अमेरिकी कंपनी Zoom App को भारत में टेलीफोन सेवा के लिये मिला लाइसेंस

23 2
Zoom App
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:55 AM
bookmark

 Zoom App / नई दिल्ली। ऑनलाइन मीटिंग के लिये मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी जूम वीडियो कम्युनिकेशंस (जेडवीसी) को पूरे देश के लिये दूरसंचार लाइसेंस मिला है। इससे कंपनी टेलीफोन सेवाओं के साथ-साथ कंपनियों को उपक्रम आधारित सेवाओं की पेशकश कर सकेगी। अमेरिकी कंपनी जूम अपनी वेबसाइट और ऐप के जरिये ‘वॉयस’ और वीडियो कॉन्फ्रेंस की सेवाएं दे रही है।

Zoom App

कंपनी ने बयान में कहा कि जूम वीडियो कम्युनिकेशंस की इकाई जेडवीसी इंडिया को दूरसंचार विभाग से एकीकृत लाइसेंस मिला है। कंपनी को यह लाइसेंस पूरे देश में एनएलडी (नेशनल लॉन्ग डिस्टेंस) और आईएलडी (अंतरराष्ट्रीय लॉन्ग डिस्टेंस) पहुंच के साथ मिले हैं।

इस लाइसेंस के साथ कंपनी भारत में काम कर रही बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा अन्य इकाइयों को अपनी क्लाउड आधारित निजी शाखा एक्सचेंज (पीबीएक्स) सेवा- जूम फोन की पेशकश कर सकेगी।

जेवीसी के महाप्रबंधक और प्रमुख (भारत तथा दक्षेस क्षेत्र) समीर राजे ने कहा कि जूम फोन के साथ भारत की कंपनियां और बहुराष्ट्रीय इकाइयां अपने हिसाब से कार्य परिवेश तैयार करने के साथ कर्मचारियों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा दे सकती हैं और ग्राहक अनुभव को बेहतर बना सकती हैं।

पीबीएक्स उद्यमों के लिए एक स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज के रूप में काम करता है और कॉन्फ्रेंस कॉल सेवाओं के प्रबंधन में उनकी मदद करता है।

Big News: CBI ने वाप्कोस के पूर्व अध्यक्ष और उनके बेटे को गिरफ्तार किया, मिली 38 करोड़ की नकदी

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Big News: CBI ने वाप्कोस के पूर्व अध्यक्ष और उनके बेटे को गिरफ्तार किया, मिली 38 करोड़ की नकदी

21 3
Big News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:23 PM
bookmark

Big News: नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने वाप्कोस के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) राजिंदर कुमार गुप्ता और उनके बेटे गौरव को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार करने के साथ ही उनके परिसरों से 38 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Big News

वाप्कोस को पहले ‘वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड’’ के नाम से जाना जाता था। यह एक सरकार के स्वामित्व वाला केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है और इसका प्रशासनिक नियंत्रण जल शक्ति मंत्रालय के पास है।

सीबीआई ने गुप्ता, उनकी पत्नी रीमा सिंघल,बेटे गौरव सिंघल तथा बहू कोमल सिंघल के खिलाफ गुप्ता के एक अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2019 के बीच पद पर रहते हुए अवैध धन बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया था और इसके बाद मंगलवार को छापे मारे।

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीमें दिल्ली, गुरुग्राम,चंडीगढ़,सोनीपत और गाजियाबाद में 19 स्थानों पर गईं और उन्होंने मिल कर छापे मारे और इन्हीं छापे के दौरान अधिकारियों को भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को छापों के दौरान सीबीआई को 20 करोड़ रूपये की नकदी मिली,जो बुधवार को बढ़कर 38 करोड़ रूपये से अधिक हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि नकदी के अलावा, आभूषण,बहुमूल्य सामान और संपत्ति के कागजात भी मिले हैं। अधिकारी के मुताबिक पूर्व नौकरशाह तथा उनके परिवार ने कथित तौर पर एक निजी कंसल्टेंसी का कारोबार शुरू किया था।

Delhi Excise Scam: ED ने गलती से जोड़ा संजय सिंह का नाम, चिट्ठी लिखकर जताया खेद

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Heybike Ranger S Launch : दमदार फीचर्स से लैस जल्द ही मार्केट में भी उपलब्ध होगी।

WhatsApp Image 2023 05 03 at 2.52.30 PM
Heybike Ranger S Launch: Equipped with powerful features will soon be available in the market as well.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:50 PM
bookmark
Heybike Ranger S Launch : Heybike ने मार्केट में अपनी नई उपलब्धि लॉन्च की है। ऑल-पर्पज ई-बाइक Ranger S को लॉन्च कर दिया गया है। इसको काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन करके बनाया गया है। ये चौड़े टायर और एक फोल्डेबल डिजाइन से लैस है जो कि ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों के लिए ही बेस्ट है। यह ई-बाइक 89 किमी की रेंज प्रदान करती है और टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है। बात इसके कीमत की जाए तो Heybike Ranger S की कीमत (लगभग 1,22,623 रुपये) है।

Heybike Ranger S Launch :

  बैटरी और स्पीड से है लैस स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमे 68V बैटरी दी गई है। यह बाइक 7-स्पीड Shimano सिस्टम से लैस है। ई-बाइक में 750W पावर के साथ एक रियर हब मोटर दी गई है। अगर रेंज की बात की जाए तो यह ई-बाइक 89 किमी की पेडल-असिस्टेड राइडिंग रेंज प्रदान करती है। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 45 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। ई-बाइक की मोटर सॉलिड कास्ट एलॉय व्हील में इंस्टॉल की गई है और ज्यादा डायरेक्ट पावर डिलीवरी करती है। हर जगह होगी कारगर साबित मुश्किल रास्तों में चलने के लिए इसको डिजाइन किया गया है, लेकिन यह शहरी सड़कों पर भी आसानी से चलत सकती है। इसका फोल्डिंग फ्रेम कम जगह वाले शहरों के लिए बेस्ट है। हालांकि ई-बाइक का वजन लगभग 42 किग्रा है जो फोल्डिंग डिजाइन के लिए काफी भारी है। ये चौड़े टायर्स के साथ आती है जो खराब सड़कों पर भी राइड को कंफर्टेबल बनाते हैं। ई-बाइक सेगमेंट में उभरती हुई कंपनी Heybike ने अभी तक सस्ती और बेहतर फीचर्स वाली बाइक पेश की हैं। Heybike Ranger S में 20 इंच डायमीटर वाले 4 इंच मोटे टायर दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस ई-बाइक के फ्रंट में फोर्क सिस्टम सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक की स्पीड रेटिंग इसे यूएस में क्लास 3 बाइक के तौर पर रखती है। इसके चोड़े टायर वाली फोल्डिंग ई-बाइक मजबूत इलाकों के लिए सही ऑप्शन है।