Friday, 26 April 2024

Moradabad: मानवता हुई शर्मसार, लोग बनाते रहे वीडियो, बच्चे ने तोड़ दिया दम

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां मानवता भी शर्मसार हुई 3 साल के…

Moradabad: मानवता हुई शर्मसार, लोग बनाते रहे वीडियो, बच्चे ने तोड़ दिया दम

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां मानवता भी शर्मसार हुई 3 साल के मासूम को ट्रक ने रौंद दिया। बच्चा 20 मिनट तक ट्रक के नीचे तड़पता रहा, लेकिन लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहे और किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। लोगों की इस अमानवीयता और लापरवाही की वजह से एक मासूम की जान चली गई। यदि समय से बच्चे को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो संभवत: बच्चे की जान बच सकती थी।

Moradabad News

जानकारी के अनुसार मीट कारोबारी तस्लीम बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी रुखसार को दवाई दिलाने के लिए करनपुर बस स्टैंड जा रहा था। इसी दौरान उनका तीन साल का बेटा तलहा भी भागता हुआ उनके पीछे आ गया। मीट कारोबारी इस बात से बेखबर था कि उसका बेटा उनके पीछे भागता हुआ आ रहा है। करनपुर चौराहे से एक ट्रक बजरी से ओवरलोड तेज़ रफ़्तार में करनपुर चौराहे से गुज़रा। जिसकी चपेट में 3 साल का मासूम तलहा आ गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक की चपेट में आया बालक घायल होकर सड़क पर गिर गया और रोता बिलखता रहा।

यहां पर मानवता शर्मशार होती दिखाई दी। जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय बालक जिंदा था,  लेकिन हादसे के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ में शामिल लोग अपना अपना मोबाइल निकाल कर हादसे और सड़क पर पड़े बालक की वीडियो तो बनाते रहे, परंतु किसी ने उसे अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। यदि बालक को तुरंत ही अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।

हादसे के बाद ट्रक चालक और उसका सहयोगी मौके से फरार हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को सड़क से हटाया। इसी दरम्यान सूचना पाकर बालक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने साथ ले गए।

Pre Host Gaming: ऑनलाइन गेम धोखाधड़ी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida: रबड़ फैक्ट्री में हुआ हादसा, सिलेंडर फटने से 3 कर्मचारी झुलसे

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post