Saturday, 27 April 2024

हर्षोल्लास से मनाया गया ओम बाल विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव

Prayagraj News : इफको घियानगर स्थित ओम बाल विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि इफको फूलपुर…

हर्षोल्लास से मनाया गया ओम बाल विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव

Prayagraj News : इफको घियानगर स्थित ओम बाल विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि इफको फूलपुर के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया एवं श्रीमती विनीता कुदेशिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ सम्मानित अतिथि महाप्रबंधक (तकनीकी) संजय वैश्य एवं महाप्रबंधक (उपयोगिता) एमडी मिश्रा रहे।

Prayagraj News in hindi

स्कूल की प्रधानाचार्य मेनका सिन्हा ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कृष्ण वंदना, स्माइल ऑन योर फेस ,छोटे-छोटे तमाशे, शिक्षा का महत्व, राजस्थानी चौमासा डांस, वि शाल ओवर कम, एक चिड़िया तथा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में हम सब भारतीय हैं नृत्य द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ। रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि ने सभी कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की व बच्चों का उत्साह वर्धन कर पुरस्कार की घोषणा की। बच्चों के कार्यक्रमों का निर्देशन स्कूल की शिक्षाओं श्रीमती रश्मि शुक्ला, अर्चना सिंह, सुप्रिया शर्मा पूनम वर्मा, विभा शाही, मोनिका टंडन, शालिनी श्रीवास्तव एवं सीमा सिंह द्वारा किया गया।

विद्यालय की निदेशिका श्रीमती विनीता कुदेशिया ने सभी कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) एपी राजेंद्रन, संजय भंडारी संयुक्त महाप्रबंधक (उत्पादन), संयुक्त महाप्रबंधक (नैनो) अरुण कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक (क्रय) अरवेंद्र कुमार, उप महाप्रबंधक (नैनो) विनय विक्की, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) शंभू शेखर, उप महाप्रबंधक (इंस्पेक्शन) पीके त्रिपाठी व जनसंपर्क अधिकारी सोनू तिवारी उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती पल्लवी विक्की ने किया।

Noida News : क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर हेल्थ विभाग ने जारी की एडवायजरी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post