Noida News : एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर युवती से लाखों ठगे

Noida News :
मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली दर्शिका ने 17 लाख रुपए ठगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में दर्शिका ने बताया कि एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए उसने गूगल पर सर्च किया था। इस दौरान उसे सेक्टर-125 स्थित एक ऑफिस का एड्रेस मिला। वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर जब उसने कॉल की तो जय मिश्रा नामक व्यक्ति ने उसे कर्नाटक में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने की बात कही। अपनी बातों के झांसे में लेने के बाद जय मिश्रा व उसके साथियों ने एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर उससे 17 लाख रूपये ले लिए। काफी समय बीतने के बाद भी जब एडमिशन नहीं हुआ तो दर्शिका ने उक्त नंबर पर दोबारा फोन किया तो वह स्विच ऑफ मिला। दर्शिका नोएडा आई तो उसे सेक्टर-125 में ऑफिस भी बंद मिला। ठगे जाने का एहसास होने पर दर्शिका ने जय मिश्रा व उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।अगली खबर पढ़ें
Noida News :
मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली दर्शिका ने 17 लाख रुपए ठगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में दर्शिका ने बताया कि एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए उसने गूगल पर सर्च किया था। इस दौरान उसे सेक्टर-125 स्थित एक ऑफिस का एड्रेस मिला। वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर जब उसने कॉल की तो जय मिश्रा नामक व्यक्ति ने उसे कर्नाटक में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने की बात कही। अपनी बातों के झांसे में लेने के बाद जय मिश्रा व उसके साथियों ने एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर उससे 17 लाख रूपये ले लिए। काफी समय बीतने के बाद भी जब एडमिशन नहीं हुआ तो दर्शिका ने उक्त नंबर पर दोबारा फोन किया तो वह स्विच ऑफ मिला। दर्शिका नोएडा आई तो उसे सेक्टर-125 में ऑफिस भी बंद मिला। ठगे जाने का एहसास होने पर दर्शिका ने जय मिश्रा व उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें



