मिल गया धरती के घूमने का जीता-जागता प्रमाण, देख लीजिए इस वीडियो में

यह रहा धरती घूमने वाला वायरल वीडियो
https://twitter.com/wonderofscience/status/1810304579374034969कैमरे में कैद हुई धरती
धरती के घूमने वाले वीडियो को Cosmodrome Observatory in South of France में अगस्त, 2022 में कैमरे में कैद किया गया था। इसमें एक कैमरे को स्टेब्लाइज कर पूरे रोटेशन को कैप्चर किया गया। विज्ञान और खासकर स्पेस में दिलचस्पी रखने वालों के लिए वीडियो दिलचस्प है। मिल्की वे को आप धरती के रोशन की वजह से छिपते हुए देख सकते हैं, हालांकि तारे फिक्स हैं, लेकिन धरती पेड़-पौधों और मैदान के साथ घूमती दिख रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वीडियो को @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन दिया गया है – खूबसूरत टाइमलैप्स वीडियो में आप धरती को घूमते हुए देखिए। वीडियो पर कमेंट करते हुए यूज़र्स ने कहा कि ये कितना खूबसूरत है तो वहीं एक यूज़र ने लिखा- कहां गए वो लोग, जो कहते थे कि धरती चपटी है। Viral Video
जेवर एयरपोर्ट के पास आसानी से बनाएं अपना घर, आ गई है स्कीम
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।यह रहा धरती घूमने वाला वायरल वीडियो
https://twitter.com/wonderofscience/status/1810304579374034969कैमरे में कैद हुई धरती
धरती के घूमने वाले वीडियो को Cosmodrome Observatory in South of France में अगस्त, 2022 में कैमरे में कैद किया गया था। इसमें एक कैमरे को स्टेब्लाइज कर पूरे रोटेशन को कैप्चर किया गया। विज्ञान और खासकर स्पेस में दिलचस्पी रखने वालों के लिए वीडियो दिलचस्प है। मिल्की वे को आप धरती के रोशन की वजह से छिपते हुए देख सकते हैं, हालांकि तारे फिक्स हैं, लेकिन धरती पेड़-पौधों और मैदान के साथ घूमती दिख रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वीडियो को @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन दिया गया है – खूबसूरत टाइमलैप्स वीडियो में आप धरती को घूमते हुए देखिए। वीडियो पर कमेंट करते हुए यूज़र्स ने कहा कि ये कितना खूबसूरत है तो वहीं एक यूज़र ने लिखा- कहां गए वो लोग, जो कहते थे कि धरती चपटी है। Viral Video







