Site icon चेतना मंच

भूलकर भी ये लोग न पीया करें दूध, हो जाएगी यह दिक्कत; पढ़ें एक्सपर्ट्स की सलाह

These people should not drink milk even by mistake otherwise problems may increase read experts advice

These people should not drink milk even by mistake otherwise problems may increase read experts advice

Milk Diet Tips: दूध सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है यही कारण है कि जानकार बड़ों के साथ बच्चों को भी इसका सेवन करने की सलाह देते हैं। दूध एक ऐसा ड्रिंक्स है जिसमें मैग्नीशियम और कैल्शियम मौजूद होता है जिससे हमारी हड्डियां मजबूत होती है और शरीर को ताकत मिलती है।

यही नहीं रोजाना दूध पीने वालों की मांसपेशियां मजबूज होती है और दांतों को भी ताकत मिलती है। यही कारण है कि हर किसी को हर समय दूध पीने की सलाह दी जाती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मामलों में या फिर कुछ लोगों के लिए यह दूध पीना सही नहीं होता है और इससे उनकी हालत भी बिगड़ सकती है। आमतौर पर हर कोई दूध पी सकता है लेकिन कुछ मामलों में जानकार कुछ लोगों को दूध पीने से मना करते हैं। तो आइए जान लेते हैं कि किन लोगों को और किस केस में दूध को पीना सही नहीं होता है।

इन मामलों में न पीएं दूध

जानकारों की अगर माने तो जिन लोगों के शरीर में सूजन की शिकायत है, उन्हें दूध के सेवन से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि दूध में सैचुरेड फैट पाया जाता है और यह फैट शरीर में लिपि पॉलीसेकेराइड नामक इन्फ्लेमेटरी गुण पचते हैं।

यही कारण है कि लोगों को दूध पीने से मना किया जाता है क्योंकि इससे शरीर में सूजन बढ़ने का खतरा और भी बढ़ जाता है।

यही नहीं जिन लोगों के लिवर में कोई समस्या है, उन्हें भी दूध नहीं पीना चाहिए। लिवर में समस्या के कारण पेट में दूध सही से पच नहीं पाता है जिससे लिवर में सूजन बढ़ने का खतरा बन जाता है।

जानकार उन लोगों को भी दूध पीने से मना करते हैं जिन्हें किसी किस्म की एलर्जी है। उनके अनुसार, दूध में मौजूद लैक्टोज इंटॉलरेंस से लोगों की एलर्जी बढ़ सकती है। इसके अलावा दूध में लैक्टोज भी पाया जाता है जिससे पचने में समस्या होती है।

इन महिलाओं को भी दूध से करना चाहिए परहेज

जिन लोगों को पीसीओएस और हार्मोनल इनबैलेंस की शिकायत है, उन्हें भी दूध के सेवन से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि दूध इन लोगों के शरीर में एंड्रोजन और इंसुलिन का लेवल बढ़ जाता है जिससे समस्या हो सकती है। यही कारण है कि जो महिलाएं पीसीओएस पीड़ित होती हैं उन्हें दूध या फिर दूध से बने प्रोडक्ट्स के सेवन से बचने की सलाह दी जाती है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के आधार पर यहां पेश किया गया है। Chetna Manch इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Exit mobile version