Thursday, 2 January 2025

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3451 नए मामले दर्ज, सावधानी बरतने की जरूरत

Coronavirus Update In India: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये आंकड़ों के मुताबिक…

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3451 नए मामले दर्ज, सावधानी बरतने की जरूरत

Coronavirus Update In India: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,451 केस दर्ज हुए हैं.

अब कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ा 20,635 पर पहुंच गया है. इसके साथ ही रविवार को कोरोना संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई है.

>> यह जरूर पढ़े:- UP Kanpur News: अतिक्रमण हटाने पर भड़के लोग, प्रशासन की टीम पर किया पथराव

आपको बता दू 7 मई को 3,805 नए संक्रमित (Coronavirus Update) मामले दर्ज हुए थे. ये 6 मई की तुलना में 7.3 % अधिक थे. वही कोरोना से 22 लोगों की मौत भी हुई थी. देश में वर्तमान में कोरोना से रिकवरी रेट 98.74 % है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.83 % है.

शनिवार को जिन 5 राज्यों में अधिकतम मामले दर्ज किए गए वो हैं- दिल्ली (1656), हरियाणा (582), केरल (400), उत्तर प्रदेश (320) और महाराष्ट्र (205).

कोरोना के कुल मामलों के 83 % मामले इन 5 राज्यों से सामने आए थे, जिनमें से 43 % मामलों अकेले दिल्ली में हैं.

>> यह जरूर पढ़े:- Survey of Gyanvapi Mosque: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, धर्म स्थल अधिनियम का उल्लंघन है ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे

Coronavirus Update: वैक्सीन के 193 करोड़ डोज लग चुके

वही वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश में कोरोना की वैक्सीन के 193.53 करोड़ डोज लग चुके हैं. राज्यों के पास अभी 18.47 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक बचा हुआ है.

12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को टीके के 3.04 करोड़ डोज पहली खुराक के रूप में लगा दी गई है.

>> यह जरूर पढ़े:- IAS Ritu Maheshwari: नोएडा प्राधिकरण की CEO के विरूद्ध हाईकोर्ट हुआ सख़्त, दिए कठोर आदेश, प्राधिकरण में मची खलबली

>> यह जरूर पढ़े:- Tajinder Pal Singh Bagga: तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, मोहाली अदालत ने दिए आदेश

Related Post