौती बन सकते हैं। अमाल-शेहबाज के भद्दे कमेंट्स से भड़के रोहन, अशनूर कौर के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट!

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ऑनलाइन मिलेगी मशहूर गायक जुबिन गर्ग की अस्थियां, सरकार ने बनाया अनोखा प्लान!

ऑनलाइन मिलेगी मशहूर गायक जुबिन गर्ग की अस्थियां, सरकार ने बनाया अनोखा प्लान!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Sep 2025 12:38 PM
bookmark
असम के मशहूर गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग को खोने के बाद अब राज्य सरकार ने उनकी अस्थियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने घोषणा की है कि जुबिन गर्ग की अस्थियां संगठनों और व्यक्तियों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से दी जाएंगी। इसके लिए एक विशेष पोर्टल बनाया जाएगा, जिसकी देखरेख असम का सांस्कृतिक विभाग करेगा।

मंत्री ने बताया अस्थियां कैसे मिलेंगी

असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने बताया कि सरकार एक आसान पोर्टल शुरू करेगी, जहां से संगठन और संस्थाएं जुबिन गर्ग की अस्थियां पाने के लिए आवेदन कर सकेंगी। अगर संगठनों को अस्थियां देने के बाद कुछ बचती हैं और व्यक्तिगत आवेदन भी आते हैं, तो उन पर भी विचार किया जाएगा।

जोरहाट में भी होगा स्मारक

पेगू ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की घोषणा के मुताबिक अस्थियों का एक हिस्सा जोरहाट ले जाया जाएगा। यही वह जगह है, जहां जुबिन गर्ग ने अपने जीवन के शुरुआती साल बिताए थे। यहां उनकी याद में एक स्मारक भी बनाया जाएगा और मृत्यु के तेरहवें दिन के अनुष्ठान वहीं पूरे किए जाएंगे।

कमरकुची में बनेगा स्थायी स्मारक

कमरकुची में वह स्थान, जहां जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार किया गया था, अब पूरी तरह सुरक्षित किया जा रहा है। वहां स्थायी चाहरदीवारी का निर्माण शुरू हो चुका है। साथ ही, सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस का एक शिविर भी स्थापित किया जाएगा ताकि लोग सुरक्षित माहौल में अपने प्रिय गायक को श्रद्धांजलि दे सकें।

जुबिन गर्ग को मिली भावभीनी विदाई

52 वर्षीय जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार कमरकुची में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ। उनके निधन के बाद लाखों प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, और अब सरकार उनके स्मारक व अस्थि वितरण की योजना से उनकी यादों को सहेजने जा रही है। नेशनल अवॉर्ड्स में छाया शाहरुख-रानी का जादू, पहले पहनाया मेडल फिर संभाला पल्लू, फैंस बोले- ‘यही है असली…’

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नेशनल अवॉर्ड्स में छाया शाहरुख-रानी का जादू, पहले पहनाया मेडल फिर संभाला पल्लू, फैंस बोले- 'यही है असली...'

नेशनल अवॉर्ड्स में छाया शाहरुख-रानी का जादू, पहले पहनाया मेडल फिर संभाला पल्लू, फैंस बोले- 'यही है असली...'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Sep 2025 10:42 AM
bookmark
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित हुए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहनलाल, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर समेत कई दिग्गज कलाकारों को सम्मानित किया। लेकिन इस मौके पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की दोस्ती ने।

शाहरुख-रानी की दोस्ती का नया रंग

फिल्म कुछ कुछ होता है से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली जोड़ी 'राहुल और टीना' यानी शाहरुख खान और रानी मुखर्जी, इस बार असल जिंदगी में भी अपनी दोस्ती से चर्चा में रहे। जब दोनों ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया, तो उस पल को रानी मुखर्जी ने कैमरे में कैद किया। उन्होंने पहले खुद मेडल पहना और फिर शाहरुख खान को मेडल पहनाने में मदद की। यही नहीं, रानी ने उन्हें कैमरे में उनका चेहरा दिखाकर इस यादगार पल को और खास बना दिया।

जब शाहरुख बने रानी के 'जेंटलमैन'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया। इस वीडियो में शाहरुख खान रानी मुखर्जी का पल्लू संभालते नजर आए, ताकि उनकी साड़ी कहीं अटक न जाए। किंग खान का यह जेंटलमैन अंदाज़ देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने लिखा – “एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे शाहरुख बाबू”, तो किसी ने कहा – “कोई घमंड नहीं, सिर्फ इंसानियत… इसी लिए तुम किंग हो”।

पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड

रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए और शाहरुख खान को जवान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिलचस्प बात यह है कि दोनों कलाकारों ने अपने करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया। यही वजह है कि ये पल उनके लिए और भी खास और इमोशनल बन गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रानी और शाहरुख की दोस्ती को दर्शाते ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस लगातार इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं और उनकी बॉन्डिंग को "फॉरएवर फ्रेंडशिप" बता रहे हैं। इस अवॉर्ड नाइट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे पर्दे पर हो या असल जिंदगी में, शाहरुख और रानी की जोड़ी हमेशा दर्शकों का दिल जीत लेती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहला नेशनल अवॉर्ड पाकर भावुक हुए शाहरुख खान, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा हॉल!

संबंधित खबरें