Airlines : वर्ष 2022 : घरेलू एयरलाइन में हुईं तकनीकी खराबी की 546 घटनाएं : सरकार

Vk singh
546 incidents of technical fault in domestic airlines: Government
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:04 AM
bookmark
वीके सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी की इन घटनाओं में इंडिगो को 215 मामलों, स्पाइसजेट को 143 मामलों और विस्तारा को 97 घटनाओं का सामना करना पड़ा। नागर विमानन मंत्रालय द्वारा निचले सदन में पेश आंकड़ों के मुताबिक, एअर इंडिया को ऐसी 64 घटनाओं, गो फर्स्ट और आकाशा को क्रमश: 7 और 6 घटनाओं का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली। साल—2022 में घरेलू विमानन कंपनियों को हवाई जहाजों में तकनीकी खराबी की 546 घटनाएं हुईं। यह जानकारी बृहस्पतिवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने दी।

DELHI NEWS: जनवरी तक के वेतन, पेंशन का भुगतान जल्द करेंगे: एमसीडी आयुक्त

Airlines

वीके सिंह ने बताया कि तकनीकी खराबी की इन घटनाओं में इंडिगो को 215 मामलों, स्पाइसजेट को 143 मामलों और विस्तारा को 97 घटनाओं का सामना करना पड़ा। नागर विमानन मंत्रालय द्वारा निचले सदन में पेश आंकड़ों के मुताबिक, एअर इंडिया को ऐसी 64 घटनाओं, गो फर्स्ट और आकाशा को क्रमश: 7 और 6 घटनाओं का सामना करना पड़ा।

Punjab News : पंजाब सरकार 36 स्कूलों के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजेगी

Airlines

वर्ष 2022 में दर्ज तकनीकी खराबी के मामलों में एयर एशिया में 8, एलायंस एयर में 3, फ्लाई बिग में एक, ट्रू जेट में एक और ब्लू डार्ट एविएशन में एक घटनाएं दर्ज की गई। इसमें कहा गया है कि पिछले दो वर्ष में विमानन कंपनियों को तकनीकी खराबी की 1,090 घटनाओं का सामना करना पड़ा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Indian Economy : उच्च वृद्धि की राह पर बढ़ेगा भारत, 2027-28 तक होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : पनगड़िया

Arvind
India will grow on the path of high growth, will be the world's third largest economy by 2027-28: Panagariya
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Feb 2023 07:48 PM
bookmark
न्यूयॉर्क। जानेमाने अर्थशास्त्री अरविंद पनगड़िया ने कहा है कि भारत उच्च वृद्धि के मार्ग पर लौटने को तैयार है। उन्होंने भरोसा जताया कि देश 2027-28 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

Indian Economy

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पनगड़िया ने कहा कि मौजूदा समय में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। बस और पांच साल की बात है, 2023 तो चल ही रहा है। 2027-28 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।

Noida: बाज नहीं आ रहे स्टंटबाज, कार की छत पर युवक ने किया डांस

पनगड़िया ने कहा कि आर्थिक समीक्षा से जो बात निकल कर सामने आई है, उससे कहीं अधिक मजबूत अर्थव्यवस्था के बारे में पता चलता है, जो उस अर्थव्यवस्था से और मजबूत होगी, जो आज 6.5 फीसदी की दर से वृद्धि कर रही है। उन्होंने कहा कि आज भारत जिस स्थिति में है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह सात फीसदी से अधिक की वृद्धि दर तक पहुंच जाएगा। अर्थशास्त्री ने यह भी कहा कि भारत आज जिस जगह खड़ा है, वह 2003 के समान है, जब वृद्धि दर आठ फीसदी के निकट पहुंच गई थी और फिर देश ने कई वर्षों तक उसी दर से वृद्धि जारी रखी थी।

Indian Economy

Moradabad: मानवता हुई शर्मसार, लोग बनाते रहे वीडियो, बच्चे ने तो दिया दम

पनगड़िया ने कहा कि उच्च वृद्धि को लेकर उनके अनुमान का आधार वे सुधार हैं, जो कोविड महामारी के दौरान किए गए और साथ ही अर्थव्यवस्था की कमजोरियों को दूर किया गया। उन्होंने कहा कि बैंकों और कॉरपोरेट जगत के बहीखाते अब काफी मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि भारत आने वाले कई वर्षों तक निश्चित ही सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था होगा। उन्होंने अनुमान जताया कि भारत इन वर्षों में करीब सात फीसदी की वृद्धि दर निश्चित तौर पर हासिल करेगा और यदि अर्थव्यवस्था को और खोलने के लिए कदम उठाए जाते हैं तो आठ फीसदी की वृद्धि दर आसानी से हासिल हो सकेगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

National News : भारत छोड़ने वाले धनवानों के पासपोर्ट रद्द कर देने चाहिए : एसजेएम

Mahajan
Passports of the rich who leave India should be cancelled: SJM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:57 AM
bookmark
नई दिल्ली। स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने उच्च निवल मूल्य (एचएनआई) वाले लोगों पर लागू आयकर दर को कम करने पर असंतोष जताया। मंच ने कहा कि उच्च कर दर का हवाला देकर देश छोड़ने वाले लोगों को राहत देने के बजाय सरकार को उनके पासपोर्ट रद्द कर देने चाहिए।

National News

International News : भारत, अमेरिका में शोध परियोजनाओं के चयन व वित्त पोषण प्रक्रिया को सुगम बनाने पर समझौता : एनएसएफ

एसजेएम के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि बुधवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश केंद्रीय बजट 2023-24 में उच्च निवल मूल्य (एचएनआई) पर लागू आयकर दर को मौजूदा 42.74 प्रतिशत से घटाकर 39 प्रतिशत करने का प्रस्ताव उन्हें देश छोड़ने के लिए रोकने का एक प्रयास है। महाजन ने कहा कि कई लोग विभिन्न कारणों से देश छोड़ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि वह उच्च कर दर की वजह से किसी और देश में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने करदाताओं के इस वर्ग को देश छोड़ने से रोकने के लिए राहत देने का प्रस्ताव दिया है। महाजन ने एक विशेष वीडियो साक्षात्कार में कहा कि अगर, मैं वित्त मंत्री होता, तो मैं प्रधानमंत्री से कहता कि पहले इन सभी अमीर लोगों को देश छोड़ने से रोकें और उनके पासपोर्ट रद्द कर दें।

National News

Budget 2023- संसद में सनातन की गूंज, बजट पर चढ़ा हिंदू संस्कृति का रंग

स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) के सह-संयोजक ने कहा कि सरकार को इन उच्च-निवल मूल्य वाले लोगों को, जो उन पर लागू कर दर के कारण देश छोड़कर चले गए हैं, कभी भी भारत वापस नहीं आने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को विकास की राह पर ले जाना होगा। हमें ऐसे लोगों को भारत की विकास गाथा का हिस्सा नहीं बनाना। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।