Thursday, 5 December 2024

जुगाड़ में तो हम सबके बाप हैं, कर डाला बड़ा जुगाड़

Train Viral Jugaad Video : देश में जैसे ही त्योहारों के सीजन शुरू होते है वैसे ही अधिकतर लोग अपना…

जुगाड़ में तो हम सबके बाप हैं, कर डाला बड़ा जुगाड़

Train Viral Jugaad Video : देश में जैसे ही त्योहारों के सीजन शुरू होते है वैसे ही अधिकतर लोग अपना जुगाड़ू दिमाग चलाना शुरू कर देते हैं। कभी कोई अपनी ख्वाहिश पूरी करने के लिए जुगाड़ करने बैठ जाता है तो कोई अपने कम्फर्ट जोन की वजह से कहीं भी जुगाड़ करना शुरू कर देता है।

त्याहारों के सीजन की शरूआत होते ही घर की और रुख मोड़ने के लिए लोगों की बेताबी शुरू हो जाती है। ऐसे में लाखों लोग महीनों पहले ही फ्लाइट्स, ट्रेन और बसों का टिकट करा लेते हैं ताकि उन्हें सफर में किसी तरह की जद्दोजहद करने की जरूरत ना पड़े। कुछ लोगों को तो कन्फर्म टिकट नसीब हो जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे ही होते हैं जिन्हें टिकट नसीब नहीं होता है। जिसके कारण उन्हें मजबूरन खचाखच भीड़ में सफर करना पड़ता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे-ऐसे जुगाड़ू वीडियोज दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। क्योंकि ये जुगाड़ू वीडियोज ऐसे हैं जो सालों साल तक इंटरनेट पर वायरल होने के साथ-साथ आपको भी हमेशा याद रहेंगे।

चारपाई स्टाइल में सीट नहीं देखी होगी कभी

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खूब खींचा था। जिसमें सीट ना मिलने की वजह से एक शख्स ने ट्रेन में दो अपर बर्थ के बीच चारपाई बुन डाली थी। इस वायरल क्लिप में आप शख्स को रस्सी से बिस्तर बुनते हुए देख सकते है। यूजर्स को भीड़-भाड़ में सफर करने का ये जुगाड़ काफी अनोखा और दिलचस्प लग रहा है।

जगह की कमी में ऐसे कौन मैनेज करता है भई?

इस वायरल वीडियो में पैसेंजर्स को ट्रेन के बाथरूम के अंदर खड़े होकर सफर करते हुए देखा जा सकता है। ट्रेन में जगह ना होने पर ये लोग किसी भी तरह मैनेज करने के लिए तैयार है।

शख्स ने बना डाली चद्दर वाली सीट

​​इस वायरल क्लिप को देखकर लोगों की हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। दरअसल ट्रेन में जगह की कमी होने के कारण एक शख्स हैंगर पर चद्दर बांधकर बैठा हुआ नजर आ रहा है।

गमछे के झूले पर लटके यात्री

वैसे तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह पुरानी तस्वीर है लेकिन इस तस्वीर को देखकर आज भी लोगों की हंसी छूट पड़ती है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि लोगों ने अपने गमछे को ऊपर छत से लटके रिंग और सामान रखने वाले रैक से बांध दिया है और खूब मजे से आराम फरमा रहे हैं।

कमाल का है शख्स का जुगाड़

इस वीडियो के शुरूआत में लोगों से भरा खचाखच बोगी नजर आता है लेकिन जैसे ही कैमरा पर्सन कैमरे को दो बर्थ के बीच घुमाता है, वैसे ही एक शख्स जुगाड़ से चद्दर बांधे लेटा हुआ दिखाई देता है।

दीदी मेट्रो को समझ बैठी अखाड़ा, युवक पर छलांग लगाकर हुई छू मंतर, Video Viral

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post