Nuh Violence Update : नूंह हिंसा के आरोप में गौरक्षक बिट्टू बजरंगी को भेजा गया जेल

25 2
Nuh Violence Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:20 PM
bookmark

Nuh Violence Update : गुरुग्राम/नूंह (हरियाणा)। हरियाणा के नूंह की एक अदालत ने ‘गौ रक्षक’ बिट्टू बजरंगी को जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में बुधवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा है कि उसके साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 31 जनवरी को जिले में हिंसा भड़क गई थी। पुलिस के मुताबिक, सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऊषा कुंडू की शिकायत पर नूंह के सदर थाने में बजरंगी उर्फ राज कुमार के खिलाफ नई प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद उसे मंगलवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

Nuh Violence Update

प्राथमिकी के मुताबिक, बजरंगी और उसके कुछ अज्ञात समर्थकों ने तलवार और त्रिशूल लेकर नलहड़ मंदिर जाते समय रोके जाने पर एएसपी कुंडू के नेतृत्व वाली पुलिस टीम के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकाया था। बजरंगी की पहचान सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हुई।

फरीदाबाद पुलिस ने दंगों से जुड़े एक अन्य मामले में बजरंगी को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी हिंसा के दो दिन बाद की गई थी लेकिन उसके जांच में शामिल होने के बाद उसे ज़मानत पर छोड़ दिया गया था। उसपर भड़काऊ भाषण देने और सार्वजनिक तौर पर हथियार लहराने का आरोप है।

नूंह पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया, ‘‘बजरंगी को आज शहर की एक अदालत में पेश किया गया और हमने उसे पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस हिरासत में लिया है। जांच जारी है। बजरंगी के सहयोगियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बजरंगी से किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया और दावा किया कि वह कभी भी बजरंग दल से नहीं जुड़ा था।

Read More - Voice cloning : साइबर ठगों का नया तरीका,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आवाज की क्लोनिंग कर हो रही है ठगी

विहिप ने एक बयान में कहा, ‘‘बजरंग दल का कार्यकर्ता बताए जा रहे राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कभी कोई नाता नहीं रहा है। विश्व हिंदू परिषद भी कथित तौर पर उसके द्वारा जारी किए वीडियो को उचित नहीं मानती।’’ बजरंग दल, विहिप की युवा इकाई है।

एएसपी ऊषा कुंडू ने अपनी शिकायत में कहा, 'मैं नलहड़ मंदिर से 300 मीटर दूर अपनी टीम के साथ ड्यूटी पर थी। हमने लगभग 20 लोगों की भीड़ को तलवारें और त्रिशूल लेकर नलहड़ मंदिर की ओर बढ़ते देखा। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेरी टीम ने उनके हथियार छीने और जब्त कर लिए।”

कुंडू ने अपनी शिकायत में कहा, “इसके बाद उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और टीम के साथ हाथापाई की। हमने उनके हथियार अपने वाहनों में रखे लेकिन वे आगे बढ़े और वाहनों के सामने बैठ गए। फिर उन्होंने हमारे आधिकारिक वाहन का पिछला दरवाज़ा खोला और हथियार लेकर भाग गए। हमारे साथ दुर्व्यवहार करने वाले और जान से मारने की धमकी देने वाले बिट्टू और अन्य लोगों की पहचान फुटेज के जरिए हुई है। ”

पुलिस ने बताया कि बजरंगी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 353, 186 (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकना), 506 (आपराधिक धमकी) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है। Nuh Violence Update

Noida News : नाम बदल कर नौकरी कर रहा धोखेबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे, अमेजन कंपनी को लगाया था चूना

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन

WhatsApp Image 2023 08 15 at 2.36.04 PM 1
 Greater Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:37 PM
bookmark
 Greater Noida : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने तिरंगा फहराया। समारोह में सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों से समां बांध दिया। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्रेटर नोएडा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह तिरंगा यात्रा ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों व गांवों से होकर गुजरी।    Greater Noida : जलियांवाला बाग की घटना पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ देशभक्ति पर आधारित समूह गान शांति के मशाल से शुरु हुआ। इसके बाद आजादी के मतवालों का देखा जब से चोला......सारे जहां से अच्छा पर बांसुरी की धुन, इक तेरा नाम सांचा जैसे कई बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रा अवनी और गुंजन का नृत्य देख सीईओ भी भाव विभोर हो गए। जलियांवाला बाग की घटना पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए। Greater Noida : सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद अपने संबोधन में सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि टैलेंट आज भी हमारे देश के गांव में बसता है। यह बात सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से जो समाज मिला है, हमें उसे और बेहतर बनाकर आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहिए। आजादी के 75 साल में हमने बहुत कुछ पाया है फिर भी अभी काफी चीजों में और बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें सोचना चाहिए कि हमने अब तक क्या हासिल किया है और क्या कमियां रह गई हैं। उनको दूर किया जाना चाहिए। Greater Noida : बच्चियों, महिलाओं के लिए सुरक्षित समाज देने के लिए प्रयास एनजी रवि कुमार ने कहा कि जाति धर्म, खान-पान, वेश-भूषा आदि में जितनी विविधता हमारे देश में है, उतनी दुनियां में कहीं नहीं है, फिर भी हम मजबूत लोकतंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सीईओ ने कहा कि सीईओ ने जल प्रदूषण की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज हम बोतल का पानी पी रहे हैं, पहले ऐसा नहीं था। आप किसी भी गांव में जाकर स्वच्छ पानी पी सकते थे। हमें पानी को सुरक्षित करना होगा। महिला सुरक्षा पर सीईओ ने कहा कि हम सबको हमारी बच्चियों, महिलाओं के लिए सुरक्षित समाज देने के लिए प्रयास करना होगा। सीईओ ने राष्ट्रीय पर्व को मिलकर मनाने की अपील करते हुए कहा कि हम लोग अपनी दिनचर्या में बहुत व्यस्त हो गए हैं। राष्ट्रीय पर्व बनाने के लिए भी हम समय नहीं निकाल पाते। यह गलत है। Greater Noida : ग्रेटर नोएडा को और बेहतर शहर बनाने के लिए  प्रयास उन्होंने कहा कि हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जैसे संस्थान में काम करते हैं। हमें कोशिश करनी चाहिए कि जो भी व्यक्ति हमारे पास अपनी पीड़ा लेकर आए, वह यहां से खुश होकर जाए। हमें और अधिक संवेदनशील बनकर यहां के किसानों, अवंटियों, उद्यमियों व सभी निवासियों के दर्द को समझना होगा। अपने व्यवहार से कार्यप्रणाली से प्राधिकरण के प्रति परसेप्शन को बदलना होगा। सीईओ ने कहा कि दुनिया में कोई भी चीज स्थाई नहीं है। हमारा आपका यह पद भी नहीं। इसलिए जब तक हम यह जिम्मेदारी मिली हुई है, उसे बखूबी निभाएं। हमारे परिवार और हमारे बच्चों पर गर्व हो कि हम लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में काम करते हैं। उन्होंने सभी से आगे आने की अपील की। Greater Noida : भारत के लोकतंत्र जैसा सुंदर और मजबूत लोकतंत्र दुनिया में कहीं नहीं  प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने कहा कि भारत के लोकतंत्र जैसा सुंदर और मजबूत लोकतंत्र दुनिया में कहीं नहीं है। एसीईओ अमनदीप डुली ने आजादी के बलिदानियों को याद करते हुए हमारे देश की सभी सेनाओं के प्रति भी आभार जताया। उन्होंने ग्रेटर नोएडा को सुंदर शहर बनाने के लिए यहां के किसने निवासियों आवासीय व सामाजिक संस्थाओं उद्यमियों किसानों सभी के प्रति भी आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ओएसडी विशु राजा और ओएसडी अर्चना दिवेदी ने किया। इस दौरान प्राधिकरण ओएसडी हिमांशु वर्मा, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम आरके देव, ओएसडी रजनीकांत पांडेय, ओएसडी नवीन कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।   स्वतंत्रता दिवस पर अति व्यस्त रहे नोएडा के सांसद डा. महेश शर्मा, दर्जनों कार्यक्रमों में की शिरकत Noida News देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।  
अगली खबर पढ़ें

77th Independence Day 2023 Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को दी बधाई

WhatsApp Image 2023 08 15 at 1.18.34 PM
77th Independence Day 2023 Updates
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:19 PM
bookmark
77th Independence Day 2023 Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 77वें स्वत्रता दिवस की देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने 10वी बार लाल किले से तिरंगा फहराया। भाजपा सरकार को 10 साल पूरे होने वाले है।  प्रधानमंत्री ने इस बार 90 मिनट के भाषण मे कई बार परिवारजन का प्रयोग किया। देश की  130 करोड़ की जनता को परिवारजन कहकर संबोधित किया। 77th Independence Day 2023 Updates : खास पगड़ी में नजर आए प्रधानमंत्री मंत्री [caption id="attachment_107907" align="aligncenter" width="750"]77th Independence Day 2023 Updates 77th Independence Day 2023 Updates[/caption] इस  बार भी प्रधानमंत्री खास पगड़ी में नजर आए। यह डार्क पीले रंग के साफे से बनी थी। इस पर मल्टी कलर लकीरें थीं। पीएम ने संबोधन के दौरान मणिपुर , रिफॉर्म्स पर बात की। उन्होंने कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। इसके साथ ही अपने 10 साल में किए गए कामों का हिसाब दिया ।उन्होंने भ्रस्टाचार , परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्ति की अपील की। 77th Independence Day 2023 Updates : 2024 में फिर से लाल किले पर वे ही तिरंगा फहराएंगे- मोदी पीएम ने लोगों से आशिर्वाद मांगते हुए कहा कि 2047 में देश जब स्वतंत्रता दिवस के 100 साल मनायेगा तब हमारे देश का तिरंगा विकसित देश की पहचान के साथ लहराए। इसके साथ पीएम ने दावा किया कि अगले साल यानी 2024 में वो फिर से लाल किले पर वे ही तिरंगा फहराएंगे। हालाकिं इसका संकेत उन्होंने लोकसभा सत्र के दौरान अविश्वाश प्रस्ताव का जवाब देते हुए ही दे दिया था। यानी भाजपा सरकार ऐसा समझ रही है कि भारत की जनता 2024 में भी नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। 77th Independence Day 2023 Updates : मणिपुर पर क्या बोले पीएम [caption id="attachment_107908" align="aligncenter" width="720"]77th Independence Day 2023 Updates 77th Independence Day 2023 Updates[/caption] पीएम ने अपने 90 मिनट के भाषण में मणिपुर का दो बार जिक्र किया। उन्होंने भाषण के शुरुआत में कहा कि मणिपुर में मां - बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ है। लोगों की जान गई है। पीएम ने आगे कहा कि मणिपुर में कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही है। प्रधानमंत्री इससे पहले केवल दो बार मणिपुर पर बोल चुके है। जोकि संसद का मानूसन सत्र शुरू होने से पहले और विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वाश का प्रस्ताव का जवाब देते हुए। हालाकिं इन दोनों ही बार पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ मिनटों के लिए ही मणिपुर पर बोले थे। UP NEWS : दिनदहाड़े हो गई लाखों की लूट, लोगों में दहशत का माहौल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।