UP News : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि यूपी के अलग-अलग ज़िलों में जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम योगी के तीन ज़िलों में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। प्रयागराज के लूकरगंज स्थित डीएसए मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहें। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज भारत दुनिया ने अंदर कह सकता है कि भारत ना केवल सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि लोकतंत्र की जननी है। आज युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं है क्योंकि उन्हें तमंचे का दुष्परिणाम पता है। इसलिए उनके हाथों में टैबलेट है।
UP News :
सपा-बसपा पर साधा निशाना
प्रयागराज के बाद झाँसी के क्राफ़्ट मेला मैदान और लखनऊ में तेलीबाग चौराहे पर जनता को सम्बोधित करेंगे। सीएम योगी जनसभा में विपक्ष पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं इससे पहले बीते सोमवार को बनारस में उन्होंने सपा और बसपा के ख़िलाफ़ निशाना साधते हुए कहा कि बुआ-बबुआ की सरकार में युवाओं के हाथ में तमंचा थमाया जाता था। लेकिन भाजपा सरकार युवाओं के हाथों में टैबलेट देकर उन्हें सशक्त बनाने का काम कर रही है।
यूपी में 13 मई को होगी मतगणना
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीँ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लोगों से संवाद कर सपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की जनता से अपील कर रहें हैं। पहले गोरखपुर में उन्होंने सपा उम्मीदवार काजल निषाद के चुनाव प्रचार किया। इसके बाद लखनऊ में मेयर प्रत्याशी बंदना मिश्रा के लिए मेट्रो में सफ़र करके लोगों से अपील की। यूपी में दो चरणो में निकाय चुनाव कराया जा रहा है। पहले चरण में चार मई को तो वहीं दूसरे चरण में ग्यारह मई को मतदान होना है।वहीं 13 मई को मतगणना होगी।