Wrestlers Protest : न्याय की मांग करने वाले पहलवान अब झेलेंगे मुकदमा

2 15
Wrestlers demanding justice will now face trial
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:00 AM
bookmark
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें आयोजकों और उनके समर्थकों पर भी दंगा करने तथा सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप मढ़े गए हैं।

Wrestlers Protest

109 प्रदर्शनकारी समेत 700 लोग हिरासत में इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला महापंचायत के लिए नये संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद कानून-व्यवस्था के उल्लंघन को लेकर हिरासत में लिया था। पुलिस ने कहा कि जंतर-मंतर पर 109 प्रदर्शनकारियों सहित पूरी दिल्ली में 700 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

नोएडा शहर में हुई हैरतअंगेज घटना, पिता और पुत्र ने एक साथ दे दी जान, सब रह गए हैरान

बृजभूषण पर एफआईआर दर्ज करने में पुलिस को लगे थे सात दिन घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि दिल्ली पुलिस को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में सात दिन लग गए थे, लेकिन उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने में सात घंटे भी नहीं लगे, जो शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। देश के शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Wrestlers Protest

आधा दर्जन धाराओं में दर्ज की गई एफआईआर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली जिले के तहत आने वाले संसद मार्ग थाने में पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और संगीता फोगाट तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो आज जंतर-मंतर पर पुलिस के साथ हुई झड़प का हिस्सा थे। अधिकारी के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा), 186 (लोक सेवक के कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालना) और 353 (सरकारी कर्मचारी पर हमला या आपराधिक बल का उपयोग) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 352 (गंभीर उकसावे के अलावा हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 147 (दंगा) और 149 (गैरकानूनी रूप से जमा होना) तथा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा तीन भी प्राथमिकी में शामिल है।

Greater Noida News: किसानों के धरने पर पहुंचे स्कूली बच्चों ने किया अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हवन, CM से की अपील

दुनिया देख रही है खिलाड़ियों के साथ सरकार का बर्ताव विनेश फोगाट ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस की आलोचना की। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में सात दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में सात घंटे भी नहीं लगे। क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है? सारी दुनिया देख रही है कि सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है। एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। पुलिसकर्मियों ने साफ किया धरना स्थल पहलवानों को बसों में भरकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाने के तुरंत बाद, पुलिसकर्मियों ने जंतर-मंतर पर धरना स्थल को साफ करना शुरू कर दिया तथा पहलवानों के खाट, गद्दे, कूलर, पंखे और तिरपाल को हटा दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हिरासत में ली गई सभी महिला पहलवानों को रिहा कर दिया गया है। पुरुष पहलवानों को भी जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Wrestlers Protest : पहलवानों के समर्थन में दिल्ली कूच कर रहे कई किसान नेता हिरासत में : किसान संगठन

16 27
Many farmer leaders marching to Delhi in support of wrestlers in custody: Farmers organization
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 May 2023 09:20 PM
bookmark
चंडीगढ़। दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में बुलायी गयी महिला महापंचायत में शामिल होने के लिए समर्थकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहे हरियाणा के कई किसान नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। किसान संगठन ‘भारतीय किसान यूनियन’ (भाकियू) (चढूनी) ने यह दावा किया।

Wrestlers Protest

पंजाब, दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई महिला महापंचायत के मद्देनजर, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती के साथ अवरोधक लगा दिए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सुबह अंबाला शहर के पास हरियाणा-पंजाब सीमा पर सैकड़ों किसानों को रोक लिया। कुरुक्षेत्र में बीकेयू के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया। संगठन ने दावा किया कि कुछ अन्य किसान नेताओं को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Political News : केजरीवाल ने अस्पताल में की सत्येंद्र जैन से मुलाकात

हरियाणा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहन जांच गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई पहलवान पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। पहलवानों का आरोप है कि सिंह ने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। अधिकारियों ने बताया कि सोनीपत, झज्जर, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सिरसा और गुरुग्राम जिलों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। हरियाणा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है।

Wrestlers Protest

पुलिस ने किसानों को दिल्ली आने से रोका भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रवक्ता सुखविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शनिवार देर रात कुछ किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। वहीं, पुलिस ने रविवार को अंबाला में गुरुद्वारा मंजी साहिब के पास जीटी रोड पर कुछ किसानों को भी दिल्ली आने से रोक दिया। महिला कार्यकर्ताओं सहित लगभग 200 किसान शनिवार रात से अंबाला में गुरुद्वारा मंजी साहिब में डेरा डाले हुए हैं, जिसके कारण गुरुद्वारा रोड के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है।

महिला पहलवानों का ये अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान : राकेश टिकैत

हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह ने बताया कि दिल्ली में महिला महापंचायत आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारी गुरुद्वारे पहुंचे और किसानों से कहा कि वे कानून को अपने हाथ में न लें और यहां से चले जाएं। नए संसद भवन के उद्धाटन समारोह और पहलवानों द्वारा महिला महापंचायत के आह्वान के मद्देनजर रविवार को लुटियंस दिल्ली के इलाकों में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और अवरोधक लगाए गए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IPL-2023 : आईपीएल के 16वें सीजन का महामुकाबला आज, GT और CSK के बीच होगी खिताबी जंग

10 31
The great match of the 16th season of IPL today, there will be a title battle between GT and CSK
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:07 AM
bookmark
अहमदाबाद। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबले गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच रविवार को यानी आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7:30 बजे शुरू होगा। हालांकि गुजरात ये मैच अपने घर में खेलेगा, लेकिन धोनी और चेन्नई भी इस पिच से अनजान नहीं हैं। धोनी पुरी रणनीति के साथ गुजरात को घेरने कि तैयारी करेंगे।

IPL-2023

क्वालीफायर-1 में धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने गुजरात को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली थी। वहीं, गुजरात ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात देकर फाइनल में इंट्री कर ली। इन दोनों टीमों ने पूरे सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। बता दें कि लगातार दूसरी बार गुजरात ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, चेन्नई ने 10वीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है।

Maharashtra : नए संसद भवन का उद्घाटन महाराष्ट्र के लोगों के लिए सम्मान की बात : शिंदे

दोनों टीमों ने किया शानदार परफॉर्मेंस दोनों टीमों ने इस पूरे सीजन ऑलराउंड परफॉर्मेंस किए हैं। चाहे बॉलिंग डिपार्टमेंट, बैटिंग डिपार्टमेंट हो या फील्डिंग डिपार्टमेंट तीनों डिपार्टमेंट में दोनों टीमों का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। इस सीजन में एक तरफ जहां गुजरात टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही। वहीं, चेन्नई टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर थी।

IPL-2023

चेन्नई की सबसे बड़ी शक्ति है कि उनके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा अनुभवी कप्तान हैं। वहीं, गुजरात सबसे बड़ी ताकत शुभमन गिल का मौजूदा फॉर्म है। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन मैच गुजरात जीता है जबकि एक बार चेन्नई की टीम जीती है।

Political News : ‘सेंगोल’ की स्थापना पूजन में केवल दक्षिण के ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण : मौर्य

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा। गुजरात टाइटन्स (GT) रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।