पेड़ से लटका मिला शादीशुदा प्रेमी जोड़ा, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच-पड़ताल

Kanpur Murder News min
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:53 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके से घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। ये पूरा मामला कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां मंगलवार को जंगल में संदिग्ध हालात में प्रेमी जोड़े का शव मिला। ग्रामीणों ने दोनों का शव पेड़ से लटकता देखा तो उन्होंने आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

शादीशुदा था प्रेमी जोड़ा

मृतक की पहचान 35 वर्षीय सोनू और मृतका की पहचान 30 वर्षीय सीमा के रूप में की गई है। मामले को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि, सोनू पहले से शादीशुदा है और दो लड़कियां और एक लड़का का पिता है। वहीं सीमा भी शादीशुदा थी पर वह अपने पति से अलग होकर अपने चाचा के घर पर रह रही थी। मृतक सोनू के भाई ने इनके रिश्ते का विरोध भी किया लेकिन दोनों चोरी-छुपे मिलते थे। जिसके कारण दोनों परिवारों ने तनातनी भी थी।

पुलिस कर रही मामले की जांच UP News

इस मामले में पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना की सच्चाई का पता चल जाएगा। वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

चाय बनाते समय अचानक ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, वीडियो कंपा देगी रूह

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

केशव मौर्य और जेपी नड्डा की खास मुलाकात, उत्तर प्रदेश के भाजपा संगठन में जल्द हो सकते हैं बदलाव

Jp nadda min
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jul 2024 04:07 PM
bookmark
UP News : मंगलवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक-दूसरे से खास मुलाकात की। दोनों के मीटिंग करीब एक घंटे तक चली जिसमें दोनों ने कई मुद्दों पर बातचीत की। बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद और जेपी नड्डा की ये मुलाकात बेहद खास रही। इसके अलावा मीटिंग के दौरान दोनों ने उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात, राज्य में आए लोकसभा चुनाव के नतीजे, प्रदेश सरकार के कामकाज, प्रदेश में संगठन, सरकार के बीच तालमेल और समन्वय समेत कई मुद्दों पर बातचीत की।

यूपी के भाजपा संगठन में हो सकते हैं बदलाव

खबरों की मानें मंगलावार को राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से दोनों नेताओं को देश की राजधानी दिल्ली बुलाया गया था। पहले करीब एक घंटे तक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा अध्यक्ष जेपी से मुलाकात की और फिर अलग से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि मीटिंग के दौरान संगठन और सरकार के बीच तनाव को कम करने पर बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के भाजपा संगठन में जल्द ही कुछ बदलाव किए जाने की सम्भावना है।

मीटिंग के दौरान नड्डा ने क्या कहा?

केशव मौर्य के साथ हुई मीटिंग में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से कहा गया कि, किसी भी सूरत में सरकार और संगठन के तालमेल को लेकर ऐसी कोई बयानबाजी ना की जाए जिससे पार्टी हित का नुकसान हो। इसके अलावा उत्तर प्रदेश संगठन में होने वाले बदलावों को लेकर भी इस मीटिंग में खास चर्चा की गई है।

आपका दर्द मेरा दर्द है

बताया जा रहा है कि कार्यसमिति बैठक के दौरान केशव प्रसाद मौर्य बड़ी बात कह दी। बैठक में मौर्य ने कहा, "जो आपका दर्द है, वही मेरा भी दर्द है और बीजेपी में सरकार से बड़ा संगठन है, संगठन था और रहेगा।"  आगे मौर्य ने कहा था कि 7 कालिदास मार्ग कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केशव मौर्य के इसी बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत चर्चा के केंद्र में आ गई थी।

चाय बनाते समय अचानक ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, वीडियो कंपा देगी रूह

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

चाय बनाते समय अचानक ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, वीडियो कंपा देगी रूह

UP News
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:36 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि रात के वक्त कुछ लोग गैस चूल्हे पर चाय बना रहे हैं। इसी दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो जाता है। ये पूरा मामला घर के सीसीटीवी में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

अचानक ब्लास्ट हुआ सिलेंडर

ये पूरा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमेठी कस्बे  का बताया जा रहा है। जहां सिलेंडर ब्लास्ट होने से कुछ लोगों की जान बाल-बाल बची है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का वक्त है और पांच लोग एकजुट होकर गैस चूल्हे पर चाय बनाते हुए एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान अचानक तेज आवाज के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो जाता है। गनीमत है कि जब ये हादसा हुआ तब लोग वहां से फटाफट भाग गए। हालांकि वहां मौजूद लोग झुलस गए हैं। सिलेंडर फटने के बाद आग की लपटें धू-धूकर उठने लगी। वीडियो देखने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। देखें वीडियो... [video width="478" height="270" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/07/Lucknow-Cylinedar-Blast.mp4"][/video]

लोगों ने ऐसे बुझाई आग

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद कुछ लोग सामने वाले घर में नल में लगी पाइप के जरिए पानी खोलकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच एक शख्स ने पानी भरी बाल्टी को उठाकर सिलेंडर के ऊपर फेंक दिया जिससे आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि आसपास कई लोगों के घर थे। अगर जरा सी भी चूक होती तो ये हादसा विकराल रूप ले सकता था।

उत्तर प्रदेश सरकार की हुई बंपर कमाई, भर गया खजाना

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।