लखनऊ पहुंचते ही निवेशक करेंगे लक्ष्मण जी दर्शन, एयरपोर्ट पर स्थापित हुई भव्य मूर्ति

17a
UPGIS 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:44 AM
bookmark

UPGIS 2023: लखनऊ (संदीप तिवारी): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फ़रवरी माह में दो बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) और ग्रुप ऑफ़ 20 को तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। कार्यक्रम स्थल के साथ- साथ सुंदरता बढ़ाने का काम भी तेज़ी से किया जा रहा है। जिससे कि किसी भी हाल में यूपी की छवि धूमिल न हो सके।

UPGIS 2023

इसी कड़ी में सोमवार को चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर लक्ष्मण जी की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी है। यह भव्य लक्ष्मण मूर्ति शहीद पथ से एयरपोर्ट व कानपुर रोड से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले तिराहे पर लगाई गई है।

सीएम योगी ने किया निरीक्षण

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मुख्य आयोजन स्थल का निरीक्षण किया था। जैव ऊर्जा से संचालित होने वाली गोल्फ कार्ट पर बैठकर सीएम ने पूरे आयोजन स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक-एक ब्लॉक में जाकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों समेत निर्माण कार्य में जुटीं इकाइयों को उचित दिशा निर्देश दिए। सीएम ने खासतौर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अन्य वीआईपी मेहमानों और निवेशकों के आवागमन, बैठने और अन्य सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

करीब 126 करोड़ रूपए लगे

जी- 20 सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजनों में शामिल होने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी को संवारने पर करीब 126 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इससे सड़कें बनाने के साथ रेलिंग, डिवाइडर, हॉर्टिकल्चर, सजावटी लाइटें लगाई जा रही हैं। एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एलडीए सहित आधा दर्जन विभाग शहर में विकास कार्य करा रहे हैं। शहीद पथ, लोहिया पथ के अलावा हुसैनाबाद क्षेत्र के रूट पर महात्मा गांधी मार्ग को संवारने का काम प्राथमिकता पर है।

हर्षद मेहता से भी बड़ा है गौतम अडानी का घोटाला

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD SAMACHAR: नगर निगम ने करायी तीन के खिलाफ एफआईआर

Capture2 3
GHAZIABAD SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:20 PM
bookmark
GHAZIABAD SAMACHAR: गाजियाबाद। बहुत दिनों से चुप नगर निगम फिर से हरकत मेंं आया है। अब वह पूरी तरह से एक्शन के मूड में है। सीएण्डडी वेस्ट नियमों की अनदेखी करने वालों पर चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। इस नियम का उल्लंघन करने पर नगर निगम द्वारा तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इन लोगों के खिलाफ एनवायरमेंट एक्ट पर्यावरण( संरक्षण ) अधिनियम 1986 की धारा 15 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

GHAZIABAD SAMACHAR

सी एंड डी वेस्ट उत्सर्जन कर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर कराने के बाद निर्माण विभाग की टीम द्वारा उत्सर्जन करने वालों से अपील की गई कि वह अपने निर्माण के मलबे का निस्तारण नियम अनुसार नंद ग्राम स्थित प्लांट पर जाकर कराएं। [caption id="attachment_65184" align="alignnone" width="300"]GHAZIABAD SAMACHAR GHAZIABAD SAMACHAR[/caption] मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया, नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सी एंड डी वेस्ट का निस्तारण न किए जाने पर सिटी ज़ोन के अंतर्गत तीन एफआईआर कराई गई। इनमें सोनू हापुड़ रोड पुल के नीचे अपार्टमेंट में दीपक मेडिकल स्टोर के सामने मालीवाड़ा द्वारा सड़क के किनारे डाले गए मलबे को न हटाए जाने के संबंध पर एफआईआर दर्ज कराई गई। आईजी अरोड़ा सेकेंड 46 नेहरू नगर द्वारा सड़क के किनारे डाले गए निर्माण मलबे को न हटाने पर और डीपी शर्मा सेकेंड ऍफ़ 9 नेहरू नगर द्वारा सड़क के किनारे डाले गए निर्माण कार्यों से उत्सर्जित मलबे को न हटाए जाने पर एफआईआर कराई गई है। नगर आयुक्त ने शहरवासियों से कहा, निर्माण कार्य से उत्सर्जित होने वाला मलवा न केवल शहर की सुंदरता को छिन्न-भिन्न कर रहा है बल्कि इससे बढ़ने वाला प्रदूषण शहरवासियों के स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि सी एंड डी वेस्ट का निस्तारण नियम अनुसार करें। नंद ग्राम रेत मंडी स्थित प्लांट पर इसका निस्तारण कराएं ताकि शहर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग करने की अपील भी की गई है। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा संबंधित निर्माण के अधिकारियों को कार्यवाही में तेजी लाते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

गाजियाबाद करेगा तरक्की: यहां 1.19 हजार करोड़ का निवेश करेंगेे 3,331 इन्वेस्टर्स

अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद करेगा तरक्की: यहां 1.19 हजार करोड़ का निवेश करेंगेे 3,331 इन्वेस्टर्स

Capture 4
गाजियाबाद करेगा तरक्की
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Feb 2023 06:47 PM
bookmark
गाजियाबाद करेगा तरक्की:  गाजियाबाद। जिले का स्वरूप बदलने वाला है। बड़े पैमाने पर यहां पर लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके लिए गाजियाबाद में 1.19 हजार करोड़ का निवेश करेंगेे 3,331 इन्वेस्टर्स। इस निवेश से विभिन्न क्षेत्रों के छोटे-बड़े उद्योग, टाउनशिप, ग्रुप हाउसिंग, अस्पताल, इंजीनियरिंग व प्रबंधन शिक्षण संस्थान आदि खुलेंगे। इसको अमल में आने में करीब एक साल का समय लग जाएगा लेकिन, इस दिशा में काम शुरू हो गया है।

गाजियाबाद करेगा तरक्की

[caption id="attachment_65159" align="alignnone" width="169"]गाजियाबाद करेगा तरक्की गाजियाबाद करेगा तरक्की[/caption] लखनऊ में 10 से 12 फरवरी में प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व जनपद में स्थानीय स्तर पर निवेशकों को आमंत्रित करने का कार्य किया जा रहा है। यहां आयोजित इस इन्वेस्टर्स समीट की तैयारी लगातर जारी है। इसके लिए जनपद में अभी तक 3,331 इन्वेस्टर्स 1.19 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की सहमति दे चुके हैं। इसमें से 2,915 निवेशकों के 92 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के एमओयू भी हो चुके हैं। इसमें सर्वाधिक 1,977 इंटेंट एमएसएमई सेक्टर से प्राप्त हुए हैं, जिसमें अब तक 12,177 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। जिले के निवेशकों की संख्या पूरे प्रदेश के निवेशकों की लभगभ 23 प्रतिशत से अधिक बताई गई है। इसमें बड़ा निवेशक इन्फोटेक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट से पहले गाजियाबाद में एक लाख हजार करोड़ रुपये के एमओयू हस्ताक्षर करा लिए जाए। गाजियाबाद में पिछले माह स्थापित इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिष्ठित वृहद इकाइयों को नए निवेश के लिए आमंत्रित किया गया था। यहां लगभग 350 बड़े निवेशकों के अलावा एमएसएमई, पर्यटन विभाग, वैकल्पिक ऊर्जा विभाग, हथकरधा विभाग के साथ औद्योगिक इकाइयों के उत्पाद, बैंक, रियल स्टेट से जुड़े लोगों को भी बुलाया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि समिट में प्रदेश द्वारा घोषित सेक्टर बार नीतियों का प्रस्तुतीकरण किया गया था। जिसमें एमएसएमई पॉलिसी, इंजस्ट्रीयल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एवं एम्प्लोयमेंट पालिसी, वेयरहाउस पालिसी, टूरिजम्म पालिसी की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा यूपी सीडा की औद्योगिक क्षेत्रों में मौजूद भूमि के बारे में भी जानकारी दी जिसके बाद कई नए निवेशकों ने यहां निवेश की इच्छा जाहिर की। इतना ही नहीं समिट के बाद 20 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू भी हस्ताक्षर हुए।

BAGPAT NEWS: ऐतिहासिक रहा सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-2023