Site icon चेतना मंच

Pakistan Weak Economy : पाकिस्तान के बजटीय अनुमानों में IMF ने 2000 अरब रूपये का उल्लंघन पाया।

Pakistan Economy

खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan Weak Economy) को IMF से आर्थिक मदद प्राप्त होने पर संदेह नजर आ रहा है क्योंकि अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान के बजटीय अनुमान में 2000 अरब रुपये का उल्लंघन पाया है। वित्तीय संस्थान ने यह भी बताया कि आगामी वर्षों में पाकिस्तान का वित्तीय घाटा और भी अधिक बढ़ सकता है।

मंगलवार से पाकिस्तान एवं IMF के अधिकारिओं के मध्य विस्तृत कोष सुविधा के तहत नवीँ समीक्षा के लिए बैठक होगी जिसमें वित्तीय आंकड़ों के मिलान पर चर्चा की जायेगी एवं इस समीक्षा तथा चर्चा के बाद ही पाकिस्तान को वित्तीय सहायता की अगली किश्त प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि यह प्रक्रिया पिछले सितम्बर माह से ही लंबित पड़ी हुई है।

Pakistan Weak Economy पर क्या कहना है सरकार का?

बजट घोषणा से पूर्व सरकार ने यह स्पष्ट किया कि वर्ष 2022-23 के लिए बजटीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.9% रह सकता है एवं प्राथमिक घाटा 0.2% रहने का अनुमान है। पाकिस्तान के स्थानीय समाचार पत्र “द न्यूज़” में यह जानकारी दी गयी कि IMF ने पाकिस्तानी अधिकारीयों से मिनी-बजट के जरिए 600 अरब रुपए के अतिरिक्त कराधान उपलब्ध कराने को कहा है। किन्तु पाकिस्तानी अधिकारी IMF की इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि देश में वित्तीय घाटा इस हद तक बढ़ने का कोई अनुमान नहीं है।

 

IMF ने Pakistan Weak Economy को चेतावनी दी

मुद्रा कोष ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ( Pakistan Weak Economy ) पर संदेहजनक स्थिति बताते यह चेतावनी दी है कि देश का प्राथमिक और बजट घाटा एक बड़े स्तर पर बढ़ सकता है। मुद्रा कोष ने इस बयान के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के वित्तीय बजट अनुमान में लगभग 2000 अरब रुपये का उल्लंघन देखने को मिला है।

पाकिस्तान को पिछली छमाही में मात्र 5.6 अरब डॉलर का ही विदेशी कर्ज प्राप्त हुआ था जो कि साल भर के बजट का मात्र एक चौथाई हिस्सा था।

Adani Scam : सरकार अडानी समूह पर लगे आरोपों पर अपना पक्ष स्पष्ट करें – मायावती

Exit mobile version