Mahindra XUV700 SUV की बुकिंग आज से शुरू

नई दिल्ली। भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने त्योहारी सीजन में बढ़त बनाने के लिए लांच से पहले ही भारतीय बाजार में एसयूवी XUV700 के 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को आप आज से ही कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप के माध्यम के बुक कर सकते हैं। बता दें, कंपनी ने हाल ही में एसयूवी की पूरी कीमत सूची का खुलासा किया, जिसमें टॉप-एंड वेरिएंट की कीमतें शामिल हैं।
आप भी अगर Mahindra XUV700 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है कि आप जल्द इसकी बुकिंग करा लें और अगर आप पहले 25 हजार ग्राहकों में अपनी जगह बना पाएंगे तो निश्चित रूप से आपको कंपनी की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर एसयूवी खरीदने का मौका मिलेगा। महिंद्रा एक्सयूवी के 5 सीटर वेरिएंट को भारत में 11.99 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। वहीं इसके 7 सीटर वेरिएंट को 17.59 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। भारत में इस एसयूवी का Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector Plus समेत अन्य कई कारों से कड़े मुकाबले की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि, AX7 पर स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा लग्जरी पैक में सोनी के इमर्सिव 3D साउंड, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल स्मार्ट डोर हैंडल, 360-डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ड्राइवर नी एयरबैग, पैसिव कीलेस एंट्री, कंटीन्यूअस डिजिटल वीडियो, रिकॉर्डिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स की लिस्ट शामिल हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में Alexa के जरिए म्यूजिक चला सकते हैं, साथ ही ऑडियोबुक के साथ डायरेक्शन हासिल कर सकते हैं, ट्रैफिक चेक कर सकते हैं, और अपने स्मार्ट होम का मैनेजमेंट कर सकते है। इसकी अन्य विशेषताओं में एक बड़ा पेनॉरेमिक सनरूफ शामिल है जिसे स्काई रूफ कहा जाता है। जिसकी लंबाई 1360 मिमी और चौड़ाई 870 मिमी है।
अगर हम इंजन विकल्प की बात करें तो XUV700 में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसके गियरबॉक्स में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल का विकल्प शामिल हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि XUV700 डीजल में "Zip", "Zap" और "Zoom" ड्राइव मोड भी मिलेंगे। यह कार दो वेरिएंट MX और Adrenox सीरीज में उपलब्ध है, जिसकी लॉन्चिंग अक्टूबर के आसपास हो सकती है।
अगली खबर पढ़ें
नई दिल्ली। भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने त्योहारी सीजन में बढ़त बनाने के लिए लांच से पहले ही भारतीय बाजार में एसयूवी XUV700 के 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को आप आज से ही कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप के माध्यम के बुक कर सकते हैं। बता दें, कंपनी ने हाल ही में एसयूवी की पूरी कीमत सूची का खुलासा किया, जिसमें टॉप-एंड वेरिएंट की कीमतें शामिल हैं।
आप भी अगर Mahindra XUV700 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है कि आप जल्द इसकी बुकिंग करा लें और अगर आप पहले 25 हजार ग्राहकों में अपनी जगह बना पाएंगे तो निश्चित रूप से आपको कंपनी की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर एसयूवी खरीदने का मौका मिलेगा। महिंद्रा एक्सयूवी के 5 सीटर वेरिएंट को भारत में 11.99 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। वहीं इसके 7 सीटर वेरिएंट को 17.59 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। भारत में इस एसयूवी का Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector Plus समेत अन्य कई कारों से कड़े मुकाबले की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि, AX7 पर स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा लग्जरी पैक में सोनी के इमर्सिव 3D साउंड, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल स्मार्ट डोर हैंडल, 360-डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ड्राइवर नी एयरबैग, पैसिव कीलेस एंट्री, कंटीन्यूअस डिजिटल वीडियो, रिकॉर्डिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स की लिस्ट शामिल हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में Alexa के जरिए म्यूजिक चला सकते हैं, साथ ही ऑडियोबुक के साथ डायरेक्शन हासिल कर सकते हैं, ट्रैफिक चेक कर सकते हैं, और अपने स्मार्ट होम का मैनेजमेंट कर सकते है। इसकी अन्य विशेषताओं में एक बड़ा पेनॉरेमिक सनरूफ शामिल है जिसे स्काई रूफ कहा जाता है। जिसकी लंबाई 1360 मिमी और चौड़ाई 870 मिमी है।
अगर हम इंजन विकल्प की बात करें तो XUV700 में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसके गियरबॉक्स में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल का विकल्प शामिल हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि XUV700 डीजल में "Zip", "Zap" और "Zoom" ड्राइव मोड भी मिलेंगे। यह कार दो वेरिएंट MX और Adrenox सीरीज में उपलब्ध है, जिसकी लॉन्चिंग अक्टूबर के आसपास हो सकती है।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें



