Wednesday, 4 December 2024

बांग्लादेश ने अडानी से आधी बिजली खरीदने का लिया फैसला, जानिए यूनुस सरकार का कारण

Gautam Adani Power : बांग्लादेश से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश सरकार ने…

बांग्लादेश ने अडानी से आधी बिजली खरीदने का लिया फैसला, जानिए यूनुस सरकार का कारण

Gautam Adani Power : बांग्लादेश से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश सरकार ने भारतीय अरबपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर से खरीदी जाने वाली बिजली की मात्रा को आधा कर दिया है। यह निर्णय अमेरिका में अडानी पर लगे कथित रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच लिया गया है, जब बांग्लादेश सरकार ने अडानी ग्रुप के साथ किए गए समझौते की समीक्षा करने की बात कही थी। हालांकि, सरकार ने इस कटौती का कारण सर्दियों के मौसम में बिजली की कम डिमांड को बताया है। गौतम अडानी और उनकी कंपनी ने अमेरिका में लगे सभी आरोपों को पूरी तरह से निराधार और झूठा बताया है।

बिजली सप्लाई आधी करने का लिया फैसला

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश ने गौतम अडानी की पावर कंपनी, अडानी पावर, से खरीदी जाने वाली बिजली की मात्रा आधी कर दी है। यह फैसला सर्दियों में इलेक्ट्रिसिटी डिमांड में कमी और भारी बकाया पेमेंट में हो रही देरी के कारण लिया गया है। बांग्लादेश और अडानी पावर के बीच 2017 में 25 साल का बिजली सप्लाई समझौता हुआ था।

अडानी पावर द्वारा उठाया गया कदम

बांग्लादेश इस समय विदेशी मुद्रा संकट का सामना कर रहा है, जिसके चलते वह अडानी पावर के बकाया का भुगतान समय पर नहीं कर पा रहा है। बकाया चुकाने में लगातार देरी के कारण, अडानी पावर ने 31 अक्टूबर को बिजली की सप्लाई आधी कर दी थी।

बकाया चुकाने का वादा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार ने अडानी पावर से कहा है कि वह अभी आधी बिजली ही सप्लाई करे, लेकिन बकाया भुगतान जारी रहेगा। बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) के अध्यक्ष, मोहम्मद रेजाउल करीम, ने बताया कि अडानी पावर की बिजली सप्लाई कटौती से वे आश्चर्यचकित और नाराज थे, लेकिन अब सर्दियों में डिमांड कम होने के कारण उन्होंने कहा कि दोनों यूनिट्स को चलाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

बिजली सप्लाई का स्रोत

अडानी पावर, भारत के झारखंड राज्य में स्थित एक पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करता है। इस प्लांट में दो यूनिट्स हैं, प्रत्येक की क्षमता लगभग 800 मेगावाट है। 25 साल के इस समझौते के तहत, अडानी पावर बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करेगा।

बांग्लादेश पर अडानी पावर का बकाया

बांग्लादेश पर अडानी पावर का बकाया 650 मिलियन डॉलर (लगभग 5,508 करोड़ रुपये) है। बीते नवंबर में बांग्लादेश ने कंपनी को 85 मिलियन डॉलर का भुगतान किया, जबकि अक्टूबर में 97 मिलियन डॉलर का भुगतान हुआ था। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बकाया अब बढ़कर 900 मिलियन डॉलर हो गया है।

अन्य प्रमुख पावर प्लांट्स

पायरा पावर प्लांट (पटुआखाली जिले)1,244 मेगावाट बिजली की रोजाना उत्पादन क्षमता। रामपाल पावर प्लांट (खुलना डिविजन) 1,234 मेगावाट बिजली की सप्लाई। बांसखाली पावर प्लांट (चिटगांव) 1,224 मेगावाट बिजली की रोजाना उत्पादन क्षमता। अडानी पावर के अलावा, बांग्लादेश में तीन और बड़े पावर प्लांट्स हैं जो बिजली सप्लाई करते हैं।

बदायूं में शम्सी जामा मस्जिद विवाद मामले में आज कोर्ट में सुनवाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post