Tusyana land Scam : कल हो जाएगा साफ, एमएलसी नरेंद्र भाटी के भाई कैलाश भाटी को बेल या लम्बी जेल

Kailash bhati
Tomorrow will be clear, bail or jail to Kailash Bhati, brother of MLC Narendra Bhati
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:23 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। भाजपा के एमएलसी नरेंद्र भाटी के भाई कैलाश भाटी की जमानत अर्जी पर सुनवाई कल यानि पांच जनवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। जमानत मिलने तक उसे जेल में ही रहना होगा। कैलाश भाटी पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक पद पर रहते हुए तुस्याना गांव में लगभग 250 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले में लिप्त रहने का आरोप है।इस मामले में पुलिस ने उसे 16 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने उसके दो गुर्गे कमल और दीपक को भी जेल भेजा था।

Rampur News : ​फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को ज़मानत

Tusyana land Scam

लगभग 250 करोड़ के तुस्याना भूमि घोटाले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी बनाई थी। एसआईटी की जांच में कैलाश भाटी समेत कई लोगों के घोटाले में शामिल होने की बात उजागर हुई थी। उसके बाद पुलिस ने बीती 16 नवंबर को कैलाश भाटी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गौतमबुद्धनगर की लुक्सर जेल में बंद कैलाश भाटी की जमानत के लिए पहले जिला अदालत में अर्जी लगाई गई थी। लेकिन, कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी थी। उसके बाद कैलाश भाटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत की गुहार लगाई है।

Tusyana land Scam

गौरतलब है कि भाजपा नेता नरेन्द्र भाटी किसी ज़माने में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद खास थे। समाजवादी पार्टी के टिकट पर नरेन्द्र भाटी दो बार विधायक बने। एक बार वह दर्जा प्राप्त मंत्री भी रहे। मुलायम सिंह की कृपा से वह विधान परिषद सदस्य भी रहे। वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सपा के प्रमुख चेहरे रहे हैं। एक समय था, जब गौतमबुद्धनगर जिले में समाजवादी पार्टी का मतलब नरेन्द्र भाटी था। पूरी पार्टी उनके इशारे पर नाचती थी। इन दिनों नरेंद्र भाटी भारतीय जनता पार्टी से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) हैं।

UP Nikay Chunav : जनवरी में नहीं होंगे यूपी में निकाय चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

कैलाश भाटी इन्हीं नरेन्द्र भाटी का छोटा भाई है। अपने बड़े भाई की कृपा से ही कैलाश भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मैनेजर के पद पर नौकरी पाई थी। इस पद पर रहते हुए कैलाश ने अनेक ‘खेल’ किए थे। इन दिनों वह यूपीसीडा कानपुर में तैनात है। सूत्रों का दावा है कि कैलाश भाटी का किया हुआ केवल तुस्याना भूमि घोटाला ही नहीं है, बल्कि वह अन्य घोटालों में भी लिप्त रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Almora News : नाम बदलने की चालाकी भी नहीं आई काम, ईनामी बदमाश पहुंचा सलाखों के पीछे

Almora e1672825455952
The cleverness of changing the name did not work, the prize scumbag reached behind the bars
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:34 AM
bookmark
अल्मोड़ा (उत्तराखंड)। अल्मोड़ा व आसपास के जिलों में लाखों की ठगी के आरोपी को नाम बदलकर दिल्ली में छुपकर रहने की चालाकी काम नहीं आई और शातिर बदमाश आखिरकार पुलिस के बिछाये जाल में फंस गया।

Sonia Gandhi : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती

Almora News

अल्मोड़ा के एटीएम में भोले-भाले व बुजुर्ग लोगों की मदद के बहाने उनका एटीएम बदलकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के ईनामी बदमाश को अल्मोड़ा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। 25 हजार का ईनामी नटवरलाल शरद मिश्रा वर्ष-2017 से फरार था। इस गिरोह में शामिल नवनीत शुक्ला व राहुल त्रिपाठी शरद की मदद करते थे।

गदर 2 फर्स्ट लुक आउट : 22 साल बाद आ रही है ग़दर 2 , इस बार हैंडपंप की जगह सनी देओल ने उठाया बैलगाड़ी का पहिया

अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि यह गिरोह एटीएम पर मदद के बहाने एटीएम कार्ड अपने हाथ में लेकर एक छोटी स्क्रीनिंग डिवाइस स्वाईप मशीनों से कार्ड चुपके से स्वाईप कर लेते थे। जिससे एटीएम का डाटा मशीन में कॉपी हो जाता था। गिरोह के सदस्य दिल्ली जाकर एटीएम कार्ड बनाकर अलग-अलग एटीएम के क्लोन बनाते थे और नगदी निकाल लेते थे। पुलिस इन बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

Almora News

पुलिस ने शरद मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा निवासी कन्नूपुरराजा पोस्ट दत्तौली अंधियारी, थाना मनकापुर जिला गौंडा पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव व निरीक्षक अरुण कुमार प्रभारी डीसीआरबी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शरद मिश्रा को दिल्ली के करावलनगर से गिरफ्तार किया। शरद मिश्रा अपना नाम शरद सोनी रखकर ज्वैलरी का काम कर रहा था। इसके दो साथी राहुुल त्रिपाठी व नवनीत शुक्ला पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Patna Gangrape : Coaching से लौट रही छात्रा से गैंगरेप ।

IMG 20230104 101704 e1718092336831
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:06 PM
bookmark
बिहार की राजधानी पटना में सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना (Patna Gangrape) सामने आयी है जिसमें एक छात्रा का पांच युवकों ने पहले अपहरण किया और फिर एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़ित छात्रा के साथ यह घटना बीते सोमवार की शाम को हुई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसे एक मंदिर के पास छोड़ दिया।

क्या है Patna Gangrape की पूरी घटना?

पीड़ित लड़की के घरवालों के द्वारा पुलिस को दिए गए बयान से यह ज्ञात हुआ कि वह बाईपास इलाके में एक कोचिंग में पढ़ती है और हर रोज़ की तरह वह सोमवार को भी कोचिंग गयी हुई थी। घरवालों ने बताया कि देर शाम तक वापस न लौटने पर लोगों ने उसकी तलाश करना शुरू किया लेकिन कोई खबर नहीं मिली। तब मंगलवार को सुबह बेटी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराने वे बाईपास क्षेत्र के थाने पहुंचे। तभी किसी ने पुलिस को एक लापता लड़की के बारे में फोन पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को लड़की रोते हुए मिली जिसे आवश्यक जाँच और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

कौन हैं घटना (Patna Gangrape) के आरोपी?

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार Patna Gangrape की इस घटना में पांच युवक शामिल हैं जिनके नाम प्रमोद कुमार (20), गोलू कुमार(18), मनोज कुमार (18), शूरवीर (22 ) हैं। इस घटना में एक ऑटो ड्राइवर भी शामिल बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की जाँच करना शुरू कर दिया है। यह भी जानकारी मिल रही है कि सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना जल्ला वाले हनुमान मंदिर के पास हुई थी। इन सभी आरोपियों में से लड़की एक आरोपी जिसका नाम गोलू है, उसे जानती थी। गोलू के बुलाने पर ही वह उसके पास गयी और वह उसे एक सुनसान कमरे में ले गया जहाँ पहले से ही चार आरोपी मौजूद थे।
UP News : बेहरम पति ने चादर में लपेट कर बीवी को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत