Maharashtra politics / मुंबई। शरद पवार के एनसीपी चीफ के पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद एनसीपी में भूचाल आ गया है। वहीं नए अध्यक्ष पर सस्पेंस बरकार है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शरद पवार से फैसला बदलकर अध्यक्ष बने रहने की अपील कर रहे हैं। तो वहीं पार्टी नेता छगन भुजबल ने नया फॉर्मूला दिया है।
Maharashtra politics
कल एक बैठक में शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बैठक में एनसीपी के नेताओं ने पवार को खूब मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। आज एनसीपी नेताओं की बैठक हो रही है, लेकिन इस बीच एनसीपी महासचिव जितेंद्र आव्हाड समेत कई नेताओं ने इस्तीफे दे दिए हैं।
पार्टी नेता छगन भुजबल ने बताया कि हम शरद पवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वे मान जाते हैं, तो वही अध्यक्ष बने रहेंगे। लेकिन अगर वे नहीं मानते हैं, तो कमेटी बैठक कर नए अध्यक्ष का फैसला करेगी। हालांकि, छगन भुजबल ने कहा कि हम चाहते हैं कि सुप्रिया सुले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, देशभर में पार्टी का काम देखें। वहीं, अजित पवार को महाराष्ट्र में एनसीपी की कमान मिले।
खून से लिखा पत्र
शरद पवार के अध्यक्ष पद छोडऩे के फैसले से महाराष्ट्र में एनसीपी के कार्यकर्ता और समर्थक दुखी हैं। वे शरद पवार से अपना फैसला बदलने की अपील कर रहे हैं। अब शरद पवार के एक समर्थक ने उन्हें खून से पत्र लिखकर अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए कहा है। कुछ कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए हैं।
US News : हिंडनबर्ग के रिसर्च ने अमेरिकन कंपनी पर फर्जीवाड़े का लगाया आरोप
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।