Site icon चेतना मंच

Queen Elizabeth- 96 की उम्र में ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ का निधन, लागू हुआ लंदन ब्रिज इज डाउनकोड

Queen Elizabeth

Queen Elizabeth- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की अवस्था में हुआ निधन। काफी दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी जिसके बाद उन्हें बकिंघम पैलेस में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया था। वहां कल रात उनका निधन हो गया। एलिजाबेथ ने ब्रिटेन में 70 सालों तक शासन किया। उन्होंने ब्रिटेन के 15 प्रधानमंत्रियों का कार्यकाल देखा। अब इनके निधन के बाद से यह चर्चा हो रही है कि कौन होगा ब्रिटेन का नया राजा या रानी?

एलिजाबेथ के निधन के बाद लागू हुआ लंदन ब्रिज इज डाउन कोड-

महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के निधन के बाद सत्ता का हस्तांतरण करने के लिए ब्रिटेन सरकार ने एक प्लान तैयार किया है, जिसको लंदन ब्रिज इस डाउन कोड दिया गया है। यह कोड कई सालों पहले बना लिया गया था, जिसे अब तक सीक्रेट रखा गया था। दरअसल इस सीक्रेट कोड के तहत जब भी महारानी एलिजाबेथ का निधन होगा तो एक अधिकारी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को फोन कॉल के जरिए इसकी जानकारी देगा। फोन पर प्रधानमंत्री को इसकी जानकारी देते हुए अधिकारी को ‘लंदन ब्रिज इस डाउन’ (London Bridge is down) बोलना होगा। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए महारानी के निधन की खबर का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद महारानी की अंतिम यात्रा की तैयारियों में पूरा शाही परिवार जुटेगा और महारानी की आंखों को बंद करके प्रिंस चार्ल्स को ब्रिटेन को नया राजा घोषित किया जाएगा।

Advertising
Ads by Digiday

महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद इसी कोड को फॉलो करते हुए इनके निधन का ऐलान किया जाएगा।

महारानी के निधन के बाद ब्रिटेन में शोक का माहौल –

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के निधन के बाद पूरे ब्रिटेन में शोक का माहौल है वहां के नियम के मुताबिक बकिंघम पैलेस में शोक के कपड़े पहने हुए सेवक ने दरवाजे पर नोटिस लगा दिया है। इसके साथ ही राज महल की वेबसाइट के बैकग्राउंड पर भी बकिंघम पैलेस के गेट पर लगाया गया संदेश दिखाई दे रहा है। आज ब्रिटेन के सभी न्यूज़ रीडर्स ब्लैक सूट और ब्लैक टाई पहनेंगे। सभी सरकारी कार्यक्रम रोक दिए जाएंगे। ब्रिटेन की सभी वेबसाइट पर निकाले बैनर लगाए जाएंगे।

10 दिन बाद किया जाएगा अंतिम संस्कार –

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार निधन के 10 दिन बाद किया जाएगा। सभी कार्यक्रम लंदन ब्रिज कोडनेम के अनुसार किए जा रहे हैं।

Kartavya Path: राजपथ हुआ अब कर्तव्य पथ: गुलामी का प्रतीक थी राजपथ की भावना- मोदी

Exit mobile version