Kerla news: विझिंजम बंदरगाह मुद्दे पर केरल विधानसभा में होगी चर्चा

Kerala assembly
Kerla news:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:44 AM
bookmark
Kerla news: तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा ने विझिंजम बंदरगाह मुद्दे और इसके खिलाफ स्थानीय मछुआरा समुदाय द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर चर्चा करने का मंगलवार को फैसला किया। विपक्षी कांग्रेस के नेता एवं विधायक एम विंसेंट ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव की मांग करने वाला नोटिस पेश किया था। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपने जवाब में सदन को सूचित किया कि सरकार विधानसभा में इस मामले पर चर्चा करने की इच्छुक है। उन्होंने कहा, राज्य इस मुद्दे को गंभीरता से देख रहा है। अन्य कार्यवाही को रोककर इस मामले पर चर्चा करना बेहतर है। विझिंजम और अन्य तटीय क्षेत्रों के मछुआरे निर्माणाधीन बंदरगाह के खिलाफ चार महीने से अधिक समय से विरोध कर रहे हैं, जिसके कारण 26 और 27 नवंबर को हिंसा भी हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने 27 नवंबर की रात विझिंजम पुलिस थाने पर हमला किया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

Maharashtra News: तलवारें लहराने पर दो बिल्डर समेत चार गिरफ्तार

अगली खबर पढ़ें

Maharashtra News: तलवारें लहराने पर दो बिल्डर समेत चार गिरफ्तार

915720 jharkhand crime
Maharashtra News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Dec 2022 06:16 PM
bookmark
Maharashtra News: ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक समारोह के दौरान कथित तौर पर तलवारें लहराने के आरोप में पुलिस ने दो बिल्डरों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शहर की पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि तीन दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति तलवार से अपने जन्मदिन का केक काट रहा था और तीन अन्य भी तलवार लिए हुए थे। इसके बाद शील-डायघर पुलिस ने इसकी जांच की और शस्त्र अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत तीन अलग-अलग अपराध दर्ज किए। बयान में कहा गया है कि पुलिस जांच दल ने विभिन्न सूचनाओं पर काम किया और सोमवार को चारों को तलवारें रखने के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों में 35 और 40 साल के दो बिल्डर, एक 38 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक और 23 वर्षीय एक स्थानीय निवासी शामिल हैं।

Mumbai Crime : होटल कारोबियों को ठगने लिए बन गए फर्जी फूड अफसर, दो गिरफ्तार

अगली खबर पढ़ें

Mumbai Crime : होटल कारोबियों को ठगने लिए बन गए फर्जी फूड अफसर, दो गिरफ्तार

Download 3 5
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 11:39 AM
bookmark
Mumbai Crime : मुंबई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनकर मुंबई के होटल व्यवसायियों को कथित रूप से ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 25 से 28 साल के बीच के दो लोगों के पास एक फर्जी पहचान पत्र, एक कार और अन्य सामान जब्त किया गया। दोनों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि दोनों उपनगरीय बोरीवली में एक होटल में गए और खुद को कथित तौर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बताते हुए होटल प्रबंधक से 5000 रुपये लिये। अधिकारी ने कहा कि हालांकि जल्द ही होटल प्रबंधक को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि उपनगरीय कांदिवली के रहने वाले आरोपियों ने पहले भी शहर के अन्य होटल से पैसे लिए थे। अधिकारी ने कहा कि उन्हें 420 (धोखाधड़ी) और 170 (एक लोक सेवक का रूप धारण करना) सहित प्रासंगिक भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

FRAUD: ईडी ने बैंक एजेंट की 30.70 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की