Thursday, 3 April 2025

Trump : जानें क्यों बार-बार भड़क रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप?

Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में अपने आक्रामक बयानों के कारण सुर्खियों में हैं।…

Trump : जानें क्यों बार-बार भड़क रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप?

Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में अपने आक्रामक बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। पहले उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को चेतावनी दी, फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आड़े हाथों लिया और अब ईरान के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है। लेकिन आखिर क्यों ट्रंप बार-बार आक्रामक रुख अपनाते दिख रहे हैं? आइए समझते हैं।

ईरान पर ट्रंप की धमकी

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ईरान को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि वह परमाणु समझौते को स्वीकार नहीं करता है, तो अमेरिका उस पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा, “यदि वे किसी समझौते पर नहीं आते, तो हम उन पर अब तक का सबसे भीषण हमला करेंगे।” ट्रंप के इस बयान के बाद ईरान ने अपनी मिसाइलों को अलर्ट मोड में डाल दिया है और अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने की तैयारियों की खबरें सामने आ रही हैं।

ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ता तनाव

ट्रंप प्रशासन ने दोबारा सत्ता में आते ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने का दबाव बढ़ा दिया है। अमेरिका स्पष्ट कर चुका है कि वह ईरान को परमाणु हथियार विकसित नहीं करने देगा। इसी वजह से ट्रंप और ईरान के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।

जेलेंस्की पर ट्रंप की सख्ती

ट्रंप न केवल ईरान बल्कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर भी लगातार दबाव बना रहे हैं। उन्होंने जेलेंस्की को साफ शब्दों में कहा कि यूक्रेन कभी भी NATO का सदस्य नहीं बनेगा और यदि जेलेंस्की यह सोच रहे हैं कि वे किसी नए समझौते के तहत अमेरिका का समर्थन हासिल कर लेंगे, तो यह उनकी भूल होगी। यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने जेलेंस्की पर निशाना साधा है। इससे पहले भी व्हाइट हाउस में उनकी मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच तनावपूर्ण बातचीत देखने को मिली थी।

पुतिन को भी दी धमकी

ट्रंप ने पुतिन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि रूस युद्धविराम समझौते में बाधा डाल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रूस इस मामले में लचीला रवैया नहीं अपनाता, तो अमेरिका रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत का सेकेंडरी टैरिफ लगा सकता है। ट्रंप के इस बयान के पीछे पुतिन की वह टिप्पणी थी, जिसमें उन्होंने जेलेंस्की के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।

एलन मस्क ने ट्रंप से बनाई दूरी

ट्रंप और एलन मस्क के बीच भी हाल ही में तनाव बढ़ गया है। मस्क ने ट्रंप की सरकार में उन्हें सौंपे गए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस कदम से अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई है। लोग इसे ट्रंप के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं।

तीसरे विश्व युद्ध की आशंका?

ट्रंप ने हाल ही में तीसरे विश्व युद्ध को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे युद्धों को देखकर ऐसा लगता है कि दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के करीब पहुंच रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका शांति बहाल करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है, ताकि अनावश्यक युद्धों को रोका जा सके।  Trump :

 

IPL 2025: सूर्यकुमार यादव के सामने इतिहास रचने का मौका

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post