अनंत ने ऐसा क्या कहा कि रोने लगे पिता मुकेश अंबानी, देखें वीडियो

Anant Radhika Prewedding
Anant Radhika Prewedding
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Mar 2024 11:29 PM
bookmark
Anant-Radhika Prewedding : इन दिनों देश के अरबपतियों में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग के चर्चें देश-विदेश में हो रहे हैं। 1 मार्च से शुरू हुए इस प्री वेडिंग के दौरान एक ऐसा समय आया जब मुकेश अंबानी अपने आंखों से निकलने वाले आंसुओं को रोक नहीं पाए। दरअसल अपने प्री वेडिंग कार्यक्रम के दौरान अनंत और राधिका स्टेज पर आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया कर रहे थे। इस दौरान अनंत ने एक स्पीच दी जिसे सुनकर पिता मुकेश अंबानी अपने आंसुओं पर काबू नहीं कर पाए।

स्पीच में क्या बोले अनंत ?

अपनी स्पीच की शुरूआत करते हुए अनंत अबांनी ने सबसे पहले कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों को धन्यावाद दिया। उन्होंने कहा “मेरा परिवार मुझे विशेष महसूस कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मेरा जीवन पूरी तरह से गुलाबों का बिस्तर नहीं रहा है। मैंने कांटों का दर्द सहा है। मुझे बचपन से ही कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन मेरे पिता और मां ने मुझे कभी महसूस नहीं होने दिया कि मुझे कोई परेशानी हुई है। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं”। आगे उन्होंने कहा कि “मैंने बचपन से ही कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना किया है, लेकिन मेरे पिता और मां ने मुझे कभी इसका एहसास नहीं होने दिया। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं और मेरे मॉम एंड डैड ने मुझे हमेशा यह एहसास दिलाया है कि अगर मैं सोच सकता हूं, तो मैं यह कर भी सकता हूं। मुझे लगता है कि मेरे पिता और मां मेरे लिए यही मायने रखते हैं और मैं हमेशा उनका आभारी हूं।'' [video width="360" height="640" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/03/10000000_383385294453889_1486316075497399484_n.mp4"][/video] Anant-Radhika Prewedding

यादगार दिन के लिए सभी को किया धन्यवाद

साथ ही अनंत ने इस कार्यक्रम को इतना यादगार बनाने के लिए अपनी मां नीता अंबानी, अपने पिता मुकेश अंबानी, अपनी बहन ईशा अंबानी पीरामल, अपने भाई आकाश अंबानी, अपने जीजा आनंद पीरामल और भाभी श्लोका मेहता को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके परिवार के सभी सदस्य पिछले दो या तीन महीनों से डेली तीन घंटे से भी कम सो पा रहे हैं। अपनी स्पीच को दौरान अनंत ने अपने बचपन के प्रोजेक्ट के बारे में भी लोगों को बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दिनों में उन्हें कई इस प्रोजेक्ट के बारे में कई नई चीजों के बारे में पता चलेगा।

राधिका को लेकर भी कही प्यारी बातें

अपनी स्पीच में आखिर में अनंत ने अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट के बारे में भी बात की और खुद को 100 प्रतिशत भाग्यशाली बताया कि उन्हें अपनी जिंदगी में राधिका जैसी लड़की मिलीं। उन्होंने यह भी कहा कि वे पिछले सात सालों से एक साथ हैं और अब भी ऐसा लगता है जैसे वे दोनों कल ही मिले थे। उन्होंने कहा कि उन्हें हर दिन उनसे और ज्यादा प्यार हो जाता है। उन्होंने अपनी दादी कोकिलाबेन अंबानी और राधिका के माता-पिता को भी आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

मराठी सॉन्ग पर जहान्वी कपूर के साथ रिहाना के कड़क ठुमके

Rihhana
Rihanna- Janhvi Viral Video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Mar 2024 10:15 PM
bookmark
Rihanna- Janhvi Viral Video : गुजरात के जामनगर में इन दिनों मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अंनत अंबानी का प्री वेडिंग (Anant Ambani Pre Wedding) चर्चाओं का विषय बना हुआ है। अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन देर रात रखी गई। फंक्शन के दौरान जाहनवी कपूर और रिहाना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें रिहाना संग जहान्वी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। वीडियो देखकर फैंस जहान्वी कपूर और रिहाना की खूब तारीफ कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन (Anant Ambani And Radhika Marchant Pre-Wedding Function) चर्चा का विषय बना हुआ है। अनंत और राधिका की प्री वेडिंग में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (International Pop Star Rihanna) खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते दिन रिहाना, अनंत अबांनी और राधिका के प्री वेडिंग में परफॉर्म करती दिखीं जिससे रिहाना ने लगभग सभी लोगों का दिल जीत लिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा में से एक जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें जहान्वी पॉप स्टार रिहाना के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है।

रिहाना संग जहान्वी ने किया जबरदस्त डांस

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग इवेंट (Anant Ambani And Radhika Marchant Pre-Wedding) में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना की मौजूदगी ने अनंत राधिका की प्री वेडिंग में चार चांद लगाकर समां बांध दिया है। रिहाना के छोटे-छोटे मूवमेंट देखने के लिए फैंस टकटकी लगाए बैठे हैं। उनकी एक-एक वीडियो कुछ ही मिनटों में भर-भर के लाइक और कॉमेंट बटोर रही हैं। ऐसे में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जहान्वी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वो रिहाना संग जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है। जहान्वी और रिहाना की ये वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। साथ ही दर्शकों द्वारा रिहाना और जहान्वी की खूब तारीफ की कर रहे हैं। [video width="1080" height="1920" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/03/Snapinsta.app_video_317549597_1577703206330303_7715357704038374276_n.mp4"][/video]

Rihanna की परफॉर्मेंस पर जमकर नाचे मुकेश और नीता अंबानी, देखें वीडियो

देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Rihanna की परफॉर्मेंस पर जमकर नाचे मुकेश और नीता अंबानी, देखें वीडियो

Ambani
Arcadia Droptail
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Mar 2024 08:34 PM
bookmark
Anant-Radhika Pre-wedding  :  मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अंनत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चैंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन का धमाकेदार आगाज हो गया है। गुजरात के जामनगर गांव में तीन दिनों तक चलने वाले इस ग्रैंड इंवेंट में देश और विदेश की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई। वहीं कल यानी 1 मार्च को इस इवेंट का फार्स्ट डे था। जहां पॉप सिंगर रिहाना ने अपने कड़क परफॉर्मेंस से आग लगा दी।

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में रिहाना ने जमाया रंग

रिहाना  (Rihanna Performance) के इस कॉन्सर्ट के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां रिहाना अपने पॉपुलर सॉन्ग्स 'वाइल्ड थिंग्स', 'पोर टी अप' और 'डायमंड्स' पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देती हुई दिख रही है। वहीं रिहाना ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से सभी मेहमानों को अपने गानों पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार है जब रिहाना इंडिया में आकर इस तरह परफॉर्म कर रही थीं। [video width="720" height="1280" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/03/IGDownloader.App_3314386471198637328.mp4"][/video] Anant- Radhika pre-wedding

रिहाना के साथ झूमा अंबानी परिवार

वहीं सिंगर ने अनंत और राधिका को शादी की ढेर सारी बधाइयां भी दी। इतना ही नहीं, होने वाले दूल्हा और दुल्हन के साथ रिहाना ने स्टेज पर जमकर डांस भी किया। वहीं अनंत और राधिका सहित पूरा अंबानी परिवार रिहाना के साथ झूमता हुआ नजर आया। इस दौरान सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं इंडियन फैंस सिंगर के इन वीडियोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इंटरनेशल सिंगर के इस जोरदार परफॉर्मेंस को सालों तक याद किया जाएगा। https://twitter.com/PranavMatraaPPS/status/1763836121421853133

पैप्स के साथ जमकर दिए पोज Anant-Radhika Pre-wedding

वहीं दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद रिहाना फौरन अपने देश अमेरिका के लिए रवाना हो गईं है। जामनगर एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आया है, जहां उन्हें शनिवार की सुबह स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट किया गया। इस दैरान रिहाना अपने हाथ में एक पेंटिंग कैरी किया हुआ था, जिसपर "थैंक्यू" लिखा था। इसके अलावा सिंगर ने वहां मौजूद सभी पैपराजी के साथ जमकर पोज भी दिया। फैंस को सिंगर का ये चेस्चर खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर रिहाना की जमकर तारीफ हो रही है। Anant- Radhika pre-wedding

Jharkhand Gangrape Case: स्पेन से इंडिया घूमने आई महिला से गैंगरेप

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। [video width="720" height="1280" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/03/IGDownloader.App_3314386471198637328.mp4"][/video]

संबंधित खबरें