Saturday, 26 April 2025

Haryana : हरियाणा पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को विशेष लाभ

Haryana : हरियाणा सरकार ने देश की सेवा कर लौट रहे अग्निवीरों के लिए एक ऐतिहासिक घोषणा की है। मुख्यमंत्री…

Haryana : हरियाणा पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को विशेष लाभ

Haryana : हरियाणा सरकार ने देश की सेवा कर लौट रहे अग्निवीरों के लिए एक ऐतिहासिक घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया है कि राज्य पुलिस की भर्तियों में अब अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। साथ ही, वन विभाग, जेल विभाग और खनन क्षेत्र की नौकरियों में भी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

सेवा के बाद भी सुरक्षित भविष्य की गारंटी

पंचकुला में आयोजित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो सेना में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि “हरियाणा सरकार अग्निवीरों के लिए सिर्फ सम्मान ही नहीं, बल्कि उनके पुनर्वास का मजबूत आधार भी तैयार कर रही है।”

नौकरी आवेदन के लिए बनेगा विशेष पोर्टल

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि अग्निवीरों के लिए एक विशेष पोर्टल बनाया जाएगा, जहां वे अपने दस्तावेज़ अपलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार उनकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर उपयुक्त विभागों में नियुक्ति सुनिश्चित करेगी।

इन विभागों में मिलेगा आरक्षण

  • पुलिस विभाग: 20% आरक्षण

  • वन विभाग (Forest Guard): 10% आरक्षण

  • जेल विभाग (Jail Warder): 10% आरक्षण

  • खनन विभाग (Mining Guard): 10% आरक्षण

यह आरक्षण केवल संख्यात्मक नहीं, बल्कि एक ऐसी पहल है जो देश की सेवा कर चुके युवाओं को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करेगी।

पहला बैच जुलाई 2026 में होगा तैयार

सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा की कि अग्निवीर योजना का पहला बैच जुलाई 2026 में पूरा होगा, और उससे पहले ही ‘हरियाणा अग्निवीर नीति 2024’ के तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।  Haryana :

Waqf : टी. राजा सिंह ने ओवैसी पर साधा निशाना, SIT जांच की मांग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post