Cab Controversy: कर्नाटक में अब 'कैब विवाद', हिंदू संगठनों की अपील- मुस्लिम ड्राइवरों का करें बहिष्कार

340848f2 b76a 11ec a4f3 fc37f02059fa 1649442898093 1649460164765
Bengaluru News Cab Controversy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:39 AM
bookmark
Bengaluru News Cab Controversyहिजाब मामले (Karnataka Hijab controversy) के बाद से कर्नाटक में नए विवाद सामने आ रहे हैं। कभी यहां हलाल-मीट (halal and meat) को लेकर बवाल हो रहा है, तो कभी मुस्लिम दुकानदारों को लेकर। हाल ही में यहां पर अजान को लेकर भी विवाद (Azaan Controversy) शुरू हुआ, लेकिन अब नया मामला सामने आया है। >> ये भी पढ़े:- Yogi Office Twitter Hacked: CM योगी के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक, प्रोफाइल फोटो भी बदला दरअसल, कर्नाटक में एक दक्षिण पंथी समूह (Right Wing Group) भारत रक्षणा वेदिके (Bharata Rakshana Vedike) की ओर से हिंदुओं से मुस्लिम कैब (Cab Controversy) और ट्रैवल ऑपरेटरों की सेवाएं नहीं लेने की अपील की गई है। इस अभियान के तहत भारत रक्षणा वेदिके के सदस्यो ने बेंगलुरु में कई घरो का दौरा किया और लोगों से मुस्लिम कैब ड्राइवरो की सेवाए न लेने की अपील की। संगठन की ओर से कहा गया कि, खासकर वह हिंदू मंदिरो व तीर्थ यात्राओ पर जाने के दौरान उनकी सेवाए न ले। Cab Controversy >> ये भी पढ़े:- Alia Ranbir Marriage Date: आलिया और रणबीर कपूर इस दिन करेंगे शादी, जानिए कब है शादी इस संगठन के प्रमुख भरत शेट्टी (Bharat Shetty) ने इस बारे में कहा कि, जब हम मंदिरों या तीर्थ स्थलों को जाते हैं तो मांसाहारी भोजन (Non Veg Food) नहीं खाते है। ऐसे में किसी ऐसे व्यक्ति को वहा ले जाना जो हमारे देवी-देवताओं पर विश्वास नही करता है। और अपने खाने से हमें अशुद्ध करता है, यह हमारे धर्म व संस्कृति का अनादर होगा। भरत शेट्टी ने आगे कहा कि, वह हमे काफिर कहते है। जिस तरह से उनका धर्म उनके लिए महत्वपूर्ण है, वैसे ही हमारे लिए हमारा धर्म हैं। (Cab Controversy) >> ये भी पढ़े:- CharDham Yatra News: जल्द खुलेंगे 4 धाम के कपाट, जानिए क्या होंगे इस बार खास इंतजाम
अगली खबर पढ़ें

Sonam Kapoor-Anand Ahuja के घर पर करोड़ो की चोरी, गहने भी उड़ाए

Picsart 22 04 09 10 57 42 022
सोनम कपूर आनंद अहूजा के दिल्ली घर में हुई चोरी (PC-Social Media)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:41 AM
bookmark

Sonam Kapoor-Anand Ahuja- बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद अहूजा के दिल्ली स्थित आवास में चोरी होने की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक चोरों ने इनके घर से 1.41 करोड़ रुपए और लाखों के गहने चुराकर ले गए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही अपने तरीके प्रेगनेंसी की खबर सामने आई थी। इतनी बड़ी खुशखबरी के बाद अब अचानक चोरी से जुड़ी चौकानेवाले खबर सामने आई है।

सोनम कपूर की सास ने तुगलक रोड स्थित थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट-

सामने आई खबरों के मुताबिक दिल्ली के तुगलक रोड स्थित पुलिस थाने में अभिनेत्री के घर हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सोनम कपूर के सास ने पुलिस थाने में चोरी से संबंधित रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा (Sonam Kapoor-Anand Ahuja) के घर के स्टाफ यानी घर के केयर टेकर, माली, ड्राइवर इत्यादि से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Noida -10 अप्रैल को नोएडा पुलिस और सेना से रहेगा घिरा, वजह है बेहद खास

दिल्ली स्थित आवास में सोनम कपूर के परिवार से रहते हैं ये सदस्य -

सोनम कपूर और आनंद अहूजा (Sonam Kapoor-Anand Ahuja) के दिल्ली स्थित आवास में अभिनेत्री के ससुराल से दादी सास सरला हो जा अपने बेटे और बहू के साथ रहती। चोरी का यह मामला फरवरी महीने में घटित हुआ था, तब अभिनेत्री की दादी 7 सरला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हाई प्रोफाइल का मामला होने की वजह से इसे इतने दिनों तक गुप्त रखा गया। परंतु अब यह खबर मीडिया के सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक 1 महीना बीत जाने के बाद भी अभी भी चोरी से जुड़ा है मामला सुलझ नहीं पाया है।

अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:57 AM
bookmark
Sanskrit : इन्द्रासोमा महि तद्वां महित्वं युवं महानि प्रथमानि चक्रथुः। युवं सूर्यं विविदथुर्युवं स्वर्विश्वा तमांस्यहतं निदश्च॥ ऋग्वेद ६-७२-१॥ Hindi : जिस प्रकार सूर्य से चंद्रमा और अन्य लोक प्रकाशित होते हैं। उसी प्रकार शिक्षक और उपदेशक ज्ञान रूपी सूर्य हैं। जिससे हमें उनका ज्ञान रूपी प्रकाश प्राप्त कर संसार से अविद्या के अंधकार को हटाना चाहिए। संसार से अन्याय को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। (ऋग्वेद ६-७२-१) English : Just as the Moon and other Lok are illuminated by the Sun. Similarly the teacher and the preacher are the sun of knowledge. By which we should remove the darkness of ignorance from the world by getting the light of their knowledge. Efforts should be made to remove injustice from the world. (Rig Veda 6-72-1)