शाहरुख खान का 33 साल पुराना सपना पूरा, ‘जवान’ के लिए जीता पहला नेशनल अवॉर्ड!

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने करियर का सबसे बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में उन्हें बेस्ट एक्टर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ (2023) में किए गए दमदार और भावनात्मक अभिनय के लिए दिया गया।

Picsart 25 08 01 22 21 11 826
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Aug 2025 03:55 AM
bookmark

बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान ने अपने करियर का सबसे बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में उन्हें बेस्ट एक्टर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ (2023) में किए गए दमदार और भावनात्मक अभिनय के लिए दिया गया। इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि शाहरुख के करियर में एक नया इतिहास भी रच दिया।

‘जवान’ ने बदल दिया खेल


एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल, एक्शन, इमोशन और दमदार डायलॉग्स ने हर किसी को प्रभावित किया। आलोचकों ने भी इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की। यही वजह है कि इस फिल्म के जरिए शाहरुख को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला।

33 साल का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म


शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में की थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने कई सुपरहिट और आइकॉनिक फिल्में दीं। हालांकि, इतने लंबे और सफल करियर के बावजूद उन्हें अब तक कोई नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला था। इस अवॉर्ड को फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों ने ‘लॉन्ग ओवरड्यू’ बताया है।

फैंस और इंडस्ट्री में जश्न का माहौल


शाहरुख के अवॉर्ड जीतते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। फैंस ने लिखा कि यह अवॉर्ड उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। वहीं फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी SRK की इस जीत को भारतीय सिनेमा का गौरव बताया।

शाहरुख की प्रतिक्रिया

अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख खान ने कहा, "यह मेरे करियर का सबसे इमोशनल मोमेंट है। ‘जवान’ मेरे दिल के बेहद करीब है और यह अवॉर्ड मेरे फैंस के नाम है, जिन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा किया।" आलिया ने थिएटर में बैठकर देखी ‘सैयारा’ तो रणबीर ने मोहित सूरी को दी ये बड़ी सलाह!

अगली खबर पढ़ें

अजय की कॉमिक टाइमिंग और रवि किशन का स्वैग, एंटरटेनमेंट का पूरा डोज़ है Son Of Sardaar 2

अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म Son Of Sardaar रिलीज हो गई है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। 2012 में आई पहली किस्त के बाद दर्शक इस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। Son Of Sardaar 2 को लेकर लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।

Picsart 25 08 01 14 25 18 557
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Aug 2025 08:00 PM
bookmark

Son of Sardaar 2 ने सिनेमाघरों में मचाया धमाल: अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म Son Of Sardaar 2 1 अगस्त को रिलीज हो गई। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। 2012 में आई पहली किस्त के बाद दर्शक इस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

कहानी में ट्विस्ट और मजेदार ड्रामा


फिल्म में अजय देवगन जस्सी के किरदार में वापसी करते हैं। इस बार कहानी जस्सी की शादीशुदा जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां उसकी पत्नी (नीरू बाजवा) तलाक लेना चाहती है। इसी बीच जस्सी की मुलाकात रबिया (मृणाल ठाकुर) से होती है। रबिया की बहन सबा (रोशनी वालिया) राजा (रवि किशन) के बेटे से शादी करना चाहती है, लेकिन राजा को ‘अच्छी ब्रीड’ का जुनून होता है। सबा के माता-पिता न होने की वजह से जस्सी और रबिया उसकी फैमिली का किरदार निभाते हैं और यहीं से शुरू होता है मजेदार ड्रामा।

दर्शकों को भाया कॉमेडी और परफॉर्मेंस का तड़का


फिल्म के रिलीज होते ही दर्शक अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, रवि किशन अपने गैंगस्टर अवतार और वन लाइनर्स से शो चुरा ले जाते हैं। दीपक डोबरियाल का महिला के गेटअप में अभिनय लोगों को खूब हंसा रहा है। मृणाल ठाकुर ने भी अपने किरदार में जान डाल दी है। अन्य कलाकारों में रोशनी वालिया, विंदू दारा सिंह और दिवंगत मुकुल देव का काम भी सराहा जा रहा है।

परिवार संग देखने लायक फिल्म

हल्की-फुल्की कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा से सजी Son Of Sardaar 2 दर्शकों को पूरी तरह एंटरटेन करने का वादा करती है। पहले पार्ट से कहानी का कनेक्शन भले ही न हो, लेकिन एंटरटेनमेंट के मामले में फिल्म दर्शकों को बांधने में कामयाब हो रही है। Son Of Sardaar 2 में हंसी, इमोशंस और ड्रामा का सही मिश्रण है। परिवार और दोस्तों के साथ देखने के लिए यह फिल्म एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। आलिया ने थिएटर में बैठकर देखी ‘सैयारा’ तो रणबीर ने मोहित सूरी को दी ये बड़ी सलाह!

अगली खबर पढ़ें

आलिया ने थिएटर में बैठकर देखी ‘सैयारा’ तो रणबीर ने मोहित सूरी को दी ये बड़ी सलाह!

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों दर्शकों के दिलों पर छाई हुई है। इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने करियर की शुरुआत की है। दर्शक और क्रिटिक्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी इस फिल्म को दिल से सराहा है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिएक्शन सैयारा के लिए काफी खास रहा।

Picsart 25 08 01 11 29 24 829
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Aug 2025 05:03 PM
bookmark

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों दर्शकों के दिलों पर छाई हुई है। इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपने करियर की शुरुआत की है। दर्शक और क्रिटिक्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी इस फिल्म को दिल से सराहा है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिएक्शन भी इस फिल्म के लिए खास रहा।

थिएटर में जाकर देखी फिल्म, आलिया ने की जमकर तारीफ


फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आलिया को ट्रायल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया था। हालांकि, आलिया ने साफ कहा कि वह फिल्म थिएटर में जाकर ही देखेंगी। थिएटर में फिल्म देखने के बाद आलिया ने दोनों डेब्यू एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की जमकर तारीफ की। उन्होंने दोनों एक्टर्स के नंबर लेकर उन्हें बधाई दी और सोशल मीडिया पर भी ‘सैयारा’ की खूब सराहना की।

रणबीर कपूर का खास मैसेज मोहित सूरी के लिए


मोहित सूरी ने आगे बताया कि आलिया ने फिल्म रणबीर को भी दिखाई। रणबीर ने फिल्म देखने के बाद मोहित को कॉल किया और कहा, “अभी तुझे बहुत फिल्में बनानी हैं, लेकिन थोड़ा आराम से काम कर और इस सफर को एंजॉय कर।” रणबीर की यह सलाह मोहित के लिए बेहद खास रही।

इंस्टाग्राम पर आलिया का पोस्ट


आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के लिए लिखा, “2 मैजिकल स्टार्स अनीत पड्डा और अहान पांडे का जन्म हुआ है। मैंने लंबे समय बाद किसी एक्टर को इतने प्यार से देखा है। आप दोनों ने सच्चाई के साथ शाइन किया है। इस शानदार नाव के कैप्टन मोहित सूरी हैं और उन्होंने क्या फिल्म बनाई है। ‘सैयारा’ दिल से भरी है।”

‘सैयारा’ बनी चर्चा का विषय

‘सैयारा’ की कहानी और म्यूजिक दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। फिल्म में मोहित सूरी की सिग्नेचर इमोशनल स्टाइल साफ झलकता है, जिसे फैंस और सेलेब्स दिल से कनेक्ट कर रहे हैं। आलिया और रणबीर के रिएक्शन से फिल्म की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है। Bigg Boss 19 Promo: नए ट्विस्ट के साथ लौटा बिग बॉस, देखें प्रोमो!