Mahindra XUV700 SUV की बुकिंग आज से शुरू

Mahindra XUV700 SUV
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:25 AM
bookmark

नई दिल्ली। भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने त्योहारी सीजन में बढ़त बनाने के लिए लांच से पहले ही भारतीय बाजार में एसयूवी XUV700 के 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को आप आज से ही कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप के माध्यम के बुक कर सकते हैं। बता दें, कंपनी ने हाल ही में एसयूवी की पूरी कीमत सूची का खुलासा किया, जिसमें टॉप-एंड वेरिएंट की कीमतें शामिल हैं।

आप भी अगर Mahindra XUV700 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है कि आप जल्द इसकी बुकिंग करा लें और अगर आप पहले 25 हजार ग्राहकों में अपनी जगह बना पाएंगे तो निश्चित रूप से आपको कंपनी की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर एसयूवी खरीदने का मौका मिलेगा। महिंद्रा एक्सयूवी के 5 सीटर वेरिएंट को भारत में 11.99 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। वहीं इसके 7 सीटर वेरिएंट को 17.59 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। भारत में इस एसयूवी का Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector Plus समेत अन्य कई कारों से कड़े मुकाबले की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि, AX7 पर स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा लग्जरी पैक में सोनी के इमर्सिव 3D साउंड, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल स्मार्ट डोर हैंडल, 360-डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ड्राइवर नी एयरबैग, पैसिव कीलेस एंट्री, कंटीन्यूअस डिजिटल वीडियो, रिकॉर्डिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स की लिस्ट शामिल हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में Alexa के जरिए म्यूजिक चला सकते हैं, साथ ही ऑडियोबुक के साथ डायरेक्शन हासिल कर सकते हैं, ट्रैफिक चेक कर सकते हैं, और अपने स्मार्ट होम का मैनेजमेंट कर सकते है। इसकी अन्य विशेषताओं में एक बड़ा पेनॉरेमिक सनरूफ शामिल है जिसे स्काई रूफ कहा जाता है। जिसकी लंबाई 1360 मिमी और चौड़ाई 870 मिमी है।

अगर हम इंजन विकल्प की बात करें तो XUV700 में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसके गियरबॉक्स में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल का विकल्प शामिल हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि XUV700 डीजल में "Zip", "Zap" और "Zoom" ड्राइव मोड भी मिलेंगे। यह कार दो वेरिएंट MX और Adrenox सीरीज में उपलब्ध है, जिसकी लॉन्चिंग अक्टूबर के आसपास हो सकती है।

अगली खबर पढ़ें

Mahindra XUV700 SUV की बुकिंग आज से शुरू

Mahindra XUV700 SUV
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:25 AM
bookmark

नई दिल्ली। भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने त्योहारी सीजन में बढ़त बनाने के लिए लांच से पहले ही भारतीय बाजार में एसयूवी XUV700 के 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को आप आज से ही कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप के माध्यम के बुक कर सकते हैं। बता दें, कंपनी ने हाल ही में एसयूवी की पूरी कीमत सूची का खुलासा किया, जिसमें टॉप-एंड वेरिएंट की कीमतें शामिल हैं।

आप भी अगर Mahindra XUV700 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है कि आप जल्द इसकी बुकिंग करा लें और अगर आप पहले 25 हजार ग्राहकों में अपनी जगह बना पाएंगे तो निश्चित रूप से आपको कंपनी की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर एसयूवी खरीदने का मौका मिलेगा। महिंद्रा एक्सयूवी के 5 सीटर वेरिएंट को भारत में 11.99 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। वहीं इसके 7 सीटर वेरिएंट को 17.59 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। भारत में इस एसयूवी का Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector Plus समेत अन्य कई कारों से कड़े मुकाबले की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि, AX7 पर स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा लग्जरी पैक में सोनी के इमर्सिव 3D साउंड, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल स्मार्ट डोर हैंडल, 360-डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ड्राइवर नी एयरबैग, पैसिव कीलेस एंट्री, कंटीन्यूअस डिजिटल वीडियो, रिकॉर्डिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स की लिस्ट शामिल हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में Alexa के जरिए म्यूजिक चला सकते हैं, साथ ही ऑडियोबुक के साथ डायरेक्शन हासिल कर सकते हैं, ट्रैफिक चेक कर सकते हैं, और अपने स्मार्ट होम का मैनेजमेंट कर सकते है। इसकी अन्य विशेषताओं में एक बड़ा पेनॉरेमिक सनरूफ शामिल है जिसे स्काई रूफ कहा जाता है। जिसकी लंबाई 1360 मिमी और चौड़ाई 870 मिमी है।

अगर हम इंजन विकल्प की बात करें तो XUV700 में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसके गियरबॉक्स में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल का विकल्प शामिल हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि XUV700 डीजल में "Zip", "Zap" और "Zoom" ड्राइव मोड भी मिलेंगे। यह कार दो वेरिएंट MX और Adrenox सीरीज में उपलब्ध है, जिसकी लॉन्चिंग अक्टूबर के आसपास हो सकती है।

अगली खबर पढ़ें

व्हाट्सएप ने भारत के 20 लाख यूजर्स को किया बैन

WHATSAPP 1
BERLIN, GERMANY - FEBRUARY 25: The Logo of instant messaging service WhatsApp is displayed on a smartphone on February 25, 2018 in Berlin, Germany. (Photo by Thomas Trutschel/Photothek via Getty Images)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:44 PM
bookmark

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास बात करने के लिए टाइम नहीं है इसलिए लोग टि्वटर फेसबुक इंस्टाग्राsम और सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन व्हाट्सएप की मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट से पता चलता है कि अगस्त में भारत में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट पर बैन लगा दिया था वही कंप्लेंट्स रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि अगस्त के दौरान व्हाट्सएप को 420 शिकायत रिपोर्ट मिली थी । आपको बता दें कि एक इंडियन अकाउंट की पहचान एक फोन नंबर के जरिए की जाती है वहीं कंपनी के मुताबिक ऑटोमेटेड या ब्लॉक मैसेज का अनऑथराइज्ड इस्तेमाल किए जाने की वजह से 20, 70, 000 पर बैन लगा दिया गया है। वहीं इससे पहले व्हाट्सएप ने खुलासा किया था कि उसने 36 दिनों में 30 लाख से ज्यादा अकाउंट पर बैन लगा दिया था ऑनलाइन दुरुपयोग को रोकने और यूजर्स को प्लेटफार्म पर सुरक्षित रखने के लिए खातों को 16 जून से 31 जुलाई के बीच प्रतिबंधित कर दिया गया था । वहीं इसके साथ ही व्हाट्सएप में शिकायत चैनलों के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट और शिकायतों के आधार पर उल्लंघन करने वाले अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप उन अकाउंट का रिकॉर्ड रखता है जिनमें मैसेज की उच्च या सामान्य दर होती है और भारत और दुनिया भर में इस तरह के दुरुपयोग का प्रयास करने वाले लाखों अकाउंट को बैन करता है। वही व्हाट्सएप कंप्लेंट डाटा से पता चलता है कि अगस्त के दौरान उसे अकाउंट सपोर्ट 105 बैन अपील 222 अन्य सपोर्ट 34 प्रोडक्ट सपोर्ट 42 और सेफ्टी 17 में 420 यूजर्स रिपोर्ट मिली है वही व्हाट्सएप ने अपने सपोर्ट पेज में खुलासा किया कि जब उसे किसी भी यूजर्स की शिकायतें मिलती है तो मैसेजिंग ऐप प्लेटफार्म पर हानिकारक व्यवहार को रोकने के लिए वह टूल और सोर्सेस को तैनात करता है

बता दें कि दुरुपयोग का पता लगाना खाते की जीवन शैली के तीन चरणों में संचालित होता है जैसे पंजीकरण के दौरान संदेश के दौरान और नेगेटिव फीडबैक के जवाब में जो हमें यूजर्स रिपोर्ट और ब्लॉक के रूप में प्राप्त होता है उसे विश्लेषकों की एक टीम इन प्रणालियों को बढ़त के मामलों का मूल्यांकन और समय के साथ हमारी प्रभावशीलता को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए बढ़ाती है व्हाट्सएप की रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले किसी भी यूजर्स को व्हाट्सएप के दुरुपयोग अधिकार नहीं दिया गया है