Site icon चेतना मंच

गोली लगने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाया गर्मजोशी, रैली के दौरान हुआ जानलेवा हमला, वीडियो…

Donald Trump

Donald Trump

Donald Trump :  इन दिनों अमेरिका में चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है। अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव चल रहे हैं जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की और से चुनावी मैदान की दौड़ में शामिल हैं। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप लगातार रैलियों को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी दौरान राज्य पेन्सिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे आस-पास, चीख-पुकार मच गई।

दरअसल पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे ट्रंप पर सरेआम गोलियां चलाई गई। यूं सरेआम शूटर को गोली चलाते देख आस-पास के लोगों में हाहाकार मच गई। गोली लगने से उनके कानों से खून निकलने लगा लेकिन इसके बावजूद ट्रंप गर्मजोशी से नारे लगाते दिखे। अब इस पूरी घटना को वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। देखें वीडियो…

रैली के दौरान हुई फायरिंग

बता दें पेनसिल्वेनिया के बटलर में 13 जुलाई को डोनाल्ड ट्रंप अपना चुनावी रैली कर रहे थे। इसी दौरान ट्रंप को एक शूटर ने गोली मार दी जो ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई। हमले के दौरान ट्रंप नीचे झुकते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि हमले के तुरंत बाद उनकी सुरक्षा के लिए पूरा काफिला पहुंच जाता है और उन्हें पूरी तरह से घेर लेता है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि हमले में किस तरह से ट्रंप बाल-बाल बचे हैं।  अगर जरा सी भी चूक हो जाती तो ट्रंप की जान जा सकती थी।

हमले के बाद जोश में दिखें ट्रंप

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमले से पूरी रैली में चीख-पुकार मच गई जिसके बाद तुरंत उनकी सुरक्षा के लिए पूरा काफिला पहुंच जाता है और उन्हें घेर लिया जाता है। गोली लगने के बाबजूद ट्रंप मंच पर फिर से खड़े होते है और अपनी जीत की मुट्टी बांधते हुए भीड़ की ओर जोश के साथ नारेबाजी करना शुरू कर देते हैं फिर सीक्रेट सर्विस के जवान उन्हें गाड़ी में बैठा देते हैं।

हमलावर हुआ ढ़ेर

हमले के बाद सीक्रेट सर्विस ने बताया कि Donald Trump पर हमला करने वाले शख्स को ढेर कर दिया गया है। वहीं एक बयान में कहा गया कि, “13 जुलाई की शाम लगभग 6:15 बजे बटलर, पेनसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की चुनावी रैली के दौरान, एक संदिग्ध शूटर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई राउंड गोलियां चलाई। सीक्रेट सर्विस ने हमलावर को ढेर कर दिया है। ट्रंप सुरक्षित हैं। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।”

श्रीलंका का बड़ा दावा, चीन को झटका भारत के मजे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version