Rearing of Donkeys in Pakistan : पाकिस्तान और चीन के बीच आर्थिक साझेदारी एक नए और अनोखे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां हाई-टेक परियोजनाओं और भारी निवेश के बजाय, अब गधों के पालन (Rearing of Donkeys in Pakistan) को लेकर एक योजना बनाई जा रही है। चीन के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान में गधों के पालन के लिए फार्म स्थापित करने की इच्छा जताई है, और पाकिस्तान ने भी इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। यह पहल दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को एक नई दिशा दे सकती है।
गधों के पालन (Rearing of Donkeys in Pakistan) के लिए पाकिस्तान की अनुकूल आबोहवा
शनिवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में पाकिस्तान और चीन के अधिकारियों ने गधों के पालन (Rearing of Donkeys in Pakistan) पर गंभीर चर्चा की। बैठक में चीन की डंकी इंडस्ट्री के वाइस प्रेसिडेंट झाओ फेई और पाकिस्तान के फूड सिक्योरिटी मिनिस्टर राणा तनवीर हुसैन ने भाग लिया। इस दौरान चीन ने गधों के पालन के लिए एक संगठित इंडस्ट्री बनाने की योजना रखी। पाकिस्तान के मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने बताया कि पाकिस्तान की जलवायु गधों की नस्ल बढ़ाने के लिए बेहद उपयुक्त है। उन्होंने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि इस दिशा में अगला कदम एक औपचारिक समझौते के माध्यम से उठाया जाएगा।
ग्वादर में बनेगा डंकी हब, निर्यात की योजना (Rearing of Donkeys in Pakistan)
इस परियोजना का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि पाकिस्तान के ग्वादर को गधों के पालन (Rearing of Donkeys in Pakistan) के लिए चुना गया है। ग्वादर में गधों के फार्म, स्लॉटरहाउस और एक्सपोर्ट फैसिलिटी बनाई जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य गधों के मांस और खाल को प्रोसेस करके चीन को निर्यात करना है। ग्वादर पोर्ट के जरिए यह व्यापार आसानी से और तेज़ी से चीन तक पहुंचाया जा सकेगा। यह परियोजना दोनों देशों के लिए आर्थिक लाभ और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न कर सकती है।
पिछले प्रयासों का फल अब मिलेगा
गौर करने वाली बात यह है कि यह योजना अचानक नहीं आई। पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान और चीन के बीच गधों के मांस के निर्यात के लिए क्वारंटीन प्रोटोकॉल पर सहमति बनी थी। जुलाई 2023 में पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने भी गधों की खाल के निर्यात के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली थी और अब मांस को भी निर्यात सूची में शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। इस प्रकार, दोनों देशों के बीच यह साझेदारी गधों के पालन और निर्यात के माध्यम से एक नई दिशा में बढ़ रही है।
यह अनोखा कदम पाकिस्तान और चीन के व्यापारिक रिश्तों को एक नया आयाम दे सकता है, जिससे दोनों देशों के लिए आर्थिक लाभ और विकास की नई संभावनाएं खुल सकती हैं। Donkey meat in Pakistan :
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।