Live UP Elections: पूर्वांचल में वोटिंग जारी, दूसरे पार्टी से SP में आए नेताओं का इम्तिहान

Up election in the third phase of voting which party will benefit and who will get a setback Featured Image ChetnaManch
up-election-results-2022-live-updates-up-chunav-results-noida-jevar-live-bjp-samajwadi-party-bsp-congress
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:48 AM
bookmark
Live UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 6 फेज में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है, जहां कुल 676 प्रत्याशी मैदान में हैं। छठे फेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित छे मंत्री मैदान में हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी - बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा चुनाव में दांव पर है। स्वामी प्रसाद मौर्य से लेकर सुरेंद्र सिंह और लालजी वर्मा, राम अचल राजभर और विनय तिवारी जैसे कद्दा वर नेताओं के आज इम्तिहान का दिन है। ऐसे में देखना है कि दल बदल करने वाले दिग्गज नेता क्या अपनी साख बचा पाएंगे या नहीं ? उत्तर प्रदेश चुनाव (Live UP Elections) से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार से मंत्री पद छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य कुशी नगर के पडरौना सीट की जगह फाजिलनगर से चुनाव के मैदान में उतरे हैं। >> यह भी पढ़े:-  यूपी के अगले 3 राउंड में बाहुबलियों की परीक्षा, जानें किसकी टक्कर में कौन बता दू, इससे पहले स्वामी प्रसाद 3रे बार से लगातार पडरौना सीट से विधायक हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सीट बदली है। फाजिलनगर सीट पर पिछले दो चुनाव से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। इस बार समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद के मैदान में उतरने से यह सीट हाई प्रोफाइल हो गई है। जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक गंगा कुशवाहा के बेटे सुरेंद्र कुशवाहा मैदान में है। वहीं, इस चुनाव में एक्स फैक्टर बनकर उभरे हैं बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार इलियास अंसारी। वह लंबे समय तक समाजवादी पार्टी में रहे हैं! लेकिन स्वामी प्रसाद के फाजिलनगर आने से उनका पत्ता कट गया था, इसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया और हाथी पर सवार हो चुनाव में उतर पड़े हैं। >> यह भी पढ़े:- Live UP Elections 5वें चरण में इन दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर, विस्तार से देखे

विनय शंकर तिवारी (Live UP Elections)

गोरखपुर जिले 9 विधानसभा में महज एक सीट चिल्लूपार है, जहां पर हरिशंकर तिवारी की सियासी वर्चस्व के चलते भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक कमल नहीं खिला सकी है। चिल्लूपार सीट पर 3 ब्राह्मण नेताओं के बीच सियासी जंग होने जारही है। हरि शंकर तिवारी के बेटे मौजूदा विनय शंकर ने बहुजन समाज पार्टी की हाथी से उतरकर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होकर मैदान में हैं। तो भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, कांग्रेस से सोनिया शुक्ला व बहुजन समाज पार्टी से राजेंद्र सिंह पहलवान ताल ठोक रहे हैं। ऐसे में 3 ब्राह्मण नेताओं की लड़ाई में बहुजन समाज पार्टी से उतरे ठाकुर समुदाय से राजेंद्र सिंह ने मुकाबले को दिलचस्प बनाया है। ऐसे में देखना ये होगा कि, विनय शंकर तिवारी कैसे अपने पिता की विरासत बचाते हैं? >> यह भी पढ़े:- UP Elections 2022: लखीमपुर खीरी में वोटिंग बाधित, शरारती तत्वों ने EVM में डाला फेविक्विक

सुरेंद्र सिंह

बलिया की बैरिया विधानसभा सीट पर ख़ास निगाहें है, जहां से भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काटकर बलिया सदर सीट से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को प्रत्याशी बना रखा है। सुरेंद्र सिंह ने बगावत का झंडा उठाते हुए वी. आई. पी. पार्टी से चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं, जिससे आनंद स्वरूप का सियासी समी करण बिगड़ता दिख रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल मैदान में है। तो बहुजन समाज पार्टी से सुभाष यादव ताल रहे हैं। ऐसे में सुरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की चिंता बढ़ा रहे हैं, तो बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी के जय प्रकाश के लिए सियासी चुनौती बन गए हैं।
अगली खबर पढ़ें

Aadhar Card : अब 10 मिनट में बनवा सकेंगे आधार कार्ड, जिले में खुला पहला आधार सेवा केंद्र,जानिए क्या हैं पूरे दिन की टाइमिंग ?

WhatsApp Image 2021 09 28 at 11.57.58 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Mar 2022 04:27 PM
bookmark
  Greater Noida West : आपको भी पता होगा की भारत सरकार ने हर व्यक्ति का आधार कार्ड होना बहुत महत्वपूर्ण कर दिया है। वही इसी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शहर का पहला "आधार सेवा केंद्र" खोला गया हैं । बुधवार से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित आधार सेवा केंद्र की शुरुआत हो गई है। यह आधार सेवा केंद्र सिर्फ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों के लिए नहीं बल्कि गाजियाबाद, दिल्ली और एनसीआर समेत सभी इलाकों के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा। अभी इस आधार सेवा केंद्र में 21 लोगों की टीम कार्य कर रही है। वही आपको बता दे की ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आधार सेवा केंद्र खुलने के बाद लोग काफी खुश हैं। दरअसल ये खुशी की बात इसलिए है क्योंकि यह शहर का पहला आधार सेवा केंद्र खुला है। इसकी मांग सामाजिक संस्था नेफोवा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की गई थी और इसके लिए काफी बार नेफोवा के सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से भी मुलाकात की थी और आज से उसका लाभ लोग उठा सकेंगे। रोजाना कितने लोगों को मदद पहुंचाने का रखा गया हैं लक्ष्य । दरअसल आपको बता दे की यह आधार सेवा केंद्र ग्रेटर नोएडा में स्थित गैलेक्सी ब्लू सफायर प्लाजा, प्लॉट नंबर-C 03, सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खोला गया हैं। जिस आधार सेवा केंद्र के मैनेजर सुमित कुमार दीक्षित ने बताया कि "हमारा लक्ष्य है कि रोजाना लगभग 500 लोगों को हमारी मदद मिले। हमारे साथ 21 लोगों की टीम कार्य कर रही है। सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक आधार सेवा केंद्र खुला रहेगा। वही इस दौरान दोपहर 1:10 से लेकर 1:50 तक लंच का समय निर्धारित किया गया हैं। कितना समय लगेगा नया आधार कार्ड तैयार होने में। वही उसके बाद आधार सेवा केंद्र के मैनेजर सुमित कुमार दीक्षित ने बताया की "जो व्यक्ति ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर आएगा, उसका आधार कार्ड बनाने का कार्य केवल 10 मिनट में पूरा हो जाएगा और जो व्यक्ति अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आएगा उसका कार्य भी केवल 11 मिनट में पूरा हो जाएगा। कहने का मतलब कि किसी भी व्यक्ति को आधार कार्ड बनवाने में ज्यादा से ज्यादा 11 मिनट का समय लगेगा।
अगली खबर पढ़ें

Health : हींग के सेवन में सावधानी भी जरूरी है !

WhatsApp Image 2022 03 03 at 8.23.55 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:49 AM
bookmark
 विनय संकोची Health : हींग(Asafoetida) बेहद फायदेमंद होती है। हींग को खाने में ज़ायका बढ़ाने के लिए डाला ही जाता है। साथ ही हींग औषधीय गुणों के कारण भी उपयोग में लाई जाती है। 'असफोटिडा' (हींग) लैटिन शब्द है, इसका मतलब सुगंध होता है। इसे संस्कृत में हिंगु, हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, उर्दू में हींग, कन्नड़ में हींगर, कश्मीरी में यांग, मलयालम में कायम, उड़िया में हेंगु, तेलुगु में इंगुवा कहा जाता है। • हींग इंसुलिन को छिपाने के लिए अग्नाशय की कोशिकाओं को उत्तेजित करता है, जिससे रक्त शर्करा का स्तर कम होता है। हींग में कोमरिंस नाम का एक तत्व होता है, जो खून को पतला करके रक्त-प्रवाह बढ़ाता है। इसकी वजह से खून के थक्के भी नहीं जमते। इससे रक्त में कोलेस्ट्रॉल और शरीर में ट्राइग्लिसराइड घटता है, जिनकी वजह से हाइपरटेंशन से बचाव होता है। • पीलिया होने पर हींग को गूलर के सूखे फलों के साथ खाने से लाभ होता है। पीलिया में हींग को पानी में घिसकर आंखों पर लगाने से भी फायदा होता है। शोधों से पता चला है कि स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी में भी हींग बेहद लाभकारी होती है। इनमें एच-1एन-1 वायरस को खत्म करने की क्षमता होती है। • अपच हो जाने की स्थिति में हींग का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है। गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी हींग का प्रयोग किया जाता है। बदहजमी हो तो एक कप पानी में हींग की कुछ मात्रा मिलाकर उसका सेवन करने से लाभ होता है। खाने से पहले घी में भुनी हुई हींग अदरक का एक टुकड़ा मक्खन के साथ लेने में लेने से भूख ज्यादा लगती है। • पसलियों के दर्द में हींग रामबाण की तरह काम करता है। ऐसे में हींग को गर्म पानी में घोलकर पसलियों पर लेप लगाने और सूखने पर प्रक्रिया दोहराने से आराम मिलता है। कान में दर्द होने पर तिल के तेल में हींग को पकाकर उस तेल की बूंदों को कान में डालने पर दर्द समाप्त हो जाता है। • दाद खाज खुजली जैसे चर्म रोगों में हींग बहुत अधिक फायदेमंद है। चर्म रोग होने पर हींग को पानी में घिसकर उन स्थानों पर लगाने से फायदा होता है। • कब्ज होने पर हींग के चूर्ण में थोड़ा सा मीठा सोडा मिलाकर रात में सोने से पहले पीने से पेट साफ हो जाता है, कब्ज की शिकायत समाप्त हो जाती है। • अगर किसी खुले जख्म पर कीड़े पड़ गए हों, तो उस जगह पर हींग का चूर्ण लगाने से कीड़े समाप्त हो जाते हैं। • ईरानी मूल की मानी जाने वाली हींग खांसी, सूखी खांसी, इन्फ्लूएंजा, ब्रोंकाइटिस और अस्थमा जैसी बीमारियों को दूर करने में भी काफी मददगार है। इनमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। हींग की कैंसर रोधी गतिविधि कैंसर कोशिकाओं का विकास अवरुद्ध करती है। • थोड़ी सी हींग पीसकर पानी में घोलकर सूंघने से सर्दी-जुकाम, सिर का भारीपन व दर्द में आराम मिलता है। पीठ, गले और सीने पर हींग के पानी का लेप करने से खांसी, कफ, निमोनिया और श्वास कष्ट में आराम होता है। हींग के चूर्ण में थोड़ा-सा नमक मिलाकर पानी के साथ लेने से लो ब्लड प्रेशर में आराम मिलता है। छाछ में या भोजन के साथ हींग का सेवन करने से अजीर्ण, वायु, हैजा व पेट दर्द में आराम आता है। • हींग खाने के फायदों के बारे में तो अक्सर कहा और सुना जाता है, लेकिन हींग से होने वाले नुकसान के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। सभी को इस बारे में जानना चाहिए कि हींग का सेवन करने के बाद कुछ लोगों के होंठों में असामान्य सूजन आ सकती है। हींग को घरेलू या हर्बल उपचार के रूप में इस्तेमाल करने पर इससे उदर संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। कुछ लोगों को हींग के कुप्रभाव के रूप में त्वचा पर चकत्ते की समस्या हो जाती है। हींग की ज्यादा मात्रा का सेवन करने से व्यक्ति के सिर में दर्द हो सकता है और चक्कर भी आ सकते हैं। उच्च व निम्न रक्तचाप भी ऐसी स्थितियां हैं, जिनका संबंध हींग के सेवन से है। हींग का सेवन करने से रक्तचाप नियंत्रण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। रक्तचाप के रोगियों को हींग के सेवन से परहेज करना चाहिए या फिर बहुत कम मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए। अगर किसी को भी कभी लकवा मार चुका है या ऐंठन से जुड़ी गंभीर समस्या रह चुकी है, तो हींग के सेवन से बचना चाहिए। • गर्भवती महिलाओं के लिए हींग का सेवन असुरक्षित है। हींग की तासीर गर्म होती है। गर्भकाल में हींग खाने से पूर्व प्रसव का खतरा रहता है। नवजात को अथवा दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए भी हींग का सेवन अच्छा नहीं है। ...और एक जरूरी बात, हींग को औषधि के रूप में प्रयोग करने से पूर्व योग्य चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।