Stock Market: बाजार में बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स ने 109 अंक की लगाई छलांग

Trending stocks 1019x573 1
(Stock Market) Source:CNBC TV18
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2022 04:21 PM
bookmark
मुंबई: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (Stock Market) की बात करें तो सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुलकर कारोबार जारी है। सेंसेक्स 109 पॉइंट की बढ़त के साथ 51,470 पर और निफ्टी 41 पॉइंट की बढ़त करने के बाद 15,334 पर खुला। सेंसेक्स में सनफार्मा, HDFC, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और विप्रो में बढ़त हो गई।

सभी निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

निफ्टी सेक्टोरल के सभी 11 इंडेक्स में गिरावट हो चुकी है। सबसे ज्यादा 4.13% की गिरावट मेटल इंडेक्स में है। इसके बाद मीडिया, PSU बैंक और रियल्टी में 1% की गिरावट हो गई है। वहीं बैंक, ऑटो, FMCG, IT, फार्मा और प्राइवेट बैंक में मामूली गिरावट हुई है। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार (Stock Market) में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 77.93 पर पहुंच चुका है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि विदेशी कोषों की बिकवाली हुई, घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख और विदेश में डॉलर की मजबूती ने रुपये के लाभ को सीमित किया गया है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत गिरकर 104.38 पर पहुंच गया था। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 प्रतिशत फिसलकर 112.83 डॉलर प्रति बैरल पर सीमित हो गया।

इन स्‍टॉक्‍स की वजह से हुई बढ़त

निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Sun Pharma, Asian Paints, Apollo Hospitals, HDFC और HDFC Bank जैसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया गया है और ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में पहुंच चुके हैं। Tata Motors और Apollo Hospitals के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। हालांकि, ONGC, Coal India, Tata Steel, Power Grid Corporation, JSW Steel, Hindalco और Britannia Industries जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली रही जिससे ये टॉप लूजर की श्रेणी में जा चुके हैं। इन स्‍टॉक्‍स में 4.5 फीसदी तक गिरावट हुई है। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप ने भी 0.2 फीसदी की बढ़त बना लिया है।  
अगली खबर पढ़ें

Bank Interest: इन बैंकों के खाते में ज्यादा ब्याज का उठाएं फायदा, तुरंत लिस्ट करें चेक

1006979 fd interest rates 1
Pic Source: Zee News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:31 AM
bookmark
नई दिल्ली: हर इंसान को अपने जीवन में बचत करने का बाद में फायदा मिलता है। इस महंगाई के जमाने में बहुत से लोग छोटी-छोटी बचत (Bank Interest) कर मोटी रकम जमा करने के बाद फायदा मिलने जाता है। ताकि भविष्य में फाइनेंस को लेकर देखा जाए तो किसी प्रकार कोई परेशानी नहीं हो। कुछ लोग डाक घर तो कुछ लोग बैंकों में निवेश करने के बाद फायदा ले सकते हैं। अगर आप भी अच्छा ब्याज कमाने की योजना बना रहे हैं तो प्राइवेट बैंक में खाता खुलवाकर फायदा मिलता हैं। बहुत से निजी बैंक( Bank Interest) बचत खाते पर ज्यादा ब्याज मिल जाता है जिसका फायदा छोटे निजी बैंक नए ग्राहकों को आकर्षित करने की योजना बना रहे हैं। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख निजी बैंकों की तुलना में देखा जाए तो बचत खातों पर ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। बंधन बैंक, येस बैंक, डीसीबी बैंक, आरबीएल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आदि प्राइवेट बैंक बचत खाते पर ग्राहक को 5 प्रतिशत से 6.75 फीसदी तक बचत का फायदा मिल रहा है। देख लेते हैं कि सेविंग अकाउंट पर कितना कितना ब्याज दिया जा रहा है।

Yes Bank में करें निवेश

येस बैंक बचत खाते पर अच्छा ब्याज मिलना शुरु हो गया है। अगर आपका येस बैंक में बचत खाता मौजूद हो गया है तो बैंक आपको 5 प्रतिशत तक ब्याज दर का फायदा दिया जा रहा है। इस बैंक में आपको औसत मासिक 10,000 रुपए से 25,000 रुपए देना होता है।

Bandhan Bank पर भी मिल रहा फायदा

बंधन बैंक आपके बचत खाते के लिए 6 फीसदी ब्याज मिलना शुरु हो जाएगा। इस बैंक के बचत खाते में आपको न्यूनतम 5,000 रुपए बैलेंस रखना अहम समझा जाता है। यदि आप इससे कम राशि रख रहे हैं तो आपको ज्यादा भुगतान कर सकते है।

IDFC First Bank में भी मिलेगा अधिक ब्याज

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की बात करें तो अपने ग्राहकों को बचत खाते पर 6 फीसदी ब्याज का फायदा मिल रहा है। आपको खाते में न्यूनतम 10,000 रुपये रखना रहता है।

RBL Bank भी ग्राहकों को करेगा मामामाल

आरबीएल बैंक भी बचत खाते पर 6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। इस बैंक में आपको 5,000 रुपए का न्यूनतम बैलेंस रखना अहम माना जा रहा है।

DCB Bank भी माना जाता है बेहतर विकल्प

प्राइवेट बैंक में बचत खाते पर देखा जाए तो सबसे ज्यादा ब्याजदा डीसीबी बैंक का फायदा मिल रहा है। यह बैंक अपने ग्राहकों को 6.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। आपको बचत खाते में न्यूनतम 5000 रुपए रखने अहम होता है।
अगली खबर पढ़ें

Share Market: बाजार की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 313 अंक लुढ़का

Images 65
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:32 PM
bookmark
मुंबई: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की बात करें तो यानी शुक्रवार 16 जून को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 313 अंकों के नुकासान के साथ 51181 के स्तर पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ हो गई थी। 9:50 बजे: शेयर बाजार (Share Market) में अब थोड़ा सुधार दिखने लगा है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर आ गए हैं। सेंसेक्स अभी 51560 के पार कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 17 स्टॉक लाल निशान पर पहुंच गया था। बता दें अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 2.42 फीसद टूटकर 29927 पर आ गया है। यह 52 हफ्ते के लो 29540 के करीब है। पिछले 5 सत्रों में यह करीब 2071 अंक टूटा है। 10 जून को यह 32000 के स्तर पर बना हुआ था। वहीं, नैस्डैक में 4.08 फीसद की भारी गिरावट हुई और यह 10646 पर आ गया। पिछले 5 सत्रों में यह 897 अंकों का गोता लग चुका है। यह गिरावट एसएंडपी में भी हुई थी। एसएंडपी500 गुरुवार को 3.25 फीसद टूटकर 3666 पर पहुंच गया। पिछले 5 सत्रों में यह 7.74 फीसद टूट चुका है। यह भी पिछले 52 हफ्ते के लो 3639 के बेहद करीब हो गया था।