यूपी में बसों के किराये में वृद्धि, टोल टैक्स का प्रभाव पड़ा

Upsrtc
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:51 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने बस किरायों में वृद्धि की है, जिससे यात्रियों को अब सफर के लिए अधिक भुगतान करना होगा। यह वृद्धि मुख्यत: एक अप्रैल से लागू टोल टैक्स दरों में बढ़ोतरी के कारण की गई है। साधारण और वातानुकूलित दोनों प्रकार की बसों के किरायों में 1 से 3 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग का किराया पूर्ववत रखा गया है।

नए किरायों की सूची निम्नानुसार है:

- वाराणसी से प्रयागराज : पहले 196 था, अब 197 (1 रुपये की वृद्धि) - वाराणसी से जौनपुर : पहले 105 था, अब 107 (2 रुपये की वृद्धि) - वाराणसी से सुल्तानपुर : पहले 250 था, अब 252 (2 रुपये की वृद्धि) - वाराणसी से लखनऊ : पहले 475 था, अब 477 (2 रुपये की वृद्धि) - वाराणसी से कानपुर : पहले 495 था, अब 496 (1 रुपये की वृद्धि) - वाराणसी से मथुरा : पहले 1015 था, अब 1017 (2 रुपये की वृद्धि) - वाराणसी से अयोध्या (वाया शाहगंज) : पहले 344 था, अब 346 (2 रुपये की वृद्धि) - वाराणसी से अयोध्या (वाया सुल्तानपुर) : पहले 371 था, अब 373 (2 रुपये की वृद्धि) - वाराणसी से गोरखपुर (वाया गाजीपुर-मऊ) : पहले 375 था, अब 378 (3 रुपये की वृद्धि) - वाराणसी से गोरखपुर (वाया आजमगढ़) : पहले 346 था, अब 347 (1 रुपये की वृद्धि) - वाराणसी से गाजीपुर : पहले 150 था, अब 151 (1 रुपये की वृद्धि)

जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें

इसके अलावा, रामपुर से दिल्ली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, हल्द्वानी, मथुरा जाने वाले यात्रियों को भी अब 1 अधिक किराया देना होगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले नवीनतम किराया जानकारी के लिए यूपीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या निकटतम बस स्टेशन से संपर्क करें। UP News

उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रही है अरबपति अमीरों की संख्या

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यूपी में बुल्डोजर एक्शन के बीच स्कूल बैग लेकर भागती छोटी बच्ची का वीडियो वायरल, SC ने कह दी ये बात

Picsart 25 04 02 13 32 37 776
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Apr 2025 07:09 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश न्यूज: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा, जिसने यूपी में चल रहे बुलडोजर एक्शन को एक बार फिर निशाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस वायरल वीडियो पर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला -

यूपी बुल्डोजर एक्शन का वायरल वीडियो :

दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य के अकबरपुर जिले में 21 मार्च को बुलडोजर एक्शन हुआ। इस दौरान तोड़फोड़ की घटना के बीच एक शेड में आग लग गई। इसके बाद एक बच्ची शेड के पास रखे हुए अपने स्कूल बैग को आग से बचाने के लिए, दौड़ पड़ी। जब बच्ची अपने स्कूल बैग को लेकर दौड़ के भाग रही थी, उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और अब यह वीडियो एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने देश के शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट का ध्यान भी अपनी तरफ आकर्षित किया है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएस ओका और उज्जवल भुयान की बेंच ने इस वायरल वीडियो को लेकर बात की है। जस्टिस भुयान ने इस वायरल वीडियो को लेकर कहा कि - "हाल ही में एक वीडियो आया है जिसमें बुलडोजर से छोटी-छोटी झोपड़ियां गिराई जा रही है। वही एक छोटी बच्ची हाथ में किताबें लेकर ढहाई गई झोपड़ी से भाग रही है। इसने सभी को चौंका दिया है।"

वायरल वीडियो को लेकर बच्ची ने की ये बात:

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में जो बच्ची दिखाई दे रही है उसकी उम्र 8 साल है और उसका नाम है अनन्या यादव। अन्य अकबरपुर के अराई के सरकारी प्राथमिक विद्यालय की कक्षा एक की छात्रा है। जब 8 साल की बच्ची से वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो बच्ची ने कहा कि - "मैं स्कूल से लौटी थी और बैग को छप्पर के नीचे रख दिया था। यहीं पर मां पशुओं को बांधती थीं। बुलडोजर चलने के दौरान हमारे बगल के एक छप्पर में आग लग गई थी। इस दौरान मुझे अपने स्कूलबैग और किताबों की याद आई। मेरी मां ने मुझे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन मैं दोड़ गई और किताबों एवं बैग को निकाल लाई।" वहीं अनन्या के पिता अभिषेक का कहना है कि बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उस वीडियो को देखने के बाद बहुत से नेता लोग आ रहे हैं। ऐसी स्थिति बन गई है कि हमें कुछ समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या करें।

अखिलेश यादव ने भी शेयर किया अनन्या यादव का वीडियो:

सपा नेता अखिलेश यादव ने भी अनन्या का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि - "सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश स्वागत योग्य है कि प्रयागराज में 2021 में हुए एक बुलडोज़र एक्शन पर सभी 5 याचिकाकर्ताओं को प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा 6 सप्ताह में 10-10 लाख मुआवज़ा दिया। इस मामले में कोर्ट ने नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर मकान गिरा देने की कार्रवाई को अवैध घोषित किया है। सच तो ये है कि घर केवल पैसे से नहीं बनता है और न ही उसके टूटने का ज़ख़्म सिर्फ़ पैसों से भरा जा सकता है। परिवारवालों के लिए तो घर एक भावना का नाम है और उसके टूटने पर जो भावनाएं हत होती हैं उनका न तो कोई मुआवज़ा दे सकता है न ही कोई पूरी तरह पूर्ति कर सकता है। परिवारवाला कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!" उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला,प्राधिकरणों की जमीन का बनेगा डाटाबैंक
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने किया नोएडा के 26 थानों में वीडियोवॉल का लोकार्पण

Cp 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Apr 2025 10:28 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आज जनपद गौतमबुद्घनगर के 26 थानों में वीडियोवॉल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 11 पिंक बूथ, 11 नई पुलिस चौकियां, दो थानों में ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट एवं पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय भवन का भी डीजीपी ने लोकार्पण किया। UP News

पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पर लोकार्पण कार्यक्रम हुआ

सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पर मंगलवार दोपहर लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर गौतमबुद्घनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. रवि कुमार एमजी, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व यामाहा मोटर्स के कॉर्पोरेट डायरेक्ट अत्युशी नागाशिमा व गौतमबुद्घनगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस अवसर पर गौतमबुद्घनगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस आयुक्त ने गौतमबुद्घनगर में किए गए पुलिस सुधार तथा साइबर क्राइम व इंटरनेशनल लेवल पर हुए आयोजनों में पुलिस की भूमिका पर एक संक्षिप्त प्रजेंटेंशन भी दिया। UP News

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को मुख्यमंत्री योगी पूरा कर रहे

इस अवसर पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पुलिसिंग व्यवस्था में पिछले 8 सालों में काफी बदलाव हुआ है। 2017 में पुलिस महकमे में 2.5 लाख पद खाली थे। पूरी पारदर्शिता के साथ यूपी पुलिस में भर्तियां की गई और अब केवल 50 हजार रिक्तियां ही बची हैं। उन्होंने कहा कि कोविड और कुंभ के दौरान पुलिस ने जो सेवा की वह सारी दुनिया ने देखी है। कोविड में बिना प्रशिक्षण के ही पुलिसकर्मियों ने अपनी सेवाएं दीं। डॉयल-112 में तैनात गाडिय़ों ने लोगों के घरों तक सब्जियां और दवाईयां तक पहुंचाई। वहीं हाल ही में प्रयागराज में सम्पन्न हुए महाकुंभ को सफलतापूर्वक मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में यूपी पुलिस ने सफल कराया।

श्रद्घालुओं को पूरी सुरक्षा के साथ पुलिस ने स्नान कराया

डीजीप ने कहा कि महाकुंभ के दौरान सामान्य पुलिसकर्मी के पास केवल सीटी, रस्सी व लाउडलोवर था। 45 दिनों तक 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्घालुओं को पूरी सुरक्षा के साथ पुलिस ने स्नान कराया। डीजीपी ने बताया कि पिछले 8 वर्षों में यूपी पुलिस ने 90 हजार से ज्यादा लोगों को सजा दिलवार्ई है जिनमें 65 अपराधियों को मृत्यु दंड मिला है। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को मजबूत किया गया है। साथ ही महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नम्बर-1 है। डीजीपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब दस्यु और माफिया मुक्त हो चुका है। कानून व्यवस्था के मजबूत होने के बाद गौतमबुद्घनगर सहित राज्य के दूसरे हिस्सों में निवेश आया है।

घरों पर बुलडोजर चलाना अंतरात्मा को झकझोरने वाला, सुप्रीम फटकार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।