PSCSCCE 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इन पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां

Untitled design 5
Punjab Civil Services 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jan 2025 09:00 PM
bookmark
Punjab Civil Services 2025 : पंजाब सिविल सेवा परीक्षा 2025 (PSCSCCE 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 तक पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 322 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

क्या है वैकेंसी डिटेल्स?

  • पंजाब सिविल सेवा (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) - 46 पद
  • पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) - 17 पद
  • तहसीलदार - 27 पद
  • आबकारी एवं कराधान अधिकारी (ईटीओ) - 121 पद
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी - 13 पद
  • ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी - 49 पद
  • सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां - 21 पद
  • श्रम-सह-सुलह अधिकारी - 3 पद
  • रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी - 12 पद
  • उप अधीक्षक जेल ग्रेड-2/जिला परिवीक्षा अधिकारी - 13 पद

क्या है पात्रता मानदंड?

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि उन्हें प्रारंभिक परीक्षा देने की अनुमति हो। मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण पत्र जमा करना होगा। आयु सीमा : उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को 21 साल से कम और 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी और इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना होगा।

नामपल्ली कोर्ट में पेश हुए ‘पुष्पा’, अदालत ने किन शर्तों पर दी थी अल्लू अर्जुन को जमानत?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

चीन में फैले नए वायरस से लड़ने को भारत पूरी तरह तैयार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने...

Download 1 5
HMPV
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:47 AM
bookmark
HMPV : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को चीन में सांस संबंधी बीमारियों, विशेष रूप से ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के बढ़ते मामलों को लेकर भारतवासियों को चिंता न करने की सलाह दी। मंत्रालय ने कहा कि चीन में सब कुछ सामान्य है और भारत इस तरह के संक्रमणों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि चीन में इस समय जिस तरह के वायरस फैल रहे हैं, वे भारत में पहले से प्रचलित हैं और देश में इनके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एक मजबूत स्वास्थ्य ढांचा मौजूद है।

समय-समय पर प्राप्त किए जा रहे हैं अपडेट

इस बयान के बाद मंत्रालय ने बताया कि स्थिति का लगातार विश्लेषण किया जा रहा है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से समय-समय पर अपडेट प्राप्त किए जा रहे हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत में श्वसन संक्रमणों की वजह से अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में कोई विशेष वृद्धि नहीं देखी गई है।

मंत्रालय ने की लोगों से अपील

चीन ने अपनी ओर से इन रिपोर्टों को खारिज किया और कहा कि सर्दियों के दौरान वहां सांस संबंधी समस्याओं में वृद्धि एक सामान्य घटना है, जो हर साल होती है। चीन के विदेश मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया कि इस साल के मामले पिछले साल की तुलना में कम गंभीर हैं और वहां यात्रा करना पूरी तरह से सुरक्षित है। मंत्रालय ने लोगों से यह अपील की है कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, स्वच्छता बनाए रखें और लक्षण दिखने पर चिकित्सीय सलाह लें।

अब घंटों का सफर तय होगा मिनटों में, तेजी से हो रही बड़ी तैयारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

BPSC 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट जनवरी में होगा जारी, सामने आया बड़ा अपडेट

Untitled design 4
BPSC Protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jan 2025 07:00 PM
bookmark
BPSC 70th Mains Exam : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच 4 जनवरी को 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए री-एग्जाम आयोजित किया गया। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए थी जिनकी परीक्षा 13 दिसंबर को पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हुई थी जहां परीक्षा के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आई थीं। अभ्यर्थियों का आरोप था कि पेपर की सील पहले से खुली हुई थी और उन्हें पेपर देर से मिला, जिसके बाद कुछ छात्रों ने परीक्षा के दौरान उत्पात मचाया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। आयोग ने मामले की जांच की और केवल बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी, बाकी केंद्रों पर परीक्षा सामान्य रूप से चली।

प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम

BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जनवरी के अंत तक 25 से 30 जनवरी के बीच घोषित हो सकता है। हालांकि आयोग ने इसकी आधिकारिक तारीख अभी तक घोषित नहीं की है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जा रही है कि वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ताजा जानकारी के लिए नजर रखें। इसके अलावा, मुख्य परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी।

गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं हजारों अभ्यर्थी

वहीं, परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर हजारों अभ्यर्थी अब भी पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं। इन छात्रों का समर्थन राज्यभर में विभिन्न राजनीतिक दलों से मिल रहा है, खासकर वामपंथी दलों द्वारा 6 जनवरी को राज्यव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की गई है। इसके अलावा, भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया और मशाल जुलूस निकाला।

प्रशांत किशोर का अनशन

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी इस आंदोलन में शामिल हैं। उन्होंने छात्रों के समर्थन में गांधी मूर्ति के पास अनशन करने की घोषणा की है। प्रशासन ने उन्हें इस जगह पर धरने की अनुमति नहीं दी, बावजूद इसके वे सैकड़ों अभ्यर्थियों के साथ वहां डटे हुए हैं और छात्र नेताओं की मांगों को पूरा करने तक अपना अनशन जारी रखेंगे।

प्रशांत किशोर पर प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने प्रशांत किशोर को नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि गांधी मूर्ति के पास धरना देना अवैध है। प्रशासन ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन फिलहाल उनकी प्राथमिकता परीक्षा को शांति से संपन्न कराना है। इस सब के बीच, बिहार के छात्रों का आंदोलन और प्रशासन के साथ उनका टकराव जारी है और बीपीएससी 70वीं परीक्षा की प्रक्रिया में होने वाली अगली घटनाओं पर सभी की नजरें हैं।

रेल ट्रैक से लेकर ट्रकों तक के रुके पहिए, बेबस हुई पुलिस…बिहार में BPSC परीक्षा पर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।