Delhi News : अध्यादेश के मुद्दे पर केजरीवाल ने डी राजा से मुलाकात की

19 11
Delhi News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:03 AM
bookmark

Delhi News : नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के तबादले और पदस्थापना से जुड़े केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा।

Delhi News

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में जिन प्रमुख मुददों पर चर्चा होगी उनमें अध्यादेश का यह विषय भी शामिल होगा।

राजा ने अध्यादेश के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के प्रति अपना समर्थन जताया और कहा कि यह मामला सिर्फ दिल्ली से जुड़ा नहीं है, ऐसा किसी भी अन्य राज्य सरकार के साथ हो सकता है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा को पराजित किया। भाजपा चुनाव जीत नहीं सकती, इसलिए सरकार को पिछले दरवाजे से चलाना चाहती है।

गौरतलब है कि केंद्र ने 19 मई को दिल्ली में ग्रुप-ए के अधिकारियों के तबादले और पदस्थापना पर एक प्राधिकरण बनाने के लिए अध्यादेश जारी किया था, जिसे आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने सेवाओं के नियंत्रण पर न्यायालय के फैसले के साथ धोखा बताया था। शीर्ष अदालत ने 11 मई को पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि मामलों को छोड़कर अन्य सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली की निर्वाचित सरकार को देने का निर्णय सुनाया था। Delhi News

Karnataka : राहुल गांधी, सिद्धरमैया सहित कई कांग्रेस नेताओं को नोटिस, जानें पूरा मामला

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Karnataka : राहुल गांधी, सिद्धरमैया सहित कई कांग्रेस नेताओं को नोटिस, जानें पूरा मामला

18 17
Karnataka News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jun 2023 10:15 PM
bookmark

Karnataka News: बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के खिलाफ यहां की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

Karnataka News

पूर्व एवं मौजूदा सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली इस अदालत ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 (मानहानि) व 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत अपराध का संज्ञान लिया है तथा मामले की सुनवाई के लिए 27 जुलाई की तारीख निर्धारित की है।

विशेष अदालत ने इस संबंध में सभी प्रतिवादियों को समन जारी करने का निर्देश दिया। भाजपा के राज्य सचिव एस केशव प्रसाद ने विज्ञापनों में झूठे दावे कर पार्टी की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाने वाली यह निजी शिकायत 9 मई को दायर की थी।

शिकायत के मुताबिक, केपीसीसी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पांच मई को प्रमुख अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन में दावा किया था कि राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार ‘भ्रष्टाचार में लिप्त थी’ और उसने पिछले चार वर्षों में डेढ़ लाख करोड़ रुपये लूटे हैं।

शिकायत के अनुसार, विज्ञापन में केपीसीसी की ओर से किए गए दावे ‘पूरी तरह से बेबुनियाद, पूर्वाग्रह से ग्रसित और मानहानिकारक थे।’

UP News : अंडरवियर में 1 करोड़ रुपये का सोना छिपाकर लाए 2 तस्कर गिरफ्तार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bihar News : जीतन राम मांझी के बेटे ने छोड़ा नीतीश का साथ ,विपक्षी एकता बैठक से पहले लगा झटका

IMG 20230613 WA0001
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:20 PM
bookmark
Bihar News: वर्ष 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन की बागडोर थामे बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के नेता नीतिश कुमार को उनकी ही कैबिनेट के सदस्य Santosh Suman Manjhi से बड़ा झटका मिला है। नीतिश कैबिनेट में sc-st विभाग को संभालने वाले सदस्य एवं जीतन राम मांझी के पुत्र ने सरकार को इस्तीफ़ा दे दिया है। हालांकि यह इस्तीफ़ा उन्होंने कैबिनेट के वरिष्ठ सहयोगी विजय कुमार चौधरी को दिया है।

पहले से ही लगाई जा रहीं थीं अटकलें

Santosh Suman Manjhi जो कि जीतन राम मांझी के पुत्र हैं और वे मूसहर नामक दलित जति से आते हैं। ऐसे में मांझी समुदाय के पांच प्रतिशत वोट एवं अन्य दलित वर्गों का पूरा झुकाव उनकी पार्टी की तरफ ही रहता है। हालांकि संतोष मांझी का कहना है कि उनकी पार्टी ने अभी महागठबंधन से किनारा नहीं किया है लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि नीतिश कुमार (Bihar News ) उनकी पार्टी को समाप्त करना चाNews हैं।

Bihar News

पिछले अप्रैल महीने में ज़ब वे अमित शाह जी से मिले थे तब भी लोगों ने यह कयास लगाया था कि शायद वे NDA में शामिल होना चाहते हैं लेकिन इन सभी अटकलों को ख़ारिज करते हुए संतोष मांझी ने कहा कि वे दशरथ मांझी को भारत रत्न सम्मान दिलाने के कारण गृहमंत्री से मिलने आये थे। वे अभी गठबंधन में ही शामिल हैं लेकिन अगर सम्मान नहीं मिलता है तो वे बेशक अपनी राहें अलग कर लेंगे।

23 जून को होने वाली थी विपक्षी एकजुटता बैठक

आगामी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हर एक राजनितिक गुट में जोरों शोरों से तैयारी चल रही है और इसी के चलते बिहार में भी महागठबंधन की एक बड़ी बैठक 23 जून को होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही नीतिश की अगुवाई में बने इस महागठबंधन के एक अभिन्न अंग Santosh Suman Manjhi ने इस्तीफ़ा (Bihar News) दे दिया है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को हराने के लिए करीब छोटे बड़े सभी 19 राजनितिक दल भाग लेंगे जिनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एम के स्टालीन और अखिलेश यादव आदि शामिल होने वाले हैं।

Greater Noida News : विपक्षी दलों के नेताओं ने डीएम को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम, जानें क्यों