Maharashtra News : 14 साल के प्रणव ने 4 दिन में माँ के लिए खोद डाला कुआँ...

IMG 20230615 WA0000
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:10 PM
bookmark
अक्सर एक माँ को अपने बच्चे के लिए मुश्किल से मुश्किल काम को पूर्ण करते देखा जाता है और माँ के असीम प्रेम की मिसालें दी जाती हैं लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra News) के पालघर में इसका विपरीत वाकया देखने को मिला। एक चौदह साल के बच्चे ने बिना दिन- रात देखे अपने घर के अंदर ही एक गहरा कुआँ खोद डाला। इसके पीछे वजह यह थी कि उसकी माँ को आधा किलोमीटर दूर से पानी भर कर लाना पड़ता था।

Maharashtra News

ये प्रेरणादायी कहानी है महाराष्ट्र (Maharashtra News) के पालघर में केल्वे धावांगे पाड़ा तालुका के 14 वर्ष के लड़के प्रणव सालकर की जिसने महज चार दिन में ही घर के आँगन में 15 फीट गहरा कुआँ खोद कर मीठा पानी निकाल दिया है। प्रणव की माँ दर्शना मजदूरी करती हैं। वे हर रोज़ घर के काम निपटाने के बाद अपनी मजदूरी पर जाती हैं और वापस लौटने पर घर के लिए आधा किलोमीटर दूर जाकर पानी भरती हैं। उनके बेटे प्रणव से अपनी माँ की यह परेशानी देखी नहीं गयी और उसने इस छोटी सी उम्र में असम्भव लगने वाले काम को कर डाला। अब गाँव या शहर में जो भी इस खबर के बारे में सुन रहा है या पढ़ रहा है उसके मुँह से सिर्फ एक ही बात निकल रही है, " Well Done प्रणव... "

आठवीँ कक्षा का छात्र है प्रणव

आज पालघर (Maharashtra News) में जिस प्रणव के काम की सराहना हो रही है वो कोई बहुत अनुभवी और उम्रदार व्यक्ति नहीं बल्कि कक्षा आठ में पढ़ने वाला एक साधारण लड़का है। लेकिन हाँ उसने असाधारण सा काम करके लोगों को जरुर दिखाया है। प्रणव ने खेती में प्रयोग किये जाने वाले औजारों का प्रयोग करते हुए 15 फीट गहरा कुआँ खोदा और इस दौरान निकलने वाले बड़े बड़े पत्थरों को हटाने में उसने अपने पिता की मदद ली। प्रणव के पिता रमेश बागवानी का काम करते हैं।

मस्ती करने की उम्र में कायम की मिसाल

महाराष्ट्र के इस बच्चे से मात्र उसका परिवार ही नहीं बल्कि मुंबई पुलिस भी काफी ख़ुश है। एसपी बालासाहेब पाटील ने प्रणव के घर पर पहुंच कर उसे एवं उसके परिवार को बधाई दी और कहा कि प्रणव प्रतिभाशाली है और वह लोगों की बेहतरी के बारे में इतनी छोटी उम्र से ही सोच रहा है यह बात काबिले तारीफ है।

Rajasthan News : धौलपुर में महिला और एक साल की बेटी की गोली मारकर हत्या

अगली खबर पढ़ें

बृजभूषण शरण सिंह को किन मामलों में दिल्ली पुलिस ने दी क्लीन चीट, यहां जाने विस्तार से

12 18
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:29 PM
bookmark

Wrestler Sexual Harassment Case : दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों में गुरुवार को दो अदालतों में चार्जशीट दाखिल की। एक चार्जशीट 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में रॉउज एवन्यू कोर्ट में दाखिल की गई, जबकि दूसरी चार्जशीट पटियाला कोर्ट में नाबालिग की शिकायत पर दर्ज केस में दाखिल की गई। नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण को क्लीन चिट दी है।

Wrestler Sexual Harassment Case

आपको बात दें कि 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे। पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था, जबकि 1 मामला नाबालिग की शिकायत पर POCSO एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

बृजभूषण को क्यों दी क्लीन चिट ?

दिल्ली पुलिस ने 550 पेज की अपनी रिपोर्ट में बताया है कि POCSO की शिकायत को लेकर कोई सबूत नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस ने कोर्ट में बृजभूषण के खिलाफ POCSO के तहत दर्ज केस हटाने की सिफारिश की है। इतना ही नहीं पुलिस का कहना है कि POCSO मामले में जांच पूरी होने के बाद इस मामले को रद्द करने की सिफारिश की गई है। शिकायतकर्ता यानी पीड़िता के पिता और स्वयं पीड़िता के बयानों के आधार पर ही पुलिस ने ये रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी है।

नाबालिग ने लगाए थे क्या आरोप ?

बृजभूषण पर यौन शोषण का केस दर्ज कराने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपना बयान बदल लिया था। अपने बयान में पहले जहां नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था तो वहीं अब उसने बयान में बदलाव करते हुए कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप लगाया है।

नाबालिग ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए अपने पहले बयान में यौन शौषण की बात कही थी। दूसरे बयान में नाबालिग ने यौन शौषण का आरोप वापस लेते हुए कहा कि मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था मैंने बहुत मेहनत की थी, मैं डिप्रेशन में थी इसलिए गुस्से में यौन शौषण का मामला दर्ज करवाया था।

6 बालिग महिला पहलवानों ने क्या आरोप लगाए ?

शिकायत नंबर - 1 होटल के रेस्तरां में रात के खाने के दौरान मुझे अपनी मेज पर बुलाया, मुझे टच किया, छाती से पेट तक छुआ। रेसलिंग फेडरेशन के ऑफिस में बिना मेरी इजाजत के मेरे घुटनों, मेरे कंधों और हथेली को छुआ गया। अपने पैर से मेरे पैर को भी टच किया गया। मेरी सांसों के पैटर्न को समझने के बहाने से छाती से पेट तक टच किया गया।

शिकायत नंबर - 2 जब मैं चटाई पर लेटी हुई थी, आरोपी (बृजभूषण सिंह) मेरे पास आया, मेरे कोच उस वक्त नहीं थे, मेरी अनुमति के बिना मेरी टी-शर्ट खींची, अपना हाथ मेरे ऊपर रख दिया छाती पर और मेरी श्वास की जांच के बहाने इसे मेरे पेट के नीचे सरका दिया। फेडरेशन के ऑफिस में मैं अपने भाई के साथ थी, मुझे बुलाया और भाई को रुकने को कहा गया, फिर कमरे में अपनी तरफ खींचा जबरदस्ती करने की कोशिश की।

शिकायत नंबर - 3 उसने मुझे मेरे माता-पिता से फोन पर बात करने के लिए कहा, क्योंकि उस समय मेरे पास मेरा मोबाइल फोन नहीं था। आरोपी (सिंह) ने मुझे अपने बिस्तर की ओर बुलाया जहां वह बैठा था और फिर अचानक, मेरी अनुमति के बिना उसने मुझे गले लगा लिया। अपने यौन इरादों को पूरा करने के लिए, उसने मुझे सप्लीमेंट खरीदने की पेशकश करके मुझे रिश्वत देने की भी कोशिश की।

शिकायत नंबर - 4 बृजभूषण सिंह ने मुझे बुलाया और मेरी टी-शर्ट खींची और अपना हाथ मेरे पेट के नीचे खिसका दिया। मेरी सांस की जांच के बहाने मेरी नाभि पर हाथ रख दिया।

शिकायत नंबर - 5 मैं लाइन में सबसे पीछे थी, तभी गलत तरीके से छुआ, मैंने जब दूर जाने की कोशिश की तो कंधे को पकड़ लिया।

शिकायत नंबर - 6 तस्वीर के बहाने कंधे पर हाथ रखा, मैने विरोध किया।

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में तमाम पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पहलवान यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हाल ही में पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। इस दौरान खेल मंत्रालय द्वारा मिले आश्वासन के बाद पहलवानों ने 15 जून तक अपना आंदोलन रद्द कर दिया था।

Wrestler Sexual Harassment Case

खेल मंत्री ने क्या आश्वासन दिया था

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से पहलवानों को आश्वासन दिया गया था कि 15 जून तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव जून के अंत तक होंगे। हालांकि, कुश्ती संघ के चुनाव के लिए 6 जुलाई की तारीख तय की गई है। साथ ही अनुराग ठाकुर ने 28 मई को हुए बवाल को लेकर पहलवानों पर दर्ज केस वापस लेने का आश्वासन दिया था। Wrestler Sexual Harassment Case

कातिल बीवी का कारनामा, प्रेमी संग मिल लैट्रिन के गड्ढ़े में दफना दी शौहर की लाश UP News

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Wrestler Protest : बृजभूषण के​ खिलाफ ना​बालिग से यौन उत्पीड़न के सबूत नहीं, रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल

23 10
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Jun 2023 06:44 PM
bookmark

Wrestler Protest :नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निर्वतमान प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले को रद्द करने का मंगलवार को अनुरोध करते हुए अदालत के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दाखिल की।

Wrestler Protest

पुलिस की रिपोर्ट में दावा किया गया कि नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों के कोई पुष्ट सबूत नहीं मिले हैं।

अदालत ने मामले को चार जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं।

सिंह ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित हो जाता है तो वह फांसी लगा लेंगे। Wrestler Protest

सावधान : नोएडा में चारों ओर फैला हुआ है साइबर ट्रैप, सोच समझकर ही उठाए कदम Noida News

Cyclone Biparjoy : सिंध प्रांत में 62,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।