Wednesday, 2 April 2025

Social media : Facebook और Instagram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे

Social media : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Facebook और Instagram अब फ्री में इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे? मेटा की नई…

Social media : Facebook और Instagram यूज करने के लिए देने होंगे पैसे

Social media : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Facebook और Instagram अब फ्री में इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे? मेटा की नई पॉलिसी ने लाखों यूजर्स के मन में इस सवाल को जन्म दे दिया है। खबरों के अनुसार, Meta ने यूरोपीय यूनियन (EU) के यूजर्स के लिए एक नया पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च करने का फैसला किया है, जिससे यूजर्स को इन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करने के लिए हर महीने पैसे देने पड़ सकते हैं।

कितनी होगी मंथली फीस?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो यूजर्स Facebook और Instagram को बिना विज्ञापन (Ads) के इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए मंथली चार्ज देना होगा। यह शुल्क करीब 14 डॉलर (लगभग 1,190 रुपये) प्रति माह होगा। वहीं, अगर कोई यूजर इन दोनों प्लेटफॉर्म्स का कॉम्बो सब्सक्रिप्शन लेना चाहता है, तो उसे 17 डॉलर (लगभग 1,445 रुपये) प्रति माह खर्च करने होंगे।

हालांकि, यह पॉलिसी केवल उन यूजर्स के लिए है जो विज्ञापन-मुक्त अनुभव चाहते हैं। जो यूजर्स विज्ञापन देखने के लिए तैयार हैं, वे पहले की तरह इन प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे।

Meta के इस फैसले की वजह क्या है?

Meta का यह फैसला यूरोपीय यूनियन द्वारा डिजिटल प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को लेकर बनाए गए सख्त नियमों के कारण लिया गया है। यूरोपीय यूनियन ने टेक कंपनियों को यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों के आधार पर टार्गेटेड विज्ञापन दिखाने से रोक दिया है। ऐसे में, विज्ञापन से होने वाली कमाई में संभावित गिरावट को देखते हुए Meta ने सब्सक्रिप्शन मॉडल की ओर कदम बढ़ाया है।

क्या बदल जाएगा यूजर्स के लिए?

  1. फ्री वर्जन जारी रहेगा: अगर आप विज्ञापन देखने के लिए तैयार हैं, तो आपके लिए कुछ भी नहीं बदलेगा। आप पहले की तरह Facebook और Instagram का मुफ्त उपयोग कर सकते हैं।
  2. पेड वर्जन मिलेगा: जो यूजर्स विज्ञापनों से बचना चाहते हैं, वे मंथली सब्सक्रिप्शन लेकर बिना किसी रुकावट के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. डेस्कटॉप पर अलग फीस: रिपोर्ट्स के अनुसार, पेड वर्जन का शुल्क मोबाइल और डेस्कटॉप पर अलग-अलग हो सकता है।

क्या है SNA मॉडल?

Meta अपने नए मॉडल को “Subscription No Ads” (SNA) नाम से पेश कर सकता है। इसका मतलब है कि यूजर्स को विज्ञापन-मुक्त अनुभव के लिए शुल्क देना होगा। यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया कंपनियों ने पेड सब्सक्रिप्शन की बात की हो। 2023 में भी इसी तरह का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन अब यह पूरी तरह यूरोपीय यूनियन के नियमों पर निर्भर करेगा कि Meta इस मॉडल को लागू कर पाएगा या नहीं। Social media :

 

National News : ‘नीति एनसीएईआर राज्य आर्थिक मंच’ का आगाज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post