Umesh Pal Murder Case: अतीक की बहन आयशा ने कोर्ट में दी सरेंडर की अर्जी, कब होगी सुनवाई

09 2
Umesh Pal Murder Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 May 2023 05:12 PM
bookmark

Umesh Pal Murder Case / प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के द्वारा सरेंडर को लेकर कोर्ट में अर्जी दी गई। हालांकि इस अर्जी पर धूमनगंज थाने की पुलिस की ओर से आख्या नहीं दी गई है। आख्या न आने के चलते मामले की सुनवाई टल गई।

Umesh Pal Murder Case

बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे ही दिन आयशा नूरी मेरठ से आ गई थी। पुलिस के द्वारा अशरफ की पत्नी जैनब, आयशा, बेटी उनजिल नूरी को हिरासत में लिया गया था। इसके 3 दिन बाद ही उसे छोड़ दिया गया था। पुलिस पड़ताल में यह पता लगा था कि हत्याकांड के बाद 5 मार्च को गुड्डू मुस्लिम मेरठ में आयशा के घर पर गया था। वहां पर वह 17 घंटे से अधिक समय के लिए ठहरा। पुलिस ने अपराधियों को शरण देने के आरोप में आयशा के पति डॉ. अखलाक को भी गिरफ्तार किया है। पति की गिरफ्तारी के बाद से ही आयशा अपनी दोनों बेटियों के साथ में फरार है।

कई बार टल चुकी है सुनवाई

इस बीच आयशा के वकील ने प्रयागराज कोर्ट में सरेंडर को लेकर अर्जी दी है। इस अर्जी के बाद मामले में धूमनगंज थाने से आख्या मांग गई। हालांकि इस मामले में अदालत में आख्या नहीं दी गई है। बताया जा रहा है बीते 20 दिनों में 5 बार सुनवाई टल चुकी है। मंगलवार को भी पुलिस की रिपोर्ट नहीं मिल सकी और उसके चलते आदालत ने सुनवाई के लिए 8 मई की तारीख तय की है।

आपको बता दें कि फरवरी में उमेश पाल की हत्या की गई थी। घटना के बाद से टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच कुछ आरोपियों के द्वारा कोर्ट में सरेंडर को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

UP News: आवारा कुत्तों ने मासूम को नोंच नोंचकर उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News: आवारा कुत्तों ने मासूम को नोंच नोंचकर उतारा मौत के घाट

08 2
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:21 PM
bookmark

UP News /बरेली: जनपद में कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक बार फिर से कुत्तों के झुंड ने बर्बरता दिखाई। कुत्तों ने एक मासूम को निशाना बनाते हुए नोंच-नोंचकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान एक अन्य बच्चा भी घायल हो गया। यह मामला बरेली के सीबीगंज क्षेत्र से सामने आया।

UP News

आपको बता दें कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के खना गौटिया गांव में कुत्तों के झुंड द्वारा 12 साल के मासूम को नोंच-नोंचकर मौत के घाट उतारा गया। मंगलवार की शाम को यहां 12 साल का अयान दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी बीच कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से बचने के लिए अयान ने भागने का प्रयास किया और कुछ दूरी पर जाकर गिर गया। इसके बाद कुत्तों ने उसके शरीर पर हमला कर नोंच डाला।

इस बीच वहां एक अन्य बच्चे को भी कुत्तों ने घायल कर दिया। कुत्तों को हमला करता देख पड़ोस के शादाब नाम के युवक ने देखा तो शोर मचाया। हालांकि तब तक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अधिकारी नहीं लेते शिकायत का संज्ञान

ज्ञात हो कि बरेली में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। यहां 2 माह पहले 3 साल की मासूम को भी कुत्तों ने मार डाला था। ग्रामीणों ने बताया कि अवधेश गंगवार की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया था। कुत्ते बच्ची को घसीटते हुए तकरीबन डेढ़ सौ मीटर तक ले गए थे। इसके बाद बच्ची की मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कई बार जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत की गई है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती है। तमाम शिकायतों के बाद भी संबंधित विभाग के द्वारा कोई भी अभियान नहीं चलाया जाता है। UP News

Weather Report Today: पंजाब, हरियाणा और यूपी में अभी बारिश रुकने के आसार नहीं

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में कोई भी लापरवाही पर तुरंत मिलेगा दंड : आयोग

05 2
UP Nagar Nikay chunav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 May 2023 04:25 PM
bookmark
UP Nikay Chunav लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान बृहस्पतिवार को होगा और राज्‍य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

UP Nikay Chunav 2023

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान पार्टियां रवाना होंगी और बृहस्पतिवार को नौ मंडलों के 37 जिलों में मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रेक्षक तैनात किये गये हैं और प्रेक्षकों को मतदान के पल-पल की जानकारी आयोग को भेजनी होगी। आयुक्‍त ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने में अव्यवस्था फैलाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरूद्ध समय से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाएगी। कुमार ने मतदान के दिन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन कराने का निर्देश देते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में दो चरणों में चार मई और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। नगर निगमों के महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान मतपत्र से होगा।

इन मंडलों में होगा प्रथम चरण का चुनाव

कुमार ने बताया कि पहले चरण में चार मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

निर्विरोध चुने जा चुके हैं 85 प्रतिनिधि

आयोग के बयान के अनुसार नगर निगमों के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा था कि स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 19,880 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 101477 मुख्य आरक्षी-आरक्षी, 47985 होमगार्ड, पीएसी की 86 कंपनियां, सीएपीएफ की 35 कंपनियां और 7,500 प्रशिक्षण ले रहे उप निरीक्षक तैनात किए जाएंगे।

UP News: शांति के एक नये युग की शुरुआत करने की पहल करें मुसलमान : मिस्र के मुफ्ती-ए-आज़म

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।