Wednesday, 24 April 2024

Indian Railway : ट्रेनों की समय से आवाजाही तय करे उत्तर मध्य रेलवे : बोर्ड

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि नई…

Indian Railway : ट्रेनों की समय से आवाजाही तय करे उत्तर मध्य रेलवे : बोर्ड

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि नई दिल्ली से चलने या गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन कड़ाई से हो।

Indian Railway

International Relation : भारत और यूनान स्वाभाविक साझेदार, सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को उत्सुक : इयोनो

एनसीआर का ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन करने का हमेशा से ही उल्लेखनीय रिकॉर्ड रहा है। हालांकि बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से कई ट्रेनों के निर्धारित समय पर नहीं चल पाने के कारण उनकी आवाजाही में समय सीमा का यथोचित पालन नहीं हो पाया।

Indian Railway

Maharashtra : सरकार के आश्वासन के बाद किसानों ने मार्च रोका, मांगें पूरी न होने पर मुंबई कूच करेंगे

रेलवे बोर्ड ने एनसीआर के प्रधान मुख्य संचालन प्रबंधक को भेजे पत्र में कहा कि पिछले कुछ समय से नई दिल्ली से चलने या गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में समयसीमा का पालन उस तरह नहीं हो पाया, जैसा कि होना चाहिए। ऐसे में बोर्ड चाहता है कि एनसीआर को कुछ सुधारात्मक उपाय करने चाहिए, ताकि ट्रेनों की आवाजाही में समयसीमा का कड़ाई से पालन हो तथा यात्रियों को असुविधा न हो।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post