Jammu News : जम्मू: संगठनों ने जीआई टैग के लिए किया आवेदन

Capture4 1
Jammu News :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:34 AM
bookmark
Jammu News : जम्मू। घरेलू और वैश्विक बाजारों में संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न संगठनों ने जम्मू क्षेत्र की आठ अलग-अलग पारंपरिक वस्तुओं के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग हासिल करने की कवायद शुरू की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Jammu News :

जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित एक बैठक में इस पर कार्य योजना तैयार की गई। जम्मू और कश्मीर के जीआई टैग के लिए आगे का रास्ता शीर्षक से आयोजित इस बैठक में केंद्र शासित प्रदेश के देशी और पारंपरिक सामानों की विशिष्टता को निर्धारण करने पर विचार किया गया। समूह ने आठ अलग-अलग वस्तुओं के लिए जीआई टैग का अनुरोध किया है, जिसमें राजौरी जिले के थानामंडी क्षेत्र से चिकरी लकड़ी के उत्पाद, रामबन से सुलाई शहद, उधमपुर से कलारी, रामबन से अनारदाना, डोडा से गुच्छी, भद्रवाह से राजमाश और पश्मीना शामिल हैं। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक उन्नत पंडित ने बताया, हमें जम्मू क्षेत्र से कुछ उत्पादों के जीआई-टैग के लिए आठ आवेदन मिले हैं। हम उनकी समीक्षा करेंगे।

Jharkhand News : लोगो, ब्रांड प्रचार से झारखंड पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: सचिव

अगली खबर पढ़ें

Jharkhand News : लोगो, ब्रांड प्रचार से झारखंड पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: सचिव

Baidyanathdham
Jharkhand News :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:43 PM
bookmark
Jharkhand News : रांची। झारखंड सरकार राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्थलों के प्रचार और यात्रियों की आवाजाही के अध्ययन संबंधी कई योजनाओं पर काम कर रही है। राज्य के पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने सोमवार को यह बात कही।

Jharkhand News :

उन्होंने कहा कि सरकार ने पर्यटकों की रुचि वाले स्थानों का प्रचार करने और एक लोगो तैयार करने के लिए एक ब्रांड भागीदार का चयन किया है। कुमार ने बताया, झारखंड में पर्यटकों की रुचि के कई स्थान हैं, लेकिन ब्रांडिंग एक मुद्दा रहा है। टेलीविजन या अन्य मंच पर कोई उचित प्रचार कार्यक्रम नहीं संचालित होता है। आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए एक संदेश होना चाहिए, जिससे वे यहां आने के लिए आकर्षित हों। उन्होंने कहा कि हमने पर्यटकों की रुचि के स्थानों का प्रचार करने के लिए गोवा स्थित एक ब्रांडिंग भागीदार को नियुक्त किया है, जो झारखंड पर्यटन के लिए लोगो और स्मारिका तैयार करेगा। कुमार ने कहा कि एजेंसी ने झारखंड पर्यटन के लिए लोगो तैयार कर लिया है, लेकिन इसे अभी अंतिम मंजूरी नहीं दी गई है। अधिकारी ने कहा कि विभाग एक एजेंसी के जरिये पर्यटकों की आवक और उनकी प्रतिक्रिया का अध्ययन भी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना है और केंद्र ने इसके लिए लगभग एक दर्जन एजेंसियों को सूचीबद्ध किया है।

Accident: बलरामपुर सड़क हादसे में दो की मौत

अगली खबर पढ़ें

Himachal News : हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित करने होंगे: चैतन्य शर्मा

2022 10image 21 13 446158612chaitnya
Himachal News : Local employment opportunities have to be created for the youth of Himachal Pradesh: Chaitanya Sharma
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Dec 2022 08:59 PM
bookmark
  Himachal News :  हिमाचल प्रदेश में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सबसे युवा उम्मीदवार कांग्रेस के चैतन्य शर्मा (28) का कहना है कि राज्य के प्रतिभावान युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के रास्ते बनाने होंगे, ताकि उन्हें काम के लिए दूर न जाना पड़े। उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा के पुत्र शर्मा गगरेट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक हैं।

Himachal News :

  उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मौजूदा विधायक राजेश ठाकुर को 15,685 मतों के अंतर से हराया। शर्मा ने शनिवार को यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'जिला परिषद के सदस्य के तौर पर मैंने तीन प्रशिक्षण केंद्र शुरू किए थे, जहां मूल रूप से लोगों को सॉफ्ट स्किल्स और कंप्यूटर स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जाता था। हिमाचल के युवाओं में काफी प्रतिभा और उत्साह है तथा वे स्थानीय स्तर पर रोजगार चाहते हैं।' उन्होंने कहा, “जैसा कि हम सभी जानते हैं, हिमाचल की शिक्षा बहुत अच्छे स्तर पर है और साक्षरता दर भी बहुत अधिक है। लेकिन हमारे युवाओं को किसी भी तरह के काम या नौकरी के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ता है। इसलिए, हमें स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की जरूरत है।'