Saharanpur News : रेलवे का TT निकला वाहन चोर गिरोह का सरगना

Saharanpur News : सहारनपुर में पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग का खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि पूरे गैंग (vehicle thief gang) को रेलवे (Railway) का TT (टिकट कलेक्टर) चला रहा था। पुलिस ने बुधवार को 5 आरोपियों को पकड़ लिया है। पूछताछ में TT ने बताया कि वह नौकरी से लौटने के बाद बाइक चोरी करवाता, फिर कबाड़ी को बेचता था। खुद भी वो गाड़ी काटने का एक्सपर्ट है।
पुलिस लाइन में एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि थाना देहात इंस्पेक्टर संतोष त्यागी बुधवार को चेकिंग कर रहे थे। तभी पहाड़पुर से 5 संदिग्ध लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर उन्हें पकड़ा गया। इनकी पहचान विकल राणा उर्फ विक्की, फुरकान, सागर, सुरेश व सोबान उर्फ भोलू के रूप में हुई। इनके पास से चोरी की 3 स्कूटी, 1 मोटर साइकिल व 1 चाकू मिला है।
आरोपी विकल राणा अंबाला रेलवे में TT के पद पर कार्यरत है। आरोपी की नौकरी मृतक आश्रित में लगी है। पुलिस ने अंबाला रेलवे विभाग में भी जानकारी ली। जिसमें उसका फीडबैक निगेटिव मिला। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी TT शराब के नशे में गाड़ी की चोरी करता था। इसके साथ एक कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है।
Saharanpur News : सहारनपुर में पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग का खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि पूरे गैंग (vehicle thief gang) को रेलवे (Railway) का TT (टिकट कलेक्टर) चला रहा था। पुलिस ने बुधवार को 5 आरोपियों को पकड़ लिया है। पूछताछ में TT ने बताया कि वह नौकरी से लौटने के बाद बाइक चोरी करवाता, फिर कबाड़ी को बेचता था। खुद भी वो गाड़ी काटने का एक्सपर्ट है।
पुलिस लाइन में एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि थाना देहात इंस्पेक्टर संतोष त्यागी बुधवार को चेकिंग कर रहे थे। तभी पहाड़पुर से 5 संदिग्ध लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर उन्हें पकड़ा गया। इनकी पहचान विकल राणा उर्फ विक्की, फुरकान, सागर, सुरेश व सोबान उर्फ भोलू के रूप में हुई। इनके पास से चोरी की 3 स्कूटी, 1 मोटर साइकिल व 1 चाकू मिला है।
आरोपी विकल राणा अंबाला रेलवे में TT के पद पर कार्यरत है। आरोपी की नौकरी मृतक आश्रित में लगी है। पुलिस ने अंबाला रेलवे विभाग में भी जानकारी ली। जिसमें उसका फीडबैक निगेटिव मिला। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी TT शराब के नशे में गाड़ी की चोरी करता था। इसके साथ एक कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है।







