Weather: यूपी और बिहार में जारी रहेगा गर्मी का कहर, देश में कई जगह लू की मिली चेतावनी

Images 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jun 2022 05:42 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारत में जून के महीने में गर्मी (Weather) अपना अंदाज दिखा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो चुका है। वहीं, भीषण गर्मी और बढ़ते पारे के साथ कई राज्यों में लू यानी हीटवेव (Heat Wave) की स्थिति भी बनना शुरू हो गई है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अभी कुछ दिन लू से राहत नहीं मिलने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा साझा की है कि देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य हिस्से (Weather) फिर से लू की चपेट में आ चुके है। कई राज्यों के शहरों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड विदर्भ, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में अगले दो से तीन दिन तक लू (Heat Wave) चलने की आशंका जताई जा रही है।

दिल्ली के मौसम की जानकारी

राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया तो दूसरी ओर न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 जून तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार से पांच दिनों में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया गया है। लिहाजा तापमान में और वृद्धि होने की।उम्मीद है। 10 जून तक दिल्ली में आंधी-बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलने वाली है। IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 5-6 जून को राजस्थान और मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 30-40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना लगाई जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Metro News : डीएमआरसी के सेक्शन-।।। रूट पर प्रात: 6 बजे चलेगी मेट्रो

Delhi Metro
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 11:42 PM
bookmark
Noida / New Delhi : नोएडा/नई दिल्ली। नई दिल्ली संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा संचालित सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा के मददेनजर 5 जून रविवार को सेक्शन-3 के सभी रूट पर प्रात: 6 बजे मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने दी। उन्होंने बताया कि अमूमन सेक्शन-3 के सभी रूट में रविवार को प्रात: 8 बजे से मेट्रो का संचालन होता है। लेकिन यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के मददेनजर सभी रूट पर प्रात: 8 बजे की बजाय प्रात: 6 बजे मेट्रो का संचालन होगा। जिसमें नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-63 स्थित इलेक्ट्रोनिक सिटी स्टेशन तथा जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन (नोएडा) मेट्रो रूट भी शामिल है। इसके अलावा दिलशाद गार्डन- शहीद स्थल, मुंदका-विग्रेडियर, होशियार सिंह- बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह, (बल्लभगढ)- मजलिस पार्क, शिव विहार-जनकपुरी वेस्ट- बोटेनिकल गार्डन तथा धानसा बस स्ट्रैंड- द्वारका रूट पर मेट्रो प्रात: 6 बजे से शुरू होगी।
अगली खबर पढ़ें

JK Target Killing- जिला मुख्यालय भेजे गए 177 कश्मीरी पंडित शिक्षक

Picsart 22 06 04 12 12 46 334
177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों का तबादला
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:09 AM
bookmark
Jammu and Kashmir- जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रहे टारगेट किलिंग मामले को देखते हुए वहां की सरकार सजग हो गई है। कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) घाटी के अलग-अलग इलाकों में तैनात 177 कश्मीरी पंडित हिंदुओं का तबादला कर उन्हें जिला मुख्यालय में तैनाती दे दी है। कश्मीरी पंडितों के तबादले की जानकारी श्रीनगर स्थित चीफ एजुकेशन ऑफीसर की तरफ से एक पत्र के जरिए दी गई है। गौरतलब है कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग मामले को देखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है।
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर, संपत्ति होगी ध्वस्त, 18 गिरफ्तार

कश्मीरी पंडित शिक्षिका की हत्या के बाद हुआ था बवाल-

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम घाटी (Kulgam Jammu and Kashmir) में 1 सप्ताह पहले एक कश्मीरी पंडित शिक्षिका की आतंकवादियों ने मात्र इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि वे सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की वजह से बौखलाए हुए थे। शिक्षिका की मौत के बाद कश्मीरी पंडितों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था और सरकार से सुरक्षा की मांग की जा रही थी। अब सरकार ने अहम कदम उठाते हुए घाटी में तैनात कश्मीरी पंडित शिक्षकों का तबादला जिला मुख्यालय में कर दिया है।