UP Election 2022 आप प्रत्याशी समेत 6 के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट

537132 thana sadar saharanpur
UP Election 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2022 07:20 PM
bookmark

UP Election 2022 : सहारनपुर। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी योगेश दहिया और उनके भाई समेत छह लोगों के खिलाफ थाना सदर बाजार में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। योगेश दहिया पर अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन बेचने के नाम पर 46 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

मामला सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र का है। पैरामाउंट निवासी पुष्पेंद्र मित्तल ने बताया कि वह प्रापर्टी का काम करते हैं। वर्ष 2018 में पैरामाउंट कालोनी में ही एमएस सूरज इंफरा के मालिक हाजी फारूख, संजीव कुमार निवासी किशोर बाग कालोनी, आप नेता योगेश दहिया निवासी सांवलपुर नवादा, जितेंद्र और दो अज्ञात लोगों ने पैरामाउंट कालोनी में 458 वर्ग गज में दो प्लाट दिखाए, जिसके बाद दोनों प्लाट का सौदा 46 लाख में किया। उस समय शर्त रखी गई थी कि 10 लाख की धनराशि नगद दी जाएगी। जबकि, बाकी के पैसे एकाउंट में डालवाए जाएंगे। प्रदीप मित्तल का कहना है कि 10 लाख कैश दिया और बाकी रकम चेक से दी। कुल मिलाकर 46 लाख रुपये दे दिए गए।

>> UP elections 2022 सहारनपुर : 37 हजार युवा पहली बार डालेंगे वोट

[caption id="attachment_15369" align="alignnone" width="459"]UP Election 2022 UP Election 2022[/caption]

आरोप है कि पूरा पैसा देने के बाद जब उसने बैनामा कराने की बात कही तो आरोपियों ने पहले तो कोई जवाब नहीं दिया। बाद में बैनामा करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद शिकायत थाना सदर बाजार और पुलिस अधिकारियों से की गई। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पुष्पेंद्र मित्तल ने अदालत में याचिका दाखिल की। जिसके बाद अदालत ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कोर्ट के आदेश पर थाना सदर बाजार पुलिस ने योगेश दहिया व उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी योगेश दहिया ने कहा कि उनके ऊपर जो भी आरोप लग रहे हैं वह गलत हैं। उन्होंने किसी से कोई धोखाधड़ी नहीं की है। राजनीतिक कारणों से उन पर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।

अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022:जेवर में बसपा ही एकमात्र विकल्प: नरेन्द्र भाटी

S2 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:34 AM
bookmark
Jewar : जेवर। जेवर विधानसभा क्षेत्र (Jewar Assembly Constituency) से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र भाटी एडवोकेट (डाढ़ा) ने कहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र में बसपा ही एकमात्र विकल्प है। यहां की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार सर्व समाज की समस्याओं का समाधान करने वाले प्रत्याशी को ही विजयी  बनाएंगे।क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क अभियान चला रहे श्री भाटी ने प्रचार के बीच में से थोड़ा सा समय  निकाल कर चेतना मंच के साथ एक बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल जेवर क्षेत्र की जनता भाजपा के विधायक से बेहद त्रस्त रही है। किसी भी गरीब, किसान, मजदूर, दलित, नौजवान अथवा अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति की कोई समस्या नहीं सुनी गई। किसी भी समस्या का समाधान कराने का प्रयास विधायक ने नहीं किया केवल हवा हवाई घोषणाएं हुई। फर्जी वायदे हुए इन सब समस्याओं को देखते हुए जेवर क्षेत्र की जनता ने यहां बदलाव का मन बना लिया है। जनता को यह भी पता है कि जेवर में बहुजन समाज पार्टी ही बदलाव का एकमात्र विकल्प है। यही कारण है कि  क्षेत्र में हर वर्ग, जाति धर्म समाज एकजुट होकर बसपा के पक्ष में गोलबंद हो रहा है। नरेंद्र भाटी ने आशा व्यक्त की कि इस चुनाव में जेवर विधानसभा क्षेत्र से बसपा की ऐतिहासिक जीत होगी । चुनाव जीतने के बाद आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। अभी तक बेरोजगारी कि जो समस्या रही है उसे दूर कराया जाएगा। महिलाओं को सम्मान दिया जाएगा स्वास्थ्य की व्यापक व्यवस्था कराई जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में भी अनेक काम करने की योजना उनके पास है ।  आज श्री भाटी ने क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा करके वोट मांगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया तथा चुनाव जीतने के बाद समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता उनके साथ रहे। उधर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व नरेंद्र भाटी एडवोकेट के बड़े भाई वीरेंद्र सिंह डाढा ने भी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर घर-घर वोट मांगे।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022:भाजपा नेता विजय नागर और अनुज शर्मा ने अपने समर्थकों संग ली सपा की सदस्यता

S1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2022 07:14 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व जिला मंत्री रहे विजय नागर और उनके साथी अनुज शर्मा ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शमिल हो गए। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान ने उन्हें पटका पहनाकर सपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवासर पर सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने कहा कि भाजपा नेताओं में इन दिनों भगदड मची हुई है। क्योंकि लोग माहौल को भांप चुके हैं और भाजपा नेताओं का गांव-गांव से खदेडा शुरू हो गया है। इस दौरान उन्होंने दादरी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों का दौरा किया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party ) व रालोद  गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने सोमवार को क्षेत्र के बिसरख, ऐमनाबाद, चौगानपुर, डेरीन, हबीबपुर, कुलेसरा, सुत्याना, मिलकपुर, लखनावली और बेगमपुर आदि गांवों में चुनावी दौरा किया। इस दौरान राजकुमार भाटी को भारी जनसमर्थन दिया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और जिला मंत्री रहे विजय नागर और उनके साथी अनुज शर्मा समेत सैकडों लोगों ने भाजपा को छोडकर समाजवादी पार्टी का दामन थामा। विजय नागर ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी में 25 साल रहे हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने के अलावा कोई काम नहीं कर रही है। उससे भी ज्यादा हद तब हो जब भाजपा सरकार ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का भी अपमान कर दिया। जिससे दुखी होकर उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इन्द्र प्रधान ने पटका और माला पहनाकर उन्हें सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, वरिष्ठ सपा नेता अतुल शर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ सपा नेता प्रमेंद्र भाटी, कमल भाटी, जय यादव, अक्षय चौधरी, सतीश नागर, अमन भाटी, श्याम सिंह भाटी, महेंद्र नंबरदार, उदयवीर सिंह ,लाला यादव, लखपत यादव, पृथ्वी यादव, नितिन भाटी, डॉ महेंद्र नागर, नवीन भाटी, पहलवान अविनाश चौधरी, शाहिद, गौरव भाटी, बॉबी भाटी, बाबू प्रधान, राहुल आर्यन, धनेश प्रधान, दीपक नागर आदि मौजूद रहे।