Monday, 6 May 2024

फिल्म स्टार धर्मेन्द्र ने कही है बहुत बड़ी बात, “हेमा मालिनी का पहला प्यार मैं नहीं”

UP News : उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से चुनाव लड़ रही हेमा मालिनी को लेकर बड़ी बात सामने आई है।…

फिल्म स्टार धर्मेन्द्र ने कही है बहुत बड़ी बात, “हेमा मालिनी का पहला प्यार मैं नहीं”

UP News : उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से चुनाव लड़ रही हेमा मालिनी को लेकर बड़ी बात सामने आई है। लगातार दो बार उत्तर प्रदेश से सांसद हेमा मालिनी के पति धर्मेन्द्र ने बड़ी बात कही है। धर्मेन्द्र ने कहा है कि हेमा मालिनी का पहला प्यार मैं नहीं हूं। यह बात कहकर धर्मेन्द्र ने उत्तर प्रदेश के मथुरावासियों से हेमा मालिनी के लिए वोट भी मांगे हैं।

UP News

मैं नहीं हूं हेमा मालिनी का पहला प्यार

फिल्म स्टार धर्मेन्द्र उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से सांसद तथा प्रत्याशी हेमा मालिनी के पति हैं। धर्मेन्द्र तथा हेमा मालिनी की जोड़ी दशकों तक फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी रही है। धर्मेन्द्र तथा हेमा मालिनी के प्यार को सभी जानते हैं। शुक्रवार को धर्मेन्द्र ने कहा है कि अब हेमा मालिनी का पहला प्यार मैं नहीं रहा हूं। हेमा मालिनी का पहला प्यार मथुरा क्षेत्र की मिटटी तथा उत्तर प्रदेश की जनता बन चुकी है। धर्मेन्द्र के इस बयान की उत्तर प्रदेश की जनता तथा सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

अपनी पत्नी के लिए मांगे वोट

आपको बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। इन्हीं आठ सीटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट भी शामिल है। इसी दौरान सीनियर एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के लिए वोटिंग की अपील करते हुए कहा, ‘आप समझ गए होंगे मैं आज आपसे क्यों बातचीत कर रहा हूं, अपनी हेमा के लिए, हमारी हेमा के लिए। हेमा तीसरी दफा उत्तर प्रदेश से इलेक्शन लड़ रही है। पिछले इलेक्शन में मैं भी आया था। धर्मेंद्र ने आगे कहा कि हेमा को उस नगरी से उस मिट्टी से बेपनाह प्यार हो गया है। वो चाहती है कि वो इसे बहुत सुन्दर बना दें।’ धर्मेंद्र यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी का पहला प्यार मथुरा की मिटटी तथा उत्तर प्रदेश की जनता बन गई है।

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी हेमा मालिनी के लिए वोट करने की अपील करते हुए मैसेज शेयर किया है। वीडियो मैसेज में सुनील ने कहा, ‘आज मैं भारत वासियों के लिए खासकर देश के युवाओं के लिए एक मैसेज लेकर आया हूं। देशभर में इलेक्शन चल रहे हैं, हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपना वोट जरूर डालें। वोटिंग सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं है जिम्मेदारी भी है। फिलहाल ये जिम्मेदारी मथुरावासियों पर है।’

सुनील ने आगे मथुरा के लोगों से अपील की कि हेमा मालिनी उनके चुनाव क्षेत्र से तीसरी बार सेवा करने का मौका मांग रही हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 साल में उन्होंने मथुरा के चुनाव क्षेत्र के लिए अद्भुत काम किया है। आपने पिछले दो लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोट्स के साथ उन्हें अपना सपोर्ट भी दिया है। वाही सपोर्ट फिर से दिखाने का मौका इस बार फिर आ गया है ताकि मथुरा के विकास का काम नॉन-स्टॉप चलता रहे।’

इसी कड़ी में धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल ने भी उत्तर प्रदेश की जनता से वोट मांगे हैं।  ईशा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज में अपना भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किसी जगह पर हेमा के लिए प्रचार करती दिख रही हैं। वीडियो में ईशा कह रही हैं, ‘मेरी प्रिय माता जी, हेमा मालिनी जी को फिर से जिताइए। और मैं दिल से कहती हूं कि वो आप लोगों के लिए दिल से बहुत कुछ करेंगे और कर रहे हैं, जैसा कि आप जानते हैं और देख भी रहे हैं।’

भाजपा के सांसद को कोर्ट ने बचाया, अब जनता के बीच होगा फैसला

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post