Site icon चेतना मंच

Sandeep Lamichhane punished, रेप के दोषी ठहराए जाने के बाद मिली सजा

Sandeep Lamichhane punished

Sandeep Lamichhane punished

Sandeep Lamichhane punished: नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को रेप के मामले में नेपाल की कोर्ट ने दोषी पाए जाने के बाद सजा सुनाई है। काठमांडू की ज़िला अदालत ने स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने के दोषी साबित होने के बाद लामिछाने को जुर्माने के साथ आठ साल कैद की सजा सुनाई है। ये इस स्टार क्रिकेटर के साथ-साथ नेपाल क्रिकेट के लिए भी बड़ा झटका है। इस फैसले से उनका क्रिकेट भविष्य खतरे में पड़ गया है।

Sandeep Lamichhane punished: अदालत ने दोषी मान सुनाई सजा

संदीप लामिछाने को पिछली सुनवाई में दोषी ठहराए जाने के बाद बुधवार को शिशिर राज ढकाल की पीठ ने मुआवजे और जुर्माने के साथ 8 साल की कैद का फैसला सुनाया। अदालत के एक अधिकारी रामू शर्मा ने इस खबर की पुष्टि की है। इससे पहले काठमांडू डिस्ट्रीक कोर्ट ने संदीप लामिछाने को दोषी ठहराए जाने का अपना फैसला सुनाया था।

अदालत ने अपने फैसले में कहा कि “संदीप ने लड़की आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।” नेपाल के पूर्व कप्तान और स्टार स्पिनर 23 वर्षीय संदीप लामिछाने को शुक्रवार को अदालत ने नाबालिग से बलात्कार का दोषी ठहराया था। संदीप लामिछाने को पिछले साल अगस्त में 17 साल की एक लड़की द्वारा काठमांडू के एक होटल के कमरे में बलात्कार का आरोप लगाने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

कौन हैं रेप के दोषी करार दिए गए लामिछाने, Sandeep Lamichhane punished

संदीप लामिछाने नेपाल के एक स्पिनर हैं, जो अपनी शानदार गुगली के लिए जाने जाते हैं। अपनी इसी गुगली के दम पर संदीप लामिछाने ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को नचाया है। संदीप लामिछाने आईपीएल सहित बिग बैश लीग, कैरेबियाई प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग जैसी कई लीगों का हिस्सा रह चुके हैं। संदीप लामिछाने ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी तहलका मचाया था। उनके नाम वनडे में दूसरे सबसे तेज़ और टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे तेज़ 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

संदीप ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 51 वनडे और 52 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने 18.07 की औसत से 112 विकेट लिए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 6 विकेट रहा है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 12.58 की औसत से 98 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग विश्लेषण 9 रन देकर 5 विकेट रहा है।

Sandeep Lamichhane punished

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version